भोपाल में सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही मास्क लगाकर फोटो भी खिंचवाए। हालांकि इसके बाद उन्होंने ना केवल मास्क निकाल दिया बल्कि ये भी बताया कि आज ही संकल्प लिया था कि अब नहीं पहनूंगा...। इसके बाद वे बिना मास्क ही लोगों से घिरे रहे। ध्यान रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अपील करते रहे हैं। गृह मंत्री की पुलिस भी मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में उनके रवैये से सरकार के रुख पर सवाल खड़े हैं। गृह मंत्री मध्यप्रदेश सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता भी हैं।

भोपाल की सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी ने सोमवार से तांगे में मास्क क्रांति अभियान की शुरुआत की। इसमें फिल्म 'क्रांति' के पोस्टर के कैरेक्टर को मास्क पहने हुए दिखाया गया है। इसके गाने को भी जागरूकता के बोल दिए गए हैं। यानी म्यूजिक फिल्म का है, लेकिन गाने के बोल जागरूकता बढ़ाने वाले हैं। अभियान की शुरुआत के लिए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को बुलाया गया था। सोसायटी की ओर से उन्हें मुहिम के बारे में बताया ही जा रहा था, तभी वह बोल बैठे कि आज ही संकल्प लिया था कि अब नहीं पहनूंगा...।

मास्क अभियान को झंडी दिखाई, वहीं बिना मास्क घूमे

मास्क क्रांति तांगे को रवाना करने के बाद गृहमंत्री ने मास्क उतारकर गले में टांग लिया। लोगों से घिरे रहे और बात करते रहे। गृहमंत्री को ऐसा करते देख, दूसरे लोगों ने भी मास्क नहीं पहना। तांगे में मास्क पहनने और जिंदगी बचाने के गाने बजते रहे। मंत्रीजी बिना मास्क ही लोगों के साथ चलते रहे।

 

सागर में हुए एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना बांदरी थाना इलाके की है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी भगा ले गया। एक्सीडेंट कितना खतरनाक रहा होगा उसका अंदाजा कार की बुरी हालत को देखकर लगाया जा सकता है। हादसे में बांदरी निवासी आमिर उर्फ डब्बू खान, सुरेंद्र लोधी और वकील खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों की उम्र 21 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।

आम बजट (Budget 2022) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) को मजबूत करने के लिए नई योजनाएं शुरू होंगी। 5 साल में 6000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उदयम, ई-श्रम, NCS और असीम पोर्टल आपस में जुड़ेंगे। इससे इनकी संभावनाएं और ज्यादा बढ़ेंगी। अब ये लाइव ऑर्गेनिक डेटाबेस के साथ काम करने वाले प्लेटफॉर्म होंगे। इनसे क्रेडिट सुविधाएं मिलेंगी और आंत्रप्रेन्योरशिप के लिए संभावनाएं बनेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। लगातार दूसरी बार पेश हो रहे पेपरलेस आम बजट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम यानी एमएसएमई के लिए कई अहम ऐलान किए गए हैं। इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत 130 लाख से अधिक एमएसएमई को लोन दिए गए हैं। ईसीएलजीएस के दायरे को 50 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 5 लाख करोड़ रुपए तक कर दिया गया है। इससे 2 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त लोन मिल सकेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि उद्यम, ई-श्रम , एनसीएस और असीम पोर्टल्स को लिंक किया जाएगा। इससे एमएसएमई का दायरा बढ़ जाएगा। घरेलू उद्योगों की मजबूती पर भी सरकार का पूरा जोर है। वित्त मंत्री ने कहा कि छोटे और लघु उद्योगों को 2 लाख करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी।

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी कर दिया है और इनकी सूची भी फाइनल हो गई है। चुनाव के मैदान में कई मंत्री और नामचीन चेहरे भी हैं। दस मार्च को परिणाम भी आ जाएगा। आइये जानते हैं कि इस चरण में प्रमुख दलों के कौन-कौन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

यूपी विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों की तस्वीर अब साफ हो गई है। अब कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद व बरेली मंडल के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर में चुनाव होंगे। इस चरण में करीब दो करोड़ से अधिक मतदाता 14 फरवरी को अपने प्रत्याशियों को चुनेंगे।

 

चीन ने अपने पांच सैन्य विमानों को ताइवान की ओर भेजा और ये वहां के एयर डिफेंस आइडेंटीफिकेशन जोनमें सोमवार को दाखिल हो गए। इस महीने का यह 24वां चीनी घुसपैठ है। बता दें कि चीनी सीमा में घुसने वाले तीन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स शेनयांग जे-16 फाइटर जेट और एक शेनयांग जे-16 डी इलेक्ट्रोनिक वारफेयर प्लेन और एक शांक्सी केजे-500 एयरक्राफ्ट है।इसके जवाब में ताइवान ने भी एयरक्राफ्ट भेजे, रेडियो वार्निंग जारी की और घुसपैठिए विमानों की मानिटरिंग के लिए हवाई सुरक्षा की तैनाती कर दी। इस माह चीन ने करीब हर दिन ताइवान के आइडेंटिफिकेशन जोन में अपने प्लेन को भेजा है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीन द्वारा भेजे गए विमानों में 24 ‘जे-16 लड़ाकू विमान’ और 10 ‘जे-10 विमान’, अन्य सहायक विमान और ‘इलेक्ट्रानिक’ लड़ाकू विमान थे।
ताइवान की वायु सेना ने इस गतिविधि का पता चलने पर अपने विमान भी फौरन रवाना किए और वायु रक्षा रडार प्रणाली से‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के विमानों पर नजर रखी। ताइवान की सरकार पिछले डेढ़ साल से नियमित रूप से इस संबंध में आंकड़े जारी कर रही है। उनके अनुसार, तब से चीनी पायलट लगभग रोज ताइवान की ओर उड़ान भर रहे हैं। इससे पहले चीन के सर्वाधिक 56 विमानों ने पिछले साल अक्टूबर में ताइवान की ओर उड़ान भरी थी।

 

ब्राजील के साओ पाओलो शहर में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन ने काफी तबाही मचाई है। कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 7 बच्चे भी शामिल हैं। इसकी जानकारी रविवार को नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ा काम देखने वाले अधिकारियों ने दी है। साओ पाओलो के अधिकारियों का कहना है कि 9 लोग घायल हो गए हैं, जबकि चार लापता हैं। इसके अलावा करीब 500 परिवारों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है। साओ पौलो के गवर्नर जोआओ डोरिया ने रविवार को बाढ़ वाले क्षेत्रों का जायजा लिया और कहा कि उन्होंने प्रभावित शहरों के लिए 15 मिलियन रीस (2.79 मिलियन डॉलर) की आपातकालीन सहायता को मंजूरी दी है। संघीय सरकार के क्षेत्रीय विकास मंत्रालय के एक बयान में कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रही है।

 

अफगानिस्तान सीमा पर तालिबान द्वारा पाकिस्तानी सेना को बाड़बंदी व सैन्य चौकी निर्माण से रोकने के साथ ही दोनों देशों के बीच वर्षों पुरानी डूरंड रेखा का विवाद फिर उभरकर सामने आया था। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि तालिबान शासन के दौरान यह मुद्दा सुलझा लिया जाएगा लेकिन बाड़बंदी व सैन्य चौकी निर्माण को तालिबान ने रोक दिया था। इसी बीच तालिबान ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को इस समस्या के समाधान के लिए एक संयुक्त मंत्रिस्तरीय समिति का गठन किया है।

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार प्रधानमंत्री के दूसरे उप-प्रधानमंत्री अब्दुल सलाम हनफी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रालयों की संयुक्त समिति के गठन का निर्णय लिया गया। बताया गया है कि संयुक्त समिति का उद्देश्य डूरंड रेखा की समस्याओं को हल करना और भविष्य में संभावित रूप से होने वाली सुरक्षा समस्याओं का समाधान करना है। इनसे जुड़े सभी मुद्दों को आपसी समझ के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।

यह कदम पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ की काबुल यात्रा के बाद आया है। एनएसए यूसुफ के नेतृत्व में पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय यात्रा में इस्लामिक अमीरात के कई अधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद रविवार शाम को इस्लामाबाद लौट आया है। उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यात्रा का उद्देश्य आर्थिक जुड़ाव को गहरा करने के पाकिस्तान के प्रस्तावों पर चर्चा करना था। इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग, सीमा शुल्क, रेलवे और विमानन सहित कई क्षेत्रों में अफगानिस्तान क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण सहायता की पेशकश की। दोनों पक्षों ने तीन प्रमुख संपर्क परियोजनाओं, कासा-1000, तापी और ट्रांस-अफगान रेल परियोजना को शीघ्र पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

हाल ही में सीमा विवाद का यह मामला तब सामने आया जब अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत में पाकिस्तानी सेना द्वारा कराई जा रही बाड़बंदी व सैन्य चौकी निर्माण को तालिबान ने रोक दिया था। सीमावर्ती जिले में रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पाकिस्तानी सेना अफगानिस्तान सीमा में 15 किलोमीटर भीतर घुस आई थी और निर्माण करवा रही थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत स्थित चाहर बुर्जक जिले में सैन्य चौकी के निर्माण का प्रयास कर रही थी।

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 15 का समापन हो चुका है। तेजस्वी प्रकाश इस सीजन की विनर घोषित कर दी गई हैं। हर साल बिग बॉस खत्म होने के बाद सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर पार्टी करते हैं। इस पार्टी में शामिल होना हर एक कंटेस्टेंट का सपना होता है क्योंकि सभी लोगों को सलमान खान के साथ एक बार फिर से पुरानी यादों को जीने का मौका मिलता है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो बिग बॉस 15 की आफ्टर पार्टी में करण कुंद्रा शामिल नहीं हुए थे। इस पार्टी में ईशान सहगल, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश और रितेश समेत कुछ कंटेस्टेंट्स ही नजर आए हैं।फिनाले वाले दिन करण कुंद्रा रोते हुए सेट से बाहर आए थे। 'करण रिजल्ट से खुश नहीं थे। जब वो बाहर आए थे तो साफ दिख रहा था कि वो खूब रोए हैं।' करण कुंद्रा ने आफ्टर पार्टी में ना जाने का फैसला लिया जोकि सलमान खान के ही चैलेट में होता है। वो सीधा घर चले गए। उनकी तबीयत भी ठीक नहीं लग रही थी। बिग बॉस 15 के फिनाले के अगले दिन ही करण कुंद्रा ने ट्वीट करके सफाई दी कि वो पहले ठीक महसूस नहीं कर रहे थे लेकिन अब वो सही हैं। करण कुंद्रा के ट्वीट से साफ पता चल रहा था कि वो बिग बॉस 15 फिनाले के रिजल्ट से जरा भी खुश नहीं हैं।

‘बिग बॉस 15’ की विनर बनने के बाद तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। हालांकि वह अपने एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ अपने लव अफेयर को लेकर ज्यादा चर्चे में हैं। शो के दौरान एक दूसरे के करीब आए तेजस्वी-करण की जोड़ी लोगों को खूब पसंद है और यही कारण है कि फैंस उन्हें 'तेजरन' कहकर बुलाते हैं। इसी बीच खबर है कि फैंस के साथ ही साथ लव बर्ड्स के माता-पिता ने दोनों के रिश्ते को रज़ामंदी दी है। बता दें कि पहले भी कई बार लव वर्ड के फैमिली वालों ने दोनों के रिश्ते पर रिएक्शन दे चुके हैं।

दरअसल, 30 जनवरी 2022 को ‘बिग बॉस 15’ के फिनाले में तेजस्वी और करण के माता-पिता भी शामिल हुए थे। इस दौरान जब सेट के बाहर जब करण के पैरेंट्स को पैपराजी ने स्पॉट किया तो पैपराजी ने करण के पिता एसपी कुंद्रा से पूछा आपने तेजस्वी-करण के रिश्ते को स्वीकार कर लिया है, अब शादी के बारे में क्या ख्याल है। ऐसे में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, अगर सब कुछ अच्छा रहा, तो वह जल्द से जल्द करण और तेजस्वी की शादी करवाना चाहेंगे। बता दें कि मीडिया को रिक्शन देते हुए करण के पिता का एक वीडियो 'इंस्टेंट बॉलीवुड' के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, जिसमें वह कार में बैठे हुए रिएक्शन दे रहे हैं।

पहले भी फैमिली कह चुकी हैं ये बात

बता दें कि इससे पहले, जब शो में वीडियो कॉल के जरिए सभी घर वालों को अपनी फैमिली से बात करने के मौका मिला था , तब करण कुंद्रा ने उस दौरान अपने माता-पिता को तेजस्वी के बारें में बताया था और एक्टर के घरवालों ने कहा था तेजस्वी उनके घर के दिल की क्वीन हैं, सभी लोग उन्हें पसंद करते हैं। यही नहीं, एक एपिसोड में तेजस्वी के माता-पिता ने करण को दामाद के तौर पर स्वीकार किया था। जब करण पूछते हैं कि, क्या ‘रिश्ता पक्का है’ और अगर वह हां कहें, तो उनके पिता के साथ बैठकर दारू पीएंगे। इस पर तेजस्वी के पिता कहते हैं, ‘हां, खंबा खोलेंगे।’

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी की लीग स्टेज की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी जगह फाइनल नहीं की गई है। रणजी ट्रॉफी की लीग स्टेज 16 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होगी। रणजी ट्रॉफी में 38 टीम हिस्सा लेंगी और इसके मैच 8 शहरों में खेले जा सकते हैं। खबरों के मुताबिक रणजी मैच अहमदाबाद, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, कटक, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद और राजकोट में आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले रणजी ट्रॉफी 13 जनवरी से शुरू होनी थी। इसके लिए 6 शहरों का चयन किया गया था। जिनमें मुंबई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम और चेन्नई शामिल थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला किया गया था। बाद में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने फरवरी और मार्च के बीच पहले चरण आयोजित कराने की घोषणा की थी। टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है। प्लेट ग्रुप को छोड़कर सभी ग्रुप्स में 4 टीमें होंगी। प्लेट ग्रुप में 6 टीमें होंगी। मार्च 2020 में रणजी ट्रॉफी फाइनल के बाद से भारत में लाल गेंद प्रारूप से राष्ट्रीय स्तर का कोई भी घरेलू मुकाबला नहीं खेला गया है।

  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक