ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
निगम क्षेत्र के बाजारों में कुम्हारों को दी गई दीया विक्रय करने की सुविधा
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र के गांधी चैाक, शनिचरी बाजार, पंचशील बाजार, इंदिरा मार्केट, सिकोला बाजार, महिला समृद्धि बाजार व अन्य बाजारों में निगम क्षेत्र के कुम्हारों तथा आस-पास ग्रामीण अंचल से दीपावली पर्व पर दीया विक्रय करने शहर आने वाले कुम्हार, दीया और अन्य सामग्री बाजार में व्यवस्थित और सुविधा ढंग से विक्रय कर सकते हैं। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने राजस्व विभाग और बाजार विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है, कि बाजार में कुम्हारों को एक लेन में बैठाने की व्यवस्था करें। उन्हें कोई तकलीफ न हो इसका ध्यान रखें। बाजार में सड़क और गली क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवरोध न हो, किसी भी प्रकार के वाहन वहॉ न जाए दीया विक्रय के लिए यत्र-तत्र अव्यवस्थित पसरा आदि न लगायें।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों एडिशनल एस पी के निर्देशन में नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर दीपावली के मौके पर बाजार क्षेत्र में सुगम यातायात और आवागमन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये है। इसके लिए तीन स्थानों पर अस्थायी पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। बाजार क्षेत्र में व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी और निगम अमला कल बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर सड़क पर पसरा लगाने वालों को पसरा हटा लेने की हिदायत दी गई है। पुलिस बल और निगम अमला इंदिरा मार्केट पार्किंग के सामनेे, मिष्ठान भंडार के पास, मटन मार्केट के सामने सड़क को घेर कर सब्जी पसरा लगाने वालों को हटाने की चेतावनी दी गई। वहीं बड़े दुकानदारों को चेताया गया कि अपने दुकानों के सामने किसी को भी पसरा ठेला न लगाने दें। अमला ने पूरा बाजार क्षेत्र में फ ूल बाजार, पिं्रया श्रृंगार सदन, महात्मा गांधी स्कूल के पास, प्रेस काम्पलेक्स, सोनाली रेस्टोरेंट, गोपाल होटल एरिया, कुॅआ चैाक क्षेत्र का भ्रमण कर सभी ठैला, पसरा दुकानदारों को हिदायत दी गई। अमला ने शीला होटल के सामने इंदिरा मार्केट दुकानदारों के दुकानों में जाकर उन्हें समझाईश देते हुये कहा अपने दुकानों का सामान बाहर तक न रखें। इसके अलावा अपने दुकानों के सामने किसी भी प्रकार की वाहनें खड़ी न होने देवें। दुकान में आने वाले ग्राहकों से निवेदन कर कहें वे अपनी वाहनें पार्किंग में खड़ी करें। उन्होंने भ्रमण के दौरान व्यापारियों को छोटे फ ुटकर पसरा वालों को बताये कि 19 अक्टूबर से सड़कों पर अवैध रुप से ठेला पसरा लगाकर अव्यवस्था फैलाने वालों पर कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। अत: आप सभी से अपील व अनुरोध है कि त्योहारी सीजन की सामग्री विक्रय करने बाजार क्षेत्र का मार्ग और गलियों को किसी भी प्रकार से अवरोध न करें। व्यवस्थित ढंग से दुकानें लगाने अपना व्यवसाय कर नगर पालिक निगम दुर्ग और पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच के बैनर तले स्वर्गीय श्री लालजी भाई आडतिया की स्मृति में श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन में 14 से 20 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से खेले जाने वाले श्री जलाराम ट्रॉफ ी जिला स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा मे चतुर्थ चक्र का मैच काफ ी रोमांचक रहा। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि चतुर्थ चक्र का उद्घाटन संरक्षक तुलसी सोनी, चन्द्रिका दत्त चंद्राकर, किशोर जैन सराफ ा रविंद्र जैन द्वारा शतरंज की चाल चलकर चौथे चक्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दिनेश जैन एव दिव्यांशु उपाध्याय उपस्थित थे। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने चतुर्थ चक्र की जानकारी देते हुए बताया कि आज के खेल में अनुभवी खिलाडिय़ों एवं नये खिलाडीयो के बीच का घमासान देखने योग्य था। इस प्रतियोगिता में अभी तक पहले टेबल पर खेलते हुए एस धनंजय अपराजित चल रहे हैं, उन्होंने आज चौथे राउंड में विश्वजीत सिंह को सफेद मोहरों से खेलते हुए 25 चालों में ही अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। उन्होंने 4 पॉन के साथ अपने खेल की शुरुआत की जिसका जवाब विश्वजीत सिंह ने जी 6 के साथ दिया लेकिन ज्यादा देर तक वे एस धनंजय के सामने टिक नहीं पाए और हार का मुंह देखना पड़ा। इसी प्रकार टेबल क्रमांक 2 पर आशुतोष बनर्जी ने अपना दबदबा बनाए रखा है, उन्होंने उभरते हुए खिलाड़ी वंश अग्रवाल को काफ ी मशक्कत के बाद परास्त कर दूसरा टेबल सुरक्षित रखा हुआ है। आशुतोष बनर्जी ने इ 4 से अपने खेल की शुरुआत की और 31 वे चाल तक मुकाबला खेला गया । अंतत: आशुतोष ने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए जीत हासिल की और अपना चौथा अंक अर्जित किया।
तीसरे टेबल पर भी काफ ी कड़ा मुकाबला देखने को मिला यह मुकाबला 1871 रेटिंग प्राप्त दुर्ग के अजय कुमार राय तथा यशस्व अनिल कनहोलकर के बीच खेला गया जिसमें यशस्व ने काफ ी कोशिश की कि वे इस मुकाबले को जीत में तब्दील कर सके, लेकिन ऐसा नहीं हो सका 37 वे चाल तक यह मुकाबला चलता रहा, किंतु यशस्व जीत हासिल करने में असफल रहे। शतरंज के जानकारों ने यशस्व के खेल की काफ ी प्रशंसा की और उन्हें और भी मेहनत करने की सलाह दी। टेबल क्रमांक 4 पर काफ ी संघर्षपूर्ण मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में पूर्व विजेता राहुल शर्मा एवं अनुभवी वीरेंद्र जैन के बीच बाजी खेला गया। विरेंद्र जैन इस प्रतियोगिता के सबसे वरिष्ठ खिलाडिय़ों में पहले पायदान पर है वह 72 वर्ष की उम्र में भी अच्छे- अच्छे खिलाडिय़ों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं, राहुल शर्मा एव वीरेंद्र जैन के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। दोनों ही खिलाड़ी साढे तीन- साढे तीन अंक लेकर प्रतियोगिता में टॉप टेन में बने हुए हैं। दो अनुभवी खिलाडिय़ों भक्ति पथ बोस तथा सुभाष बख्शी के बीच काफ ी संघर्षपूर्ण मुकाबला खेला गया जिसमें सुभाष बक्शी ने विजय हासिल की है। चतुर्थ चक्र के अन्य विजेता खिलाडियो के नाम सत्येंद्र ठाकुर, शिव शंकर शर्मा, आदित्य मेश्राम, आर्यन नायर, बलराम मारकंडे, धनंजय सिंह, हंस राय आदि। प्रतियोगिता के मुख्य आर्बिटर गिरधर लाल देशमुख, डिप्टी आर्बिटर गोविंद देशमुख,आर्बिटर मिथिलेश बंजार, दिव्यांशु उपाध्याय की निगरानी मे अनुशासित रूप से यह प्रतियोगिता चल रही है।
००००००००००००००००००००००००००००
जिलाधीश के नाम सौंपे ज्ञापन
दुर्ग। शिवसेना ने जनहित की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को निगम मुख्यालय के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकत्र्ताओं द्वारा निगम की लचर कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। धरना उपरांत शिवसैनिकों ने कलेक्टर व आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर जनहितों की समस्याओं का जल्द निराकरण की मांग की गई। यह प्रदर्शन शिवसेना नेता सौरभ लक्की शर्मा, शिवराम केशरवानी, डॉ. आनंद मल्होत्रा. पप्पू मानिकपुरी. रमेश गोस्वामी. राजेश ठावरे के नेतृत्व में किया गया। शिवसैनिकों की मांगों में गरीबों को व्यवसाय हेतु आबंटित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानों की जांच कर किराएदार बतौर दुकान पर कब्जा किए लोगों को बेदखल कर जरुरतमंद बेरोजगारों को उपलब्ध करवाने, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के सभी दुकानों के आबंटन रद्द करना, तालाबों के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य की जांच, अमृत मिशन योजना के अंतर्गत खुदाई कार्य को जल्द पूर्ण करने, पुष्पवाटिका को जीर्णोद्धार करके पुन: चालू किया जाए नहीं तो उसे मुक्तिधाम के साथ जोड़ा जाए। निगम में कार्यरत कर्मचारियों व भृत्य के लिए यूनिफ ार्म की व्यवस्था, निगम परिसर में भ्रष्टाचार पर रोक, 60 वार्डो में आंगनबाड़ी के लिए जगह उपलब्ध करवाना, संपत्ति कर एवं जलकर में की वृद्धि को कम करना, दुर्ग शहर की गंदगी से मुक्त कराना आदि शामिल है।
शहर में 637 गरीबों का आशियाना बनाने हुआ कार्य प्रारम्भ
दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र में 5 वें स्थल कंडरापारा वार्ड 34 में दलदल से भरी हुई सरकारी भूमि पर अब 637 गरीब परिवारों का आशियाना बनेगा। स्लम बस्ती वासियों के आग्रह पर विधायक द्वारा लगातार शासन स्तर पर प्रयास किया गया था जिसके फलस्वरूप अब 30 करोड़ 57 लाख की राशि से प्रधानमंत्री आवास बनाने का कार्य ठेका एजेंसी ओम एसोसिएट्स द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा भूमिपूजन किए जाने के पश्चात कार्यस्थल पर शहर विधायक, निगम अधिकारी जितेंद्र समैया, पीएमसी अभिषेक मिश्रा व सभापति राजकुमार नारायणी, वार्ड पार्षद कन्या ढीमर, राजेश शर्मा, भोला महोबिया, प्रकाश गीते, विभा नायक, अंशुल पांडेय के साथ पहुंचे। आवास की प्रगति की जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि दलदली भूमि के बगल में तालाब होने के कारण कार्य करने में असुविधा हो रही है ,आज से ही तालाब को खाली करने का कार्य एवं रिक्त भूमि के समतलीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे आवास बनाने में रुकावट ना हो एवं निश्चित की गई डेढ़ साल की अवधि में आवासहीनों को मकान उपलब्ध कराया जा सके। श्री वोरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आसपास के क्षेत्रों में संक्रामक बीमारी फैलती रही है, इस पर ध्यान देते हुए व्यवस्था ऐसी बनाई जाए कि आवास योजना में मकान लेने वाले हितग्राहियों के स्वास्थ्य एवं मूलभूत आवश्यकताओं की दिक्कत ना हो एवं पहुंच मार्ग व गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग हो। साथ ही प्रयास किया जाए कि निर्माण से लेकर आबंटन की प्रक्रिया में नगर निगम द्वारा अनावश्यक विलंब ना हो।
29 गांवों का भ्रमण कर तय की 85 किमी की यात्रा
हसौद। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आयोजित सात दिवसीय गांधी विचार पदयात्रा का शुभारंभ ग्राम किकिरदा में 11 अक्टूबर को हुआ और ग्राम चिस्दा, रनपोटा, छपोरा, अमलीडीह, लालमाटी, गुजियाबोर, हरेठीकला, मल्दा, कैथा होते हुए 29 गांव भ्रमण कर लगभग 85 किलोमीटर की दूरी तय कर 17 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्यालय हसौद में मंचीय कार्यक्रम कर गाँधी विचार पदयात्रा का समापन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चैनसिंह सामले थे। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव ने की। विशिष्ट अतिथि अनिल चंद्रा, डॉ चौलेश्वर चंद्राकर प्रदेश सचिव, राईस किंग खूंटे प्रदेश सचिव अनु. जाति विभाग उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के विचारों को लेकर चलने वाली पार्टी हमारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी है और उन्हें के विचारों का अनुसरण करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजना चला रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे भार्गव ने कहा कि महात्मा गांधी जी महामानव है और उनके विचारों व पद चिन्हों पर हम सब को चलना चाहिए और उनके पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान छत्तीसगढ़ श्रम, पीडीएस, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना, प्रमुख पांच योजना लागू किए गए और उन्ही के विचारों के अनुरूप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ प्रदेश गढ़ रहे हैं। कार्यक्रम को और अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। पदयात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक संगठन प्रभारी बलराम राम चन्द्रा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर दादूराम सोनवानी ब्लॉक उपाध्यक्ष, शिव प्रसाद साहू , किरितराम कश्यप , देवलाल चंद्रा ब्लॉक,सम्मेलाल कश्यप ब्लाक महामंत्री,जगत कुर्रे जिला सचिव, दूजराम साहू हरिलाल खटर्जी पूर्व कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर,भोजराम हरवंश,छोटूदास महंत,दशरथ कर्ष,भगवानदीन भारद्वाज, युवा नेता तोशिबा लायन, खेमराज खटर्जी,आनंद नायक,मनसा राम साहू,समय लाल चौहान,इस्माइल खान,दिनेश मधुकर,बलभद्र साहू,बुटू पटेल,राहुल सारस्वत,नरेश नारंग,मुकेश राकेश, दिलसाय लहरे,विवेक सोनवानी,ओमप्रकाश बर्मन,कृष्णा पटेल,गणेश मांझी,रमेश कुर्रे,ध्रुव रात्रे,लखन चंद्रा,आदि बड़ी संख्या में पदयात्री के रूप में ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गण महिला कमांडो व स्कूली छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
-------------
जांजगीर-चांपाा। कलेक्टर जेपी पाठक ने जिले के शासकीय आश्रमों, छात्रावासों और अन्य आवासीय विद्यालयो के निरीक्षण के लिए तहसीलदारों और अन्य विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
इन अधिकारियांे को निर्देशित कर कहा गया है कि वे सौंपे गए संस्थाओं का माह में कम से कम दो बार निरीक्षण करें और प्रतिवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दें। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शासकीय आश्रम, छात्रावास और अन्य बालिका आवासीय शालाओं का निरीक्षण शाम 5 बजे के पश्चात कदापि न करें। आश्रम, शालाओं का निरीक्षण, यहां उपस्थित सुविधाओं, व्यवस्थाएं विशेषकर सामान्य साफ-सफाई, रंग-रोगन, बच्चों के वस्त्र, गद्दे, तकिए, चादर, देबल, कुर्सी, पलंग, प्रकाश, किताबे, कम्प्यूटर, इन्वर्टर, फर्स्ट एड टेलीविजन और आवश्यक भोजन आदि उपलब्ध कराए जाने निरीक्षण रोस्टर बनाकर चेकलिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुंबई में चल रही धारावाहिक की शूटिंग, रेसलर के साथ अभिनय में रुचि
जांजगीर-चांपा। रेसलर की दुनिया में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले जिले के लाल प्रतीक तिवारी अब पर्दे पर नजर आएंगे। इन दिनों वह मुम्बई में धारावाहिक लाल इश्क के निर्देशक प्रवीण एवं मनीष के मार्गदर्शन में धारावाहिक की शूटिंग में व्यस्त है।
जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत मां संवरीन दाई की पावन धरा ग्राम अमोरा (महंत) निवासी रामगुलाम तिवारी व मंजू तिवारी के इकलौते पुत्र रेसलर रेसलर एवं अनेक मेडल विजेता प्रतीक तिवारी की शुरू से ही रेसलर के अलावा अभिनय में रुचि थी। अब उसका यह भी सपना साकार होने लगा है। गौरतलब है कि एंड टीवी पर शनिवार एवं रविवार को रात 9 से 11 बजे तक महाएपिसोड में प्रसारित होने वाले लाल इश्क धारावाहिक में प्रतीक तिवारी अब तक किंगकांग की भूमिका निभाते नजर आ रहा था लेकिन अब शनिवार को वह पंडित की भूमिका में एवं रविवार को राऊला यानी रावण की भूमिका में नजर आएगा। ग्रामवासी एवं क्षेत्र के लोग टीवी धारावाहिक में इस छोटे से गांव के युवा कलाकार को किरदार निभाते हुए देखने बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि पहले तो हम प्रतीक को मौत के मुकाबले में प्रतिद्वंद्वियों से दो दो हाथ करते देखते थे लेकिन अब वह धारावाहिक में कई रूप में नजर आएगा जो हमारे गांव के लिए बहुत ही गौरव की बात है।
रात के अंधेरे में नहीं दिखी सड़क पर बैठी गाय
बिलाईगढ़ के टुंड्री के पास बीती रात हुआ जबरदस्त हादसा
जांजगीर चांपा। रात के अंधेरे में सड़क पर बैठी गाय नजर नहीं आई और बाइक सवार तीन लोग गाय से टकरा गए। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, तो वहीं एक अन्य घायल है। उसका इलाज बिलाईगढ़ के अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण निवासी अटल वैष्णव, दिलीप भैना और अमलडीहा निवासी वीरेंद्र प्रधान शिवरीनारायण में एक ठेकेदार के अंदर प्राइवेट काम करते थे। गुरुवार की सुबह तीनों शिवरीनारायण से बाइक में पवनी गए थे। वहां से तीनों युवक फोर व्हीलर में रायपुर गए थे। रायपुर से वापस पवनी लौटने के पश्चात रात को तीनों युवक पल्सर बाइक से वापस शिवरीनारायण लौट रहे थे। इस दौरान टुंड्री के पास उनकी बाइक रात लगभग 10.30 बजे सड़क पर बैठी एक गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिलीप भैना व अटल वैष्णव की मौके पर ही मौत हो गई। वही वीरेंद्र प्रधान को 112 के माध्यम से बिलाईगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
तीन माह से गर्भवती महिला को खिला दी गर्भपात की दवा
हसौद के बंगाली चिकित्सक का कारनामा, तमाशा देख रहा प्रशासन
हसौद। गांव के एक बंगाली डॉक्टर के कृत्य से प्रशासन पर सवाल खड़ा हो गया है। इस बंगाली डॉक्टर ने गर्भवती व बुखार से पीडि़त महिला का गर्भपात सिर्फ इसलिए कराने की कोशिश की, क्योंकि उसे बार-बार बुखार आ रहा था। तीन दिन लगातार दवा खिलाने के बाद भी जब गर्भपात नहीं हुआ तो उसने हाथ खड़ा कर दिया। इधर, गर्भ में मृत शिशु को लेकर महिला कई दिनों तक परेशान थी। आखिरकार चांपा के किसी अस्पताल में मृत शिशु को गर्भ से बाहर निकाला गया।
यह सनसनीखेज मामला जिला और ब्लाक के लापरवाह अफसरों की मेहरबानी से सामने आया है। आपकों बता दें कि हसौद में अवैध तरीके से बंगाली क्लीनिक संचालित था। मामले की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते 8 अगस्त को इस क्लीनिक में छापामार कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया। फिर भी बंगाली डॉक्टर का हौसला कहिए या फिर ब्लाक व जिला अफसरों की मेहरबानी से कुछ दिन बाद यह क्लीनिक फिर से बेधड़क चलने लगा। इसी बीच एक गर्भवती महिला इस क्लीनिक संचालक के झांसे में आ गई। पीडि़ता के मुताबिक हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम भातमहुल की रहने वाली यह महिला तीन माह की गर्भवती थी। महिला बुखार से पीडि़त थी। वह इस बंगाली क्लीनिक में इलाज कराने बीते एक अक्टूबर को पहुंची। बंगाली दवाखाना के संचालक एसके विश्वास ने गर्भवती होने के कारण बार बार बुखार आने की बात कही और वह बुखार का इलाज करने के बजाए मोटी रकम लेकर गर्भपात करने का दवा खिलाने लगा। यहां तक महिला को बंगाली डाँक्टर ने तीन दिन तक गर्भपात की दवा खिलाई, तब शिशु की गर्भ में ही मौत हो गई। महिला का दर्द से बुरा हाल था। जब गर्भपात नहीं हुआ, तब महिला अपने पति के साथ फिर बंगाली के पास पहुंची, तब उसने फिर सेे रुपए की मांग की। लेकिन पीडि़ता ने जब रकम नहीं होने की बात कही, तब उसे जैजैपुर रेफर कर कर दिया।
चांपा में दूर हुई समस्या
पीडि़त महिला रोती बिखलती हसौद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और उसने वहां पूरी कहानी बताई। यह मामला प्रकाश में आने के बाद मीडिया की भी पूछपरख शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार मामला गरमाते देख बंगाली डॉक्टर की पत्नी उस पीडि़त महिला को लेकर चांपा पहुंची और चांपा के किसी अस्पताल में गर्भ में मृत शिशु को बाहर निकलवाया।
एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं
इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से सक्ती एसडीएम व सीएमएचओ को हुई, तब उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार को आदेश दिया। हसौद तहसीलदार ने जैजैपुर बीएमओ व हसौद पुलिस की टीम ने दोबारा क्लीनिक को सील किया। लेकिन सीएमएचओ के निर्देश के बाद भी नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं की गई है।
खुलेआम बिक रही भू्रण हत्या की दवा
शासन और प्रशासन भले ही भू्रण हत्या पर अंकुश लगाने का दावा कर रहे है लेकिन इस मामले से समझा जा सकता है कि बगैर पर्ची किसी तरह खुलेआम भू्रण हत्या की दवा बिक रही है। सबसे बड़ा सवाल यही है बंगाली क्लीनिक संचालक के पास आखिर भू्रण हत्या की दवा कहां से आई। इस कार्य में उच्च अफसरों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।
सील किया क्लीनिक
हसौद के बंगाली क्लीनिक को सील किया गया है। अभी मैं प्रशिक्षण में आया हूं। वापस लौटने पर नर्सिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाएगा।
-एसएल बंजारे, बीएमओ जैजैपुर
शिकायत जरूरी है
हसौद का बंगाली क्लीनिक सील हो गया है। गर्भपात संबंधी मामले में पीडि़ता पक्ष यदि शिकायत करता है तो तत्काल बंगाली क्लीनिक संचालक के खिलाफ एफआईआर होगी।
-एसआर बंजारे, सीएमएचओ जांजगीर
पिछले साल की तुलना में मार्केट में 15 फीसदी विस्तार, गणेश पूजा के बाद रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में लोगों की रुचि बढ़ी, बिल्डरों की परेशानी भी घटी
दुर्ग। रियल एस्टेट प्रोजेक्टस में खरीदी के उफान का समय त्योहारी सीजन होता है लेकिन पिछले साल गणेशोत्सव के बाद दीपावली तक का सीजन बिल्डरों पर भारी था। घर का सपना लिये हुए कम ही लोग मकान का सपना पूरा करने की हिम्मत जुटा पा रहे थे। भिलाई के बिल्डर बताते हैं कि स्थिति यह थी कि लेबर पेमेंट कर पाने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें ऐसी आशंका हो रही थी कि यह मंदी अधिक टिक गई तो उन्हें अपना कारोबार समेटना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने आते ही ऐसी घोषणाएं की जिससे परिदृश्य पूरी तरह बदल गया। अब बिल्डर बताते हैं कि उनके धंधे में पिछले साल की तुलना में लगभग 15 फीसदी तेजी है। गणेशोत्सव के बाद से फ्लैट्स में बुकिंग बढ़ी है। आम आदमी भी जो बिना बिल्डर की सहायता से सीधे अपना मकान बनवा रहे हैं गाइडलाइन दर में कमी वरदान की तरह साबित हुई है।
गाइडलाइन दर में 30 फीसदी की कमी-सरकार ने गाइडलाइन दरों को युक्तियुक्त करते हुए इसमें 30 प्रतिशत तक की कटौती की। इसका जमीन की खरीद.फरोख्त पर अच्छा असर हुआ है। रियल एस्टेट से जुड़े विशेषज्ञ बताते हैं कि गाइडलाइन दरों में कटौती होने से ड्यूटी का लगने वाला बड़ा भार कम हो गया। मकान का सपना पूरा करने वाले लोग इस दिशा में बढ़े। पूरे प्रदेश का आंकड़ा देखें तो इस साल 25 जुलाई को शासन द्वारा गाइडलाइन में कमी करने के बाद 25 जुलाई से 11 अक्टूबर तक 44 हजार 368 रजिस्ट्रेशन हुए जिससे सरकार को 252 करोड़ 70 लाख रुपए की आय हुई जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष 29 हजार 744 रजिस्ट्रेशन हुए थे जिससे सरकार को 155 करोड़ रुपए की आय हुई थी। दुर्ग जिले से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2019 से सितंबर 2019 तक 14 हजार 81 रजिस्ट्रेशन हुए जबकि इसी अवधि में पिछले साल 9 हजार 192 रजिस्ट्रेशन हुए थे। रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी रिसाली निवासी श्री एमके साहू ने चर्चा में बताया कि समय.समय पर जमीन की बाजार गाइडलाइन के संबंध में समीक्षा कर इन्हें यु्क्तियुक्त करना आवश्यक होता है कि ताकि मार्केट इससे संतुलित रह सके।
मकानों के विक्रय पर पंजीयन शुल्क में 2 प्रतिशत की छूट. रियल एस्टेट से जुड़े विशेषज्ञ बताते हैं कि कई बार लोग फ्लैट्स के संबंध में पूछताछ करते हैं यह उनके बजट में भी होता है लेकिन विक्रय में पंजीयन शुल्क की वजह से पीछे हट जाते हैं। मकान के विक्रय पर राज्य शासन द्वारा पंजीयन शुल्क में दो प्रतिशत की छूट का अच्छा असर हुआ है। बिल्डर्स ने बताया कि इसके अलावा एफोर्डेबल हाउसिंग में जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से एक प्रतिशत लाने एवं उसके बाद के सेगमेंट में जीएसटी दर 12 प्रतिशत से पांच प्रतिशत तक लाने से भी रियल एस्टेट में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उल्लेखनीय है कि कर्जमाफी और 2500 रुपए में धान खरीदी से व्यापारिक जगत को भी काफी लाभ पहुंचा है। मार्केट की सकारात्मक दिशा का असर हाउसिंग सेक्टर में भी पडऩा स्वाभाविक है।
ये है प्रदेश की स्थिति- छोटे भूखंडों की खरीद.फरोख्त पर रोक हटाये जाने से 1 जनवरी 2019 से 11 अक्टूबर 2019 तक 74 हजार 673 दस्तावेजों का पंजीयन,25 जुलाई 2019 से गाइडलाइन दर में 30 फीसदी कमी, इससे 25 जुलाई से 11 अक्टूबर 2019 की अवधि तक 44 हजार 368 दस्तावेजों का पंजीयन और 252 करोड़ 70 लाख रुपए का राजस्व प्राप्तए पिछले साल इसी अवधि में 29 हजार 744 दस्तावेजों के पंजीयन से 155 करोड़ रुपए का राजस्व हुआ था प्राप्त।
महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग। प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं का अधिकार छिनते हुए महापौर अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया बदलकर पार्षदों के माध्यम से कराए जाने के निर्णय के विरोध में जिला भाजपा द्वारा दुर्ग संभाग कार्यालय के सामने धरना देकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के इस फैसले का प्रतिकार किया। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी के नेतृत्व में आयोजित इस एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में महापौर चंद्रिका चंद्राकरएजिला भाजपा महामंत्री डोमार सिंह वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन, रजा खोखरए प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष राजेेश ताम्रकार,मंत्री संतोष सोनी, कार्यालय मंत्री लुकेश बघेलए जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन,मंडल भाजपा अध्यक्षगण पं कांशीनाथ शर्मा, विनायक नातू,सुरेश दीक्षित,नरेंद्र बंजारे सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने भूपेश सरकार के तानाशाही पूर्ण तरीके से महापौर चुनाव में जनता का मताधिकार छीनने किए जा रहे इस निर्णय के खिलाफ अब भाजपा सड़क पर उतर गई है और इसे लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना पश्चात पैदल कलेक्ट्रोरेट तक मार्च करते हुए जिलाधीश को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर नगरीय निकाय चुनाव प्रक्रिया में परिवर्तन पर रोक लगाने की मांग की।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी ने धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भूपेश सरकार नगरीय निकायो में आगामी चुनाव के पहले में हार के डर से घबरा गई है तथा महापौर अध्यक्ष के चुनाव में बैकडोर एंट्री करने जनता द्वारा सिधे चुने जाने वाले चयन प्रक्रिया को बदलकर पार्षदों के माध्यम से करना चाह रही है ताकि जोड़ तोड़ व खरीद फरोख्त के जरिये अपना महापौर अध्यक्ष बना सके और इस मुद्दे को लेकर आज भाजपा मतदाताओ का अधिकार बचाने सड़क पर उतरी है उन्होंने कहा कि न सिर्फ सरकार प्रशासन को दबाव बनाकर हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है और उसी प्रशासन के दम पर विपक्ष की आवाज को भी कुचलने की कोशिश कर रही है पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के तानाशाह सरकार की तमाम जनविरोधी नीतियों का पूरी ताकत से विरोध दर्ज कराई गी और आने वाले समय में भी इससे भी अधिक ताकत से जनहित मुद्दों को लेकर समय.समय पर विरोध दर्ज कराते रहेंगी
महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने धरना कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार के द्वारा न सिर्फ अलोकतांत्रिक तरीके से अपने 10 माह के कार्यकाल में समय.समय पर विपक्ष की आवाज के साथ.साथ जनता के हितों को भी कुचलते आ रही है आज नगर निगम दुर्ग में सारे विकास कार्य ठप पड़ चुके हैं और तो और अगर विकास कार्य के लिए पैसे जो आते हैं उसे अचानक वापस मंगा लिया जाता है प्रशासन के दबाव के कारण आज ठेकेदार काम करने के लिए तैयार नहीं जिसके कारण से वर्तमान नगर निगम सरकार की छवि को नुकसान पहुंच रहा हैं सारे अधिकारी कर्मचारी वर्तमान दुर्ग शहर विधायक के दबाव काम न करने के लिए बाध्य होंगे प्रदेश कि इस सरकार के तानाशाही रवैया को भारतीय जनता पार्टी अपने विरोध जताकर समय.समय पर जनता के हित के लिए अपनी आवाज बुलंद करते रहेगी।
०००००००००००००००००
बालोद। जिंदगी और मौत की बीच जूझ रही घायल बच्ची की जिंदगी बचाने के लिए बालोद के युवाओ ने बुधवार को शहर में धूम कर ईलाज के लिए सहयोग राशि एकत्रित किया। जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम चौरेल की 4 साल की तान्या साहू की सड़क दुर्धटना में पूरी तरह घायल हो गई हैं जो रायपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत बिच लड़ रही हैं। बालोद जिले की बेटी बचाओ अभियान के तहत युवा नेता वैभव शर्मा के नेतृत्व में बच्ची के इलाज के लिए दान पेटी लेकर शहर में घुम-घूम कर लोगो से सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। वही लोग भी स्वस्फूर्त होकर बच्ची की ईलाज के लिए दिल खोलकर दान पेटी में पैसा डालकर सहयोग कर बच्ची की जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बच्ची की जान बचाने के लिए युवाओ की टोली सुबह से शहर के नया बस स्टेण्ड,दल्ली तिराहे चौक,जय स्तभ चोक,धडी चौक,पुराण बस स्टेण्ड,सदर मार्ग,बुधवारी बाजार सहित आस पास में स्थित प्रतिष्ठानों,समाजसेवी व् आम नागरिको से सहयोग राशि देने की अपील की जा रही थी, जिस पर लोगो ने अपने स्वेच्छा से दान पेटी में पैसा डालकर अपने आपको धन्य मान रहे हैं।
गौ रक्षा, जैविक खाद को बढ़ावा देने व रासायनिक खाद की सब्सिडी कम करने साहू समाज की बैठक में हुई चर्चा, शासन से मांग करने 4 नवम्बर कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन
बालोद। गौग्राम स्वलाम्बन अभियान के तहत गाय गोबर आधारित खाद का खेत में उपयोग विषय पर गुंडरदेही में बुधवार को विकासखण्ड स्तरीय वैचारिक गोष्ठी का आयोजन साहू सदन में साहू समाज के जिलाध्यक्ष किशोरी साहू के नेतृत्व में किया गया। जिसमे अंचल के किसानो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान गोबर गैस उपयोग करने एवं लोगो को प्रेरित करने वाले कृषक पवन यादव, भरोसी लाल साहू,बलराम साहू को सम्मानित किया गया। माखन लाल,भगवत साहू ने गौमाता पर आधारित कविता पाठ किया। गोष्ठी में पशु धन जिसे कृषक अपने घर से बाहर छोड़ रहे है इस पर सभी ने चिंता व्यक्त किया। रासायनिक खाद का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद हो तथा किसान अपने पशु धन को पुन: घर में पाले जिसके लिए प्रधामंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार को 4 नवम्बर को जिला कलेक्टर बालोद के माध्यम से मांग सौपने की तैयारी के संबंध में भी चर्चा की गई। जिसमे शासन गाँव के कृषको को जैविक खाद बनाने के लिए प्रेरित करे एवं उनके द्वारा निर्मित खाद को मूल्य दे कर सहकारी समिति के माध्यम से खरीदे, जैविक खादों का उपयोग हो एवं इसका समुचित ढंग से प्रचार-प्रसार हों, रासायनिक खादों के लिए जो सब्सिडी दी जाती है उसे कम कर जैविक खाद को प्रोत्साहित किया जाए यह बैठक का मुख्य बिंदु रहा। उक्त विचार गोष्ठी में गौग्राम स्वलाम्बन अभियान के जिला संयोजक किशोरी साहू, लखन लाल गुरुपंच, रमेश सोनवानी, नरेन्द्र हिरवानी, रामस्वरुप साहू, गुंडरदेही खण्ड की ओर से केशव राम साहू, अवधेश यादव, बीडी सिन्हा, मुरली साहू, चेतन साहू, गोविन्द सिंह, कमलेश पांडे, प्रीतम सिन्हा, हरदेव दिल्लीवार, गौकरण मिरहा, परस राम साहू, शिव कुमार साहू, भानु साहू, पत्रकार पोषण लाल साहू, जीवन लाल यादव, रोहित यादव, बहुर सिंह खरे सहित अधिक संख्या में किसान लोग सम्मिलित हुए।
जांजगीर-चांपा। भाजपा नेता अखिलेश कोमल पाण्डेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को पत्र भेजकर पार्टी की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों से भाजपा के दायित्वों से मुक्त होने का हवाला दिया है। श्री पांडेय ने इस राजनैतिक यात्रा में सभी संपकित ज्येष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं, आदर्शोें व मान बिंदुओं का सम्मान करते हुए यह पत्र प्रेषित किया है।