ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
बॉलीवुड में मनीषा कोइराला ने सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और अनिल कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी मनीषा को जब सक्सेस मिली तब अहंकारी हो गई थीं। उनके करियर में एक ऐसा भी दौर आया जब शराब और ड्रग्स ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। अब कैंसर से जंग जीतकर मनीषा अपनी पहचान बना रही है।
है। उन्होंने कहा कि लाइव-इन रिलेशनशिप महिलाओं के लिए सही नहीं है।
कंगना ने हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में कहा,
QuoteImage
शादी हमारे समाज में बहुत जरूरी है। इसमें पति अपनी पत्नी के साथ वफादारी निभाने का वादा करता है। आजकल लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर बहुत बातें हो रही हैं, लेकिन मैंने देखा है कि ये महिलाओं के लिए सही चीज नहीं है। अगर कल आप प्रेग्नेंट हो जाती हैं तो आपका अबॉर्शन कौन कराएगा? आप संतों और महात्माओं को गालियां देते हैं, उन्हें कैंसल कर देते हैं, लेकिन मैं बड़ी बहन की तरह कह रही हूं कि ये महिलाओं के लिए ठीक नहीं है।
चर्चित यूट्यूबर और हाल ही में टीवी शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आए एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर आज सुबह फायरिंग हुई है। घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। जिसके बाद सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फायरिंग के समय एल्विश घर में मौजूद नहीं थे। हालांकि उनकी मां और केयरटेकर घर में ही थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े 5-6 बजे के बीच तीन बाइकसवारों ने लगातार 2 दर्जन से ज्यादा बार फायरिंग की। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट चुकी है, इसके लिए इलाके के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अब तक इस फायरिंग की जिम्मेदारी किसी भी ग्रुप द्वारा नहीं ली गई है।
कपिल शर्मा के कैफे के बाहर भी हुई थी फायरिंग
एल्विश यादव से पहले सिंगर फाजिलपुरिया पर हाल ही में फायरिंग हुई थी। इसके अलावा पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे के बाहर दो बार फायरिंग हुई थी। पहली फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरिजीत सिंह लाड्डी ने ली थी। जबकि, दूसरी की गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली थी, जिसने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया। गोल्डी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसका कहना था कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसका यही अंजाम होगा।
डबल फायरिंग के बाद कपिल शर्मा की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है।
आज अनसुनी दास्तान में कहानी है, रशियन मॉडल ग्रेटा वेडलर की, जिनकी लाश मौत के एक साल बाद एक सूटकेस में सड़ी मिली थी। इससे भी वीभत्स ये रहा कि कत्ल के बाद कातिल तीन दिनों तक लाश के साथ एक ही कमरे में सोता रहा।
शिखा ने दर्द में कहा- मुझे नहीं पता।
मधू ने फिर कहा- शिखा, शिखा, शिखा, बताओ क्यों किया, पुलिस हमसे पूछेगी।
कराहती आवाज में शिखा ने कहा- डॉक्टर शर्मा...
मधू ने फिर पूछा- और?
शिखा ने आवाज संभालते हुए लड़खड़ाती आवाज में कहा- शादीशुदा मर्द।
मधू ने फिर आवाज तेज में पूछा- शादीशुदा मर्द कौन-कौन?
शिखा ने कुछ देर कुछ नहीं कहा, फिर धीमी आवाज में कहा- बहुत सारे।
मधू ने फिर कहा- जहां कटा है, वहां रूमाल रखो, वर्ना खून निकलेगा।
आज फिटनेस से अलग पहचान रखने वाले ऋतिक रोशन फिल्मों में आने से पहले बेहद दुबले-पतले हुआ करते थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि पिता फिल्म कहो न प्यार है से उन्हें लॉन्च कर रहे हैं, तो बॉडी बनाने के लिए ऋतिक सबसे पहले सलमान खान के पास गए थे। इस मुलाकात का मजेदार और इमोशनल किस्सा ऋतिक रोशन ने रियलिटी शो बिग बॉस में किया था।
ऋतिक ने बिग बॉस में पहुंचकर, सलमान की तारीफ में कहा था, 'मैं सिर्फ एक आदमी के पास गया था, मदद के लिए और वो थे सलमान खान, मैं उनके पास गया था, क्योंकि मैं बहुत पतला था, पतला तो अब भी हूं, लेकिन तब और भी पतला था, आप इमेजिन कर सकते हैं। तो मैंने सोचा कि यार मेरे फादर पिक्चर बना रहे हैं, मुझे हीरो रखकर और मैं दिखता हूं जीरो। तो कौन है इस दुनिया में जो मेरी मदद कर सकता है और जो खुले दिल से करेगा। तो मैं सलमान के पास गया। उन्होंने मुझे अपने जिम की चाबियां दीं और कहा कि ये तुम्हारा हुआ। जो भी तुम चाहो, ये तुम्हारा है। वो बात मेरे दिल को इतनी छू गई।'
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन हो गया है। आज मुंबई के गुरुद्वारे में उनकी प्रेयर मीट रखी गई है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।
साल 2009 की बात है, जब एक रात एक लड़की ने पहली बार मायानगरी मुंबई की धरती पर कदम रखा। शहर के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। उसके हाथ में सिर्फ एक कागज था, जिस पर एक पता और एक फोन नंबर लिखा था। जैसे ही वो एयरपोर्ट से बाहर निकली, कई ऑटो ड्राइवर उसकी ओर बढ़े। घबराहट में उसने सिर्फ इतना कहा, मुझे मरीन ड्राइव छोड़ दो।
श्रीलंका से भारत आई वह लड़की दरअसल मॉडल बनने का सपना लेकर आई थी, लेकिन किस्मत ने उसे अलादीन की जैस्मिन बना दिया। आज वही लड़की पूरी दुनिया में 'मिस श्रीलंकन' जैकलीन फर्नांडिस के नाम से जानी जाती हैं।
अपनी दिलकश मुस्कान और शानदार अदाकारी के दम पर जैकलीन ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। हालांकि उनका बॉलीवुड सफर आसान नहीं रहा। करियर की शुरुआत में उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं और एक साल तक कोई काम नहीं मिला, लेकिन 2011 में आई फिल्म मर्डर 2 ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिला दी।
फिल्मों के साथ-साथ जैकलीन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उनका नाम कभी सलमान खान, साजिद खान से जुड़ा, तो कभी ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े विवादों ने उन्हें चर्चा में ला दिया।
मुंबई : अक्सर कहा जाता है कि सिनेमा की दुनिया में दोस्ती-यारी जैसी चीजें नहीं होती हैं। यहां एक पल दोस्ती होती है और दूसरे पल वह दुश्मनी में बदल जाती है। मगर, यह बात पूरी तरह सच नहीं है। इसी इंडस्ट्री में कई सितारे बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनका याराना वर्षों पुराना है। हर सुख-दुख में इन्हें साथ देखा जाता है। आइए जानते हैं
मुंबई : 12 साल पहले साउथ स्टार धनुष की हिंदी फिल्म ‘रांझणा’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला। धनुष स्टारर और आनंद एल रॉय निर्देशित इस फिल्म को 21 जून को री-रिलीज किया गया लेकिन इसका अंत एआई की मदद से बदल दिया गया। फिल्म के नए वर्जन में कुंदन यानी धनुष का किरदार मरता नहीं है। इसी नई एंडिंग के साथ एक वीडियो साउथ के थिएटर वायरल हो रहा है। जिसमें दर्शक फिल्म के नई एंडिंग पर रिएक्शन दे रहे हैं।
मुंबई : रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में आमिर खान का भी कैमियो हैं। यही कारण है कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए वह भी साउथ पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर आमिर का दक्षिण भारत पहुंचने का वीडियो वायरल है, जिसे मेकर्स ने शेयर किया है।
सादगी भरे अंदाज में नजर आए आमिर
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए साउथ पहुंचे आमिर का सादगी भरा अंदाज नजर आया। वह कॉटन का कुर्ता पहने नजर आए। फोन पर बात करते हुए, बॉडीगार्ड से घिरे वह नजर आए।
साउथ स्टार्स नागार्जुन-सत्यराज की वैनिटी की मिली झलक
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में आमिर खान के अलावा साउथ स्टार नागार्जुन, सत्यराज भी नजर आएंगे। इन कलाकारों की वैनिटी वैन को भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर देखा गया। जल्द ही ये कलाकार भी इवेंट में नजर आएंगे।
इवेंट से पहले स्टेज पर नजर आए कंपोजर अनिरुद्ध
'कुली' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से पहले स्टेज की तैयारियों का जायजा लेते हुए कंपोजर अनिरुद्ध नजर आए। इवेंट पर फिल्म के गानों को भी परफॉर्म किया जाएगा।
मुंबई : अभिनेता अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा तीनों अलग-अलग फिल्मों में अपने-अपने किरदारों के लिए काफी मशहूर है। अब ये तीनों एक ही फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म को दिग्गज निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म का नाम ‘साइड हीरोज’ होगा।
मेकर्स ने शेयर किया फनी वीडियो
मेकर्स की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा इम्तियाज अली के सामने बैठे हैं और उनसे काम मांग रहे हैं। इम्तियाज बैठे कुछ सोच रहे हैं, तभी अपारशक्ति कहते हैं कि लगता है कि इम्तियाज सर हमारे लिए एक म्यूजिकल रोमांटिक सोच रहे हैं। इसके बाद तीनों अपारशक्ति का गाना भी गुनगुनाते हैं। वीडियो में और भी मेकर्स बैठे हैं। इस दौरान इम्तियाज कहते हैं कि फिल्म दो प्रकार की होती है या तो अपना लगे या फिर सपना लगे। तभी इम्तियाज के पास उनके किसी पुराने दोस्त का फोन आता है। फोन पर इम्तियाज और उसकी मजेदार बात होती है और अंत में वो इम्तियाज को अपने क्लास के री-यूनियन के बारे में बताता है और उस पर उन्हें बुलाता है।
मुंबई : बॉक्स ऑफिस शुक्रवार को कुछ नई फिल्में रिलीज हुईं, इनमें साउथ से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्म शामिल है। हालांकि, इन नई फिल्मों के बीच भी मोहित सूरी की ‘सैयारा’ लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लेने के बाद भी ‘सैयारा’ दोहरे अंकों में कमाई कर रही है और हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। जानते हैं शुक्रवार को ‘सैयारा’ और बाकी फिल्मों का क्या रहा हाल।
सैयारा
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। एक्टर की फिल्म 'एनिमल' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहना मिली थी। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता से 'एनिमल' के सीक्वल को लेकर सवाल किया जा रहा है। आइए जानते हैं 'एनिमल 2' को लेकर क्या बोले बॉबी देओल।
कब आ रही 'एनिमल 2'?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉबी देओल ब्लैक टीशर्ट और सिर पर कैप लगाए दिख रहे हैं। अभिनेता को फैंस का अभिवादन स्वीकार करते देखा जा सकता है। इसी दौरान किसी पैप्स ने एक्टर से पूछा कि 'एनिमल 2' कब आ रही है? इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कब आ रही है। फिर पैप्स ने कहा कि वो इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अंत में बॉबी अपनी कार में बैठकर वहां से चले जाते हैं।