ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
रायपुर,छत्तीसगढ़ के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री श्री भेपूश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में पहली बार राज्य स्तर पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा यह प्लेसमेंट कैंप रायपुर सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 21 अक्टूबर को किया जाएगा। 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्लेसमेंट कैंप में प्रदेश एवं देश की लगभग 50 प्रतिष्ठित कंपनियॉ भाग ले रही हैं। तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित कंपनियों में करवाने हेतु अवसर प्रदान करने के लिए राज्य स्तरीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के तीन शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर, बिलासपुर एवं जगदलपुर में तीन हजार 370 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। सत्र 2018-19 में तीनों शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर से 82, बिलासपुर से 15 एवं जगदलपुर से मात्र 13 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट से चयन हुआ था।
तीनों महाविद्यालयों के लगभग 600 छात्र-छात्राओं को प्लसेमेंट कैंप में भाग लेंगे। मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माईनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर साईंस, इनफारमेशन टेक्नालॉजी ब्रांच के विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने हेतु सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। तकनीकी शिक्षा संचालनालय इस वर्ष शासकीय इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थियों के शत्-प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए प्रयासरत है। इस हेतु उक्त संस्थानों में प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है। प्लेसमेंट सेल के माध्यम से पूरे अकादमिक सत्र के दौरान निरंतर विद्यार्थियों के प्लेसमेंट हेतु सतत् प्रयास किया जाएगा। जिसकी निगरानी केन्द्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा की जाएगी। कैंपस प्लेसमेंट के आयोजन एवं बेहतर संचालन के लिए शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के प्लेसमेंट सेल के छात्र प्रतिनिधियों को 11 अक्टूबर 2019 को प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्र प्रतिनिधियों को कैंपस प्लेसमेंट के विभिन्न गतिविधियों जैसे- छात्र-छात्राओं तथा कंपनियों के डाटाबेस तैयार करना, कंपनियों के साथ संपर्क स्थापित करना तथा प्लेसमेंट कैंप की अन्य बारिकियों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में राज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों भारतीय प्रबंधन संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा अंर्तराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नया रायपुर के प्लेसमेंट सेल के छात्र प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
21 अक्टूबर को आयोजित प्लेसमेंट कैंप में औद्योगिक प्रतिष्ठानों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की संयुक्त बैठक 10 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गई थी। जिसमें भारतीय उद्योग परिसंघ, फिक्की, नैसकॉम, एसोचौम, छत्तीसगढ़ चौम्बर आॅफ कामर्स, छत्तीसगढ़ लघु उद्योग महासंघ एवं छत्तीसगढ़ के अन्य विभिन्न औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में राज्य के तकनीकी शिक्षा संस्थाओं के विद्यार्थियों के नियोजन एवं प्रशिक्षण के अवसरों में वृद्धि हेतु विचार-विमर्श किया गया। उद्योग संघों के प्रतिनिधियों द्वारा प्लेसमेंट कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु सहमति व्यक्त की गई।
ट्रैक्टर ट्राली के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
हसौद। हसौद पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर ट्राली को 48 घंटे के भीतर न केवल ढूंढ निकाला, बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस के अनुसार परसदा बरेकेल मुख्यमार्ग के किनारे खड़े ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 11 एजी 7662 के चोरी होने की खबर पुलिस को मिली थी। यह खबर मिलने के बाद ही थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी तो वहीं मुखबिर को भी सक्रिय्र किया गया। इसी बीच दहिदा कोसिर निवासी प्रदीप उर्फ खंडू पिता हेतराम भारद्वाज को कब्जे में लेकर पूछताछ की गई, तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद कर लिया गया है। वहीं मामले के मुख्य आरोपी दहिदा कोसीर निवासी मनोज जांगड़े पिता मसलाल जांगड़े फरार है, जिसकी तलाश जारी है। आपकों बता दें कि थाना प्रभारी के रूप में देवेंश सिंह राठौर की यहां पोस्टिंग कुछ महीने पहले ही हुई है, लेकिन जब से उनका यहां पदस्थापना हुआ है तब से कार्रवाई तेज हो गई है।
जांजगीर-चांपा।ं कलेक्टर जेपी पाठक के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी विजयसेन शर्मा और जिला आबकारी अधिकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री पर सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज रोड गश्त के दौरान वृत्त चांपा के ग्राम सोंठी थाना बम्हनीडीह में आरोपी रामकुमार पटेल के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2), 59 (क) का प्रकरण कायम कर उसे जेल दाखिल किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक वृत्त-चांपा डभरा डीके प्रजापति तथा चांपा आबकारी टीम मुख्य आरक्षक एमवी. दत्तात्रेय, आरक्षक कल्याण प्रसाद कहरा, गौरव स्वर्णकार आदि शामिल थे।
जांजगीर-चांपा। जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से शहरी व ग्रामीण विकास को काफी बल मिला है। ये बातें प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। वे ग्राम बसंतपुर में सीएसआर मद से स्वीकृत 25 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड व अहाता निर्माण के लिए आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इसके पूर्व गांव पहुंचने पर बाजे गाजे व फूलमाला से इंजी पाण्डेय का ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही दोनों कार्यों का निर्माण प्रारंभ कराया। उन्होंने कहा कि गांव में सीसी रोड और अहाता निर्माण होने से जहां गांव का विकास होगा, तो वहीं लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में जिस तरह ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा होती थी इससे लोग काफी परेशान थे। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
---------
अनशन कर रहे मजदूरों को जेल दाखिल करने के बाद भड़का गुस्सा
प्रशासन पर असंवैधानिक तरीके से आंदोलन को कुचलने का आरोप
जांजगीर-चांपा। केएसके महानदी पावर प्लांट की नीति के खिलाफ मजदूर बीते तीन दिनों से आमरण अनशन कर रहे थे। मजदूरों का लगातार दबाव बढ़ रहा था। ऐसे में प्रशासन नेे आधी रात मजदूरों का न केवल पंडाल उखाड़ दिया, बल्कि करीब 67 मजदूरों को रात में ही वहां से उठाकर जांजगीर जेल में डाल दिया। इसके बाद जब फिर से आंदोलन प्रारंभ किया गया, तब फिर कुछ लोगों को वहां से हटा दिया गया। ऐसे में मजदूरों के परिजन जेल के बाहर भी धरने पर बैठ गए।
आपकों बता दें कि अकलतरा क्षेत्र के नरियरा तरौैद स्थित केएसके महानदी पावर प्लांट में मजदूर और प्रबंधन के बीच महीने भर से गतिरोध बना हुआ है। प्रबंधन और मजदूरों के बीच चार दौर की वार्ता भी हो गई है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। ऐसे में मजदूर निलंबित 35 मजदूरों की बहाली की मांग को लेकर पहले धरना, फिर क्रमिक भूख हड़ताल और बीते तीन दिनों से आमरण अनशन कर रहे थे। शुक्रवार को कुछ बड़े मजदूर नेताओं ने आंदोलन में शामिल होकर प्र्रशासन व प्रबंधन पर दबाव बनाया तो वहीं शनिवार से परिजनों के साथ मजदूर आंदोलन करने के मूड में थे। प्रशासन व पावर प्लांट प्रबंधन पर बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासन ने आधी रात को ही आंदोलन का पंडाल उखाड़ दिया। इतना ही नहीं, वहां मौजूद 67 मजदूरों को धारा 151 के तहत जेल दाखिल करा दिया, जबकि आज फिर कुछ मजदूरों को वहां से हटाया गया। इससे आक्रोशित होकर मजदूरों के परिजन जांजगीर आए और उन्होंने जिला जेल जांजगीर के सामने ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मजदूरों ने पुलिस पर आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वो लोकतांत्रिक देश में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे लेकिन प्रशासन ने असंवैधानिक तरीका अख्तियार करते हुए उन्हें उनके हक से वंचित किया गया है, जिसके लिए वो लंबी लड़ाई लड़ेंगे। इधर इस मामले में प्रशासन का पक्ष लेने प्रयास किया गया लेकिन कोई भी अफसर सामने नहीं आए।
----------------
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
शिवसेना ने आंदोलन का किया समर्थन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
चांपा। महुदा गांव के लोगों ने आज अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चांपा कोरबा मार्ग पर उच्चभिट्ठी के पास चक्काजाम कर दिया। करीब तीन घंटा जाम करने के बाद चांपा तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर उन्हें ठोस आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने अपपना आंदोलन समाप्त किया। इस आंदोलन को शिवसेना ने भी अपना समर्थन दिया।
शिवसेना जिलाध्यक्ष ठा. ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में आयोजित आंदोलन को संबोधित करते हुए ठा.ओंकार सिंह गहलौत ने कहा कि शिवसेना द्वारा लगातार जनहित से जुडे मांगों व समस्या को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शिवसेना ने ग्र्रामीणों की जायज मांगों को लेकर किए गए चक्काजाम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश हितग्राहियों को शौंचालय निर्माण पूर्ण होने के बाद भी अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिल सकी है। यही हाल महुदा के ग्रामीणों का भी है। अपने हक के लिए मातृ शक्ति को सडक पर उतरना पड़ रहा है। इसी तरह रेत रायल्टी के जरिए महुदा पंचायत को लाखों रुपए मिला, लेकिन प्राप्त राशि का बंदरबाट कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत महुदा के व्यवसायिक परिसर निर्माण में अनियमितता बतरी गई है तो वहीं तहसीलदार की जांच में गुणवत्ताहीन कार्य की पुष्टि हुई है। तहसीलदार रामविजय शर्मा ने इन सभी मांगों से उच्च अधिकारियों को अवगत कराने तथा उनके मार्गदर्शन से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान ठा.ओंकार सिंह गहलौत (शिवसेना जिलाध्यक्ष), शुभम राजपूत (जिला सचिव), बलभद्र पटेल (विधानसभा अध्यक्ष सक्ती), ग्राम महुदा अध्यक्ष रघुनाथ उपाध्यक्ष, द्वारिका साहू, दिनेश कुमार पांडेय, शिव सेना संगठन के सचिव व सहसचिव मोहन बरेठ, समेलाल गौड़, सदस्य शांतिलाल बरेठ, पार्वती बरेठ, गीता जायसवाल अध्यक्ष महिला समूह, रुकमणी यादव सदस्य, फुलेश्वरी बरेठ सचिव मंगली केवट, ललिता बरेठ, पिसौद के दिलीप साहू व रमेश साहू, अभिषेक सिंह सहित बडी संख्या में शिवसैनिक, मातृ शक्ति- महिला सेना, महुदा ग्रामवासी उपस्थित थे।
चांपा। जनता कांग्रेस जे के प्रदेश समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो. इब्राहिम मेमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुस्लिम बोर्ड के पदाधिकारियों से अपील की है कि बहुसंख्यक समाज का सम्मान करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म स्थलीय से अपना दावा वापस लेकर 80 करोड़ हमारे हिन्दू भाईयांे के भावनाओ का सम्मान करें।
इस सम्मान से भारत के साथ विदेशों में भी अच्छा संदेश जाएगा। भारत विश्व का एक बेहतरीन देश है जहां 23 करोड़ मुस्लिम सभी जातियों से हिल मिल कर रहते है ओर इस महान देश में सेकड़ों समुदाय अहिंसावादी है। पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त है और भारत की एकता अखंडता में बाधक है। इसलिए मुस्लिमों को पाकिस्तान का खुल कर विरोध करना चाहिए। भारत के मुस्लिम वतन परस्त है और अपनी मातृभूमि में रोज सजदा करते है। उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत मुस्लिम शांति चाहते है और अपनी रोजी रोजगार से वास्ता रखते है। वही कुछ मुस्लिम शिक्षा के अभाव में देश की मुख्यधारा से जुड़ नहीं पा रहे है। उन्हें अच्छी शिक्षा देकर अमन पसंद बनाया जा सकता है। वर्तमान में मुस्लिम शिक्षा के अभाव में मोटर मेकेनिक, मुर्गी बेचने और समाज के निम्न स्तर पर जीने मजबूर है। मुस्लिम समाज में लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए युवकों को राजनीति में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
---------------
रायपुर,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राजधानी रायपुर में आगामी दिसम्बर माह में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजकर आमंत्रित किया है।
बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 27, 28 एवं 29 दिसम्बर 2019 को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के जनजातीय समूहों को भागीदारी के लिए तथा पड़ोसी देशों के अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है। श्री बघेल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य के श्रेष्ठ जनजातीय नृत्य दलों को इस नृत्य महोत्सव में भेजने और इस आयोजन में उनकी स्वयं की गरिमामय उपस्थिति का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में छत्तीसगढ़ की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए लिखा है कि जनजातीय बहुल छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी संस्कृति से जीवंत है, जिसे प्रकृति का भी अनूठा उपहार मिला है। यहां प्राकृतिक संसाधनों और जैव विविधता की संपन्नता है, वहीं यह राज्य संस्कृति की दृष्टि से भी समृद्ध है। यहां के पहनावा, रहन-सहन, खानपान और भाषा-बोली की विविधता में राज्य की बहुरंगी संस्कृति झलकती है, जिसका महत्वपूर्ण भाग यहां के जनजातीय समुदाय के सदस्य हैं।
बघेल ने प्रदेश की जीवनदायनी पावन नदियों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ को महानदी, शिवनाथ, हसदेव, अरपा, केलो, रेण, महान, इंद्रावती, शबरी जैसी नदियों का वरदान मिला है। हम धान के कटोरा के रूप में पहचाने जाने के साथ दलहन-तिलहन उपजाते कृषक संस्कृति का सम्मान करने वाले प्रदेश हैं। प्रकृति ने हमें लोहा, कोयला, चूना पत्थर, एल्युमिनियम, टिन जैसे खनिज भंडार से संपन्न बनाया है, वहीं हमारी प्राचीन पंरपरा और विरासत में यह राम वनगमन का मार्ग और माता कौशल्या की पवित्र भूमि है।
छत्तीसगढ़ में गुफावासी आदिमानव के अलावा सिरपुर, राजिम, शिवरीनारायण, खरौद, दंतेवाड़ा, बारसूर, डीपाडीह, महेशपुर, भोरमदेव जैसे प्राचीन स्मारक हैं, जो भारतीय स्थापत्य कला में अपना विशेष स्थान रखते हैं। यह बाबा गुरू घासीदास, वीर नारायण सिंह की जन्म एवं कर्मभूमि है तथा यहां के लोग संत कबीर साहब की परंपरा से प्रेरित हैं। करमा, सुआ, गौर, ककसाड़, सैला, सरहुल जैसी नृत्य विधाएं राज्य की बहुरंगी आदिवासी संस्कृति के आयाम हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ संकल्प के साथ विकास के लिए नए प्रतिमान गढ?ा आरंभ किया है।
रायपुर। राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा बरसात के मौसम में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य द्रुतगति से जारी है। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सड़कों की मरम्मत, रख-रखाव और अपूर्ण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। विभाग के अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां बताया कि प्रदेश में बारिश थमते ही सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण संभाग क्रमांक एक के अंतर्गत नवा रायपुर क्षेत्र में बकतरा-डरबा-नकटा रोड़ और विधानसभा धनेली रोड़ में बीटी पेंच वर्क का कार्य चल रहा है।
रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने न्यू कृषि उपज मंडी परिसर में श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार योजना और सुरक्षा उपकरण योजना के तहत हितग्राहियों को सायकल और सुरक्षा उपकरण वितरित किया। उन्होंने आरंग सहित आस-पास के गांवों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 4 करोड़ रूपए के विकास कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
इनमें आरंग अतंर्गत राजीव गांधी उद्यान में सौन्दर्यीकरण, शेड निर्माण, बोट, ओपन जिम एवं खेलकूद उपकरण, चबूतरा एवं मंच निर्माण, महिला मानक भवन निर्माण, सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 82 लाख 27 हजार और सीसी रोड टॉप लेयर कार्य, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन आदि निर्माण के लिए 75 लाख 54 हजार रूपए का भूमिपूजन तथा पारागांव में 2 करोड़ 40 लाख रूपए का विकास कार्य शामिल है। डॉ. डहरिया ने इस मौके पर विश्वकर्मा श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना के तहत श्रमिक श्री सागर बंजारे के मृत्यु पर श्रीमती गीताजंलि बंजारे कोे एक लाख 5 हजार रूपए के सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
डॉ. डहरिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गरीबों, किसानों सहित सभी वर्गों के हित में सामाजिक समरसता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मजदूरों के सुरक्षा एवं विकास के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक संचालित योजानाओं का लाभ लेने अपील की। डॉ. डहरिया जनप्रतिनिधियों और राज्य शासन के योजनाओं का लाभ ले चुके हितग्राहियों को अन्य लोगों को भी योजनाओं के संबंध में जागरूक करने की अपील की। डॉ. डहरिया ने बताया कि अब कोई भी श्रमिक मात्र 30 रूपए भुगतान कर सुविधा केन्द्रों में पंजीयन करा सकते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महात्मा गांधी के बताये हुए रास्ते पर चल रही है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा के अनुरूप गांवों को समृद्ध करने के लिए नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना शुरू की है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने महिलाओं को आधिकार और सम्मान दिलाने का काम किया। राजीव गांधी ने पंचायतीराज व्यवस्था लाकर महिलाओं को आरक्षण लाकर उनका अधिकार दिलाया।
डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश और देश के विकास के लिए हम सब की सहभागिता जरूरी है। कार्यक्रम में रायपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती करूणा तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रमिक और नगरवासी शामिल थे।
रायपुर। पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने आज पुलिस ट्रांजिट हॉल में शहीद पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के परिजनों से मिलकर शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये उनका कुशल-क्षेम पूछा।
पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी ने शहीदों के परिवार जनों को आश्वस्त करते हुये कहा कि उनके दुख-सुख में छत्तीसगढ़ पुलिस सदैव उनके साथ है और भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई आती है तो पुलिस विभाग उसे हल करने का गंभीरता से प्रयास करेगा।
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को ‘‘पुलिस स्मृति दिवस’’ के अवसर पर आयोजित होने वाले शोक-श्रद्धांजली कार्यक्रम में भाग लेने के लिये राज्य पुलिस में शहीद हुये पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के परिजन राजधानी रायपुर आये हुये हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित पुलिस मुख्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
बिलासपुर,भारतीय रेलवे को एसईसीएल ने सीएसआर मद से 128.58 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है। इस राशि से देश के आठ रेलवे जोन के 529 रेलवे स्टेशनों में प्री-फेब्रिकेटेड टॉयलेट का निर्माण किया जायेगा। एसईसीएल और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बीच इसे लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर गुरुवार को हुआ।
एमओयू के अनुसार आठ रेलवे जोन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और पूर्वी तट रेलवे जोन में ऐसे 529 टायलेट बनाए जाएंगे, जो प्री-फेब्रिकेटेड होंगे। सभी टॉयलेट रेलवे स्टेशन से लगे परिसर में बनाये जाएंगे। रेलवे की किसी मानक एजेंसी के जरिये यह काम कराएगी।
एमओयू पर एसईसीएल की ओर से कार्मिक एवं सीएसआर महाप्रबंधक एके पाढ़ी और रेलवे की ओर से एसईसीआर के चीफ इंजीनियर प्रदीप कुमार ने हस्ताक्षर किये। इस दौरान एसईसीआर से डिप्टी चीफ इंजीनियर पीई गवरैया, डीजीएम साकेत रंजन तथा सीनियर पीआरओ संतोष कुमार उपस्थित थे। एसईसीएल की ओर से सिविल के वरिष्ठ प्रबंधक सीके पाठक, जनसम्पर्क के उप प्रबंधक मिलिंद चहांदे तथा सीएसआर के सहायक प्रबंधक संपत गेलम उपस्थित थे।
रायपुर,पूर्वी तटीय रेलवे ने यात्रियों में देशभक्ति पैदा करने के लिए जोन के 26 रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचे स्तंभों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने का फैसला किया है जिसमें छत्तीसगढ़ के जगदलपुर, दंतेवाड़ा व महासमुंद रेलवे स्टेशन भी शामिल है। भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज पहले ही लगाए जा चुके हैं।
रेलवे ने एक बयान में कहा कि यात्रियों में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना पैदा करने के रेल मंत्रालय के निर्देश के तहत रेल मुख्यालयों, ऐतिहासिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज लगाने का निर्णय लिया गया है। भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज पहले ही लगाए जा चुके हैं। बयान में कहा गया कि तिरंगा लगाने के लिए प्रस्तावित अन्य स्टेशनों में खुर्दा रोड रेल संभाग में 13, वाल्टेयर में 7 और संबलपुर में 6 स्टेशन शामिल हैं।
इन स्टेशनों पर दृश्यता, स्थान की उपलब्धता और अन्य सुरक्षा उपाय को देखते हुए राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किए जाएंगे। खुर्दा रोड संभाग के अंतर्गत प्रस्तावित स्टेशन पुरी, कटक, भद्रक, जाजपुर, क्योंझर रोड, केंदुझर, अंगुल, ढेंकनाल, खुर्दा रोड, खुर्दा शहर, नयागढ़ शहर, ब्रह्मपुर, छतरपुर और पारादीप हैं। संबलपुर संभाग के अंतर्गत संबलपुर, बारगढ़ रोड, भवानीपटना और महासमुंद रेलवे स्टेशनों, जबकि वाल्टेयर संभाग के अंतर्गत कोरापुट, रायगढ़ा, पारालाखेमुंडी, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, जगदलपुर और दंतेवाड़ा रेलवे स्टेशन शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि संबंधित स्टेशन प्रशासन और आरपीएफ चौकी ध्वज की सुरक्षा, संरक्षा और रखरखाव का काम देखेंगे।
नकली गुटखा बनाने का जखीरा बरामद
धमतरी। छत्तीसगढ़ में यू तो कई वर्षों से जर्दा उत्पादों पर सरकारी प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन सभी स्थानों पर जर्दा सामग्री उपलब्ध है। लाख प्रशासन के दावों के बावजूद जर्दा पान मसाला आपको बाज़ार में मिल जाएगी।
छत्तीसगढ़ के धमतरी में पान मसाला और जर्दा के अवैध फैक्ट्रियों में छापेमार कार्रवाई की गई है। पुलिस ने लगभग आधे दर्जन ठिकानों पर छापा मारा है। जिसमें राजश्री और विमल ब्रांड के नकली गुटखा बनाने का जखीरा बरामद हुआ है। साथ ही दो जगहों पर गुटखा पैकिंग की आधुनिक मशीन भी जब्त की गई है। जब्त गुटखा, कच्चा माल की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जाता है कि यहां लंबे समय नकली गुटखा बनाने का कारोबार चल रहा था। धमतरी पुलिस की टीम ने कंपनी के एजेंट के साथ छापेमारी की है।
त्रिपाठी
0