राजनीति

राजनीति (6670)


नई दिल्ली । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में सुधार करने के संकेत देने के बाद, वित्त मंत्रालय ने जीएसटी की दरों को सरल बनाने में जुट गया। मंत्रालय ने मंत्रियों के एक समूह (जीएमओ) के सामने दो-स्लैब वाली जीएसटी दर संरचना का प्रस्ताव रखा है। यह कदम टैक्स के बोझ को कम करने और छोटे उद्योगों को लाभ पहुँचाने के लिए उठाया जा रहा है।
फिलहाल जीएसटी में 5, 12, 18, और 28 प्रतिशत के चार स्लैब हैं। नए प्रस्ताव के अनुसार, इन्हें हटाकर केवल दो स्लैब रखे जाएंगे। इसके साथ ही कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर विशेष दरें लागू की जा सकती हैं। इस बदलाव का मुख्य लक्ष्य आम आदमी के लिए आवश्यक और अन्य वस्तुओं पर जीएसटी दरों को कम करना है। इससे लोगों पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ घटेगा। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से संकेत दिया है कि ये जीएसटी सुधार दिवाली तक लागू हो जाएंगे। पीएम मोदी ने अपने भाषण में जीएसटी सुधारों के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी की है। अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए एक टास्क फोर्स बनाई जाएगी, जो मौजूदा कानूनों को 21वीं सदी के हिसाब से ढालने का काम करेगी। इसका उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करना है। मोदी सरकार ने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई ) को बढ़ावा देने के लिए अनुपालन बोझ कम किया है, पुराने कानूनों को खत्म किया है और नियमों को सरल बनाया है। छोटे-मोटे उल्लंघनों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने के लिए संसद में एक आयकर विधेयक पेश किया जाएगा। यह सुधार जीएसटी परिषद की अगली बैठक में चर्चा का विषय होगा, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।

 

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने आज शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भारत रत्न से सम्मानित नेता को समर्पित समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. सोशल साइट X पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की प्रगति के प्रति वाजपेयी की प्रतिबद्धता एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण के प्रयासों को प्रेरित करती रहेगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने पोस्ट में लिखा, "अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए, भारत की सर्वांगीण प्रगति के प्रति उनका समर्पण और सेवा भावना सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहेगी."

 

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, गजेंद्र सिंह शेखावत, किरेन रिजिजू, जदयू सांसद संजय झा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी श्रद्धांजलि देने 'सदैव अटल' पहुंचे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. अपने संदेश में, सिंह ने एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए वाजपेयी के आजीवन प्रयासों को याद किया.

 

 

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर दुनिया का सबसे बड़ा गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) बताकर राष्ट्र निर्माण में उसके योगदान को सराहा।
पीएम मोदी ने कहा कि आरएसएस ने पिछले 100 सालों से व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के सिद्धांत पर काम करते हुए मां भारती की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है। उन्होंने आरएसएस को 100 साल के इतिहास वाला एक ऐसा संगठन बताया जिसके पास निष्ठा और समर्पण का इतिहास है।
इस मौके पर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया और भारत को एक अनोखा देश बताया, जिसका उद्देश्य दुनिया में शांति और खुशी फैलाना है। उन्होंने कहा कि भारत का धर्म दुनिया के साथ साझा किया जाना चाहिए ताकि एक नई दुनिया का निर्माण हो सके जो शांति और सुख से भरी हो। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की आजादी का उद्देश्य हर व्यक्ति को सुख, हिम्मत, सुरक्षा, शांति और सम्मान देना है।
इस साल लाल किले के समारोह में करीब 5,000 विशेष मेहमान शामिल हुए। इनमें स्पेशल ओलंपिक 2025 की भारतीय टीम, अंतरराष्ट्रीय खेलों के विजेता, खेलो इंडिया पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता और राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के तहत प्रशिक्षित किसान शामिल थे। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया। 128 जवानों की एक टुकड़ी ने सलामी गारद पेश की, जिसकी अगुवाई विंग कमांडर अरुण नागर ने की।

 

पटना। लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बिहार के लोगों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मैं 17 अगस्त से बिहार में हैं और यहां के मतदाताओं के अधिकार के लिए उनके साथ खड़ा हूं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 17 अगस्त से बिहार में हूं, आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने और आपके मताधिकार के लिए कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार हूं। बिहार को जोड़ती हुई 16 दिन और 1300 किलोमीटर की वोटर अधिकार यात्रा, साथ आएं, हाथ बटाएं। ये भारत के लोकतंत्र और आपके पहले संवैधानिक हक को बचाने की लड़ाई है।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का विरोध हो रहा है। इसे लेकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा निकलेगी। यह यात्रा 17 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक चलेगी। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम, रोहतास से निकलेगी, जो 18 अगस्त को देव दोह, अंबा-कुटुंबा और 19 को हनुमान मंदिर, पूनामा, वजीरगंज पहुंचेगी। 20 अगस्त को एक दिन के ब्रेक के बाद 21 अगस्त को तीज मोहाली दुर्गा मंदिर, शेखपुरा से फिर यात्रा निकलेगी, जो 22 अगस्त को चंदन बाग चौक, मुंगेर, 23 अगस्त को कुर्मला चौक, बरारी, कटिहार और 24 अगस्त को खुश्कीवान, कटिहार से पूर्णिया पहुंचेगी। 25 अगस्त को एक दिन ब्रेक के बाद फिर यात्रा 26 अगस्त को हुसैन पौक, सुपौल से निकलेगी, जो 27 अगस्त को गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा, 28 अगस्त को रीगा रोड, सीतामढ़ी, 29 अगस्त को हरिवाटिका गांधी चौक, बेतिया और 30 अगस्त को एकमा चौक, एकमा विधानसभा, छपरा पहुंचेगी। 31 अगस्त को फिर ब्रेक और फिर 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में यात्रा समाप्त हो जाएगी।

 

 

शिमला। शिमला में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पार्टी की संगठनात्मक इकाइयों के जल्द से जल्द गठन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसमें हो रही देरी से कार्यकर्ताओं में निराशा बढ़ रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 नवंबर, 2024 को राज्य की सभी कांग्रेस इकाइयों को भंग किया था, इसके बाद केवल प्रतिभा सिंह ही हिमाचल कांग्रेस प्रमुख के पद पर बनी रहीं। प्रतिभा ने कहा कि नया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए, जिसे पार्टी के कार्यकर्ता स्वीकार करें। उन्होंने अनुभवी नेताओं के साथ-साथ युवाओं को भी जिम्मेदारियां देने की बात कही।
प्रतिभा ने बताया, मैंने मुख्यमंत्री से संगठन को मजबूत करने के लिए मेहनती और समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं को बोर्ड और निगमों में पद देने का अनुरोध किया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पार्टी को मजबूत करने के प्रयासों को भी याद कर कहा कि उन्होंने सभी को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने की कोशिश की है। प्रतिभा सिंह दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी और राज्य मंत्री विक्रमादित्य सिंह की मां हैं।

 

India vs US Tariff War: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh statement) ने मध्य प्रदेश की जनसभा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) पर बिना नाम लिए तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “कुछ लोग खुद को दुनिया का बॉस समझते हैं (India vs US Tariff War), लेकिन असली बॉस तो हम हैं।” राजनाथ सिंह का यह बयान अमेरिका ( America) ,की ओर से भारत पर बढ़ाए गए टैरिफ को लेकर था। उन्होंने साफ कहा कि भारत का विकास को रोकने की कोशिशें हो रही हैं ताकि भारतीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगा करके बेअसर किया जा सके। लेकिन भारत न झुकेगा, न रुकेगा। उनका ये बयान सीधे तौर पर उन देशों के लिए था जो भारत की तरक्की से असहज हैं और आर्थिक हथकंडों के जरिए भारत (India)को पीछे धकेलना चाहते हैं। वे आर्थिक हथकंडों के जरिए भारत को पीछे धकेलना चाहते हैं।

 

बंगलुरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बंगलुरू पहुंचे, जहां उन्होंने शहर की कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाली कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने मेट्रो की यलो लाइन का उद्घाटन किया और एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ‘नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी फॉर ए नेक्स्ट-जेन सिटी’ कार्यक्रम में कन्नड़ भाषा में कुछ पंक्तियां बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनका नाम लिए बिना जवाब दिया। मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी है। हम 10 वें नंबर से टॉप-फाइव में आ गए हैं। जल्द ही टॉप थ्री में आएंगे। यह ताकत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म से मिली है। देश की उपलब्धियों का परचम आसमान में लहरा रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि इसकी सफलता के पीछे ‘भारतीय तकनीक’ और ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत है। उन्होंने कहा कि यह अभियान कुछ ही घंटों में पाकिस्तान को घुटनों पर लाने में सफल रहा। पीएम मोदी ने बताया कि दुनिया ने पहली बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत का नया चेहरा देखा, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतरी इलाकों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट किया और अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मैं पहली बार बेंगलुरु आया. ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की हमारी क्षमता देखी।

अभियान में बंगलुरू और युवाओं की खास भूमिका

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस अभियान की सफलता में बंगलुरू और यहां के युवाओं की अहम भूमिका रही। उन्होंने मेट्रो फेज-3 परियोजना के शिलान्यास समारोह में जोर देकर कहा कि इस तरह की सफलताएं भारत की तकनीकी क्षमता और

 

पटना: बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। अभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी का मामला चल ही रहा था कि अब राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के नाम पर दो वोटर आईडी का मामला सामने आने से सियासी गलियारों में हलचल है। कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के नाम पर दो वोटर आईडी हैं। विजय सिन्हा का नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज है। बिहार कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ हैंडल से की गई पोस्ट में लिखा है कि सबसे बड़े फ्रॉड तो उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा निकले। साहब दो जगह के मतदाता हैं-लखीसराय और बांकीपुर, पटना। साहब ने दोनों जगह एसआईआर फार्म भी भरा है। दोनों जगह ड्राफ्ट में उनका नाम भी आ गया है। कांग्रेस ने कहा कि महत्त्वपूर्ण सवाल है कि यह कैसे हुआ? क्या वे पिछले चुनावों में दोनों जगह वोट दे रहे थे, तो क्या चुनाव आयोग ने उन्हें दो मताधिकार दिए हैं। नियम के खिलाफ जाकर दो जगह से एसआईआर फार्म क्यों भरा? चुनाव आयोग ने दो जगह से नाम कैसे ड्राफ्ट में डाल दिया। कब होगी इस फ्रॉड पर एफआईआर, कब होगा इस्तीफ़ा। क्या चुनाव आयोग के नियम सिर्फ दलितों, पिछड़ों, गरीबों, मजदूरों के लिए हैं, भाजपाइयों के लिए नहीं। उधर, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया।

उन्होंने कहा कि एक जगह से नाम हटाने का फॉर्म मैंने भरा है। उन्होंने कहा कि पहले पटना में मेरे पूरे परिवार का नाम था। अप्रैल 2024 में मैंने अपना नाम लखीसराय विधानसभा में जोडऩे के लिए आवेदन किया। यहां से विलोपित करने का भी फॉर्म भरा था। किसी टेक्निकल कारण से उनका नाम एक जगह से नहीं हट पाया था, इसलिए दोबारा बीएलओ को आवेदन देकर नाम हटाने को कहा है। पांच अगस्त को ही इसका फार्म भर दिया था। उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव में सिर्फ लखीसराय से ही वोटिंग की थी। उधर, तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा के दो आईडी को लेकर पीएम मोदी पर तंज किया। तेजस्वी ने कहा कि यह हैं मोदी जी के खासमखास बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा। ये दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के दो अलग-अलग जगह के मतदाता हैं। लखीसराय जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से और पटना जिले की बांकीपुर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से। इनके पास दो दो अलग-अलग वोटर आईडी हैं। बता दें, हाल ही में एनडीए ने चुनाव आयोग से तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की थी। आरोप था कि उनके पास दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में वोटर आईडी हैं। इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव से भी जवाब मांगा है। अब विजय सिन्हा के नाम पर यह दावा सामने आने से मामला और भी गंभीर हो गया है।

 

 

भारत की विदेश नीति में 'न सिद्धांत, न लक्ष्य : अय्यर का हमला

नई दिल्ली।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान ने देश की विदेश नीति को लेकर नई सियासी बहस छेड़ दी है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से बातचीत शुरू करने की वकालत करते हुए सवाल उठाया कि जब भारत चीन के साथ कूटनीतिक बातचीत करने को तैयार है, तो पाकिस्तान के साथ क्यों नहीं?

अय्यर ने मौजूदा विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में जब भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर था, उस समय चीन पूरी तरह पाकिस्तान के साथ खड़ा था और उसे सैन्य सहयोग भी दे रहा था। इसके बावजूद भारत चीन के साथ वार्ता कर रहा है। फिर पाकिस्तान के प्रति यह शत्रुतापूर्ण रुख क्यों?

 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले राज्यसभा में बड़ी राजनीतिक उपलब्धि हासिल की है। पार्टी के सांसदों की संख्या अब 100 के पार पहुंच गई है, जो अप्रैल 2022 के बाद पहली बार हुआ है. वर्तमान में राज्यसभा की कुल ताकत 240 सांसदों की है, जिसमें 12 मनोनीत सदस्य शामिल हैं और 5 सीटें खाली हैं। BJP के पास अब अकेले 102 सांसद हैं, जबकि इसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पास 134 सांसद हैं, जो बहुमत के आंकड़े 121 से काफी अधिक है।

Page 1 of 477

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक