सागर में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत

सागर में हुए एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना बांदरी थाना इलाके की है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी भगा ले गया। एक्सीडेंट कितना खतरनाक रहा होगा उसका अंदाजा कार की बुरी हालत को देखकर लगाया जा सकता है। हादसे में बांदरी निवासी आमिर उर्फ डब्बू खान, सुरेंद्र लोधी और वकील खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों की उम्र 21 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 01 February 2022 15:58
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक