छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (16717)

कोरबा ।मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना के तहत आज वार्ड क्र. 01, 11 व 12 हेतु पानी टंकी स्थित कोरबा जोन कार्यालय में वार्ड कार्यालय खोला गया। निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्य दिनेश सोनी एवं वार्ड क्र. 01 के पार्षद रवि महाराज के द्वारा फीता काटकर उक्त वार्ड कार्यालय का शुभारंभ कराया गया। इस मौके पर जोन कमिश्नर एम.के. वर्मा, सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर, उप अभियंता एवं वार्ड कार्यालय प्रभारी अंजूला अनंत आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। 
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना के अंतर्गत प्रदेश के नगरीय निकायों में वार्ड कार्यालय खोले जाने की शुरूआत गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को गई थी, राज्य शासन की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना के तहत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में भी वार्ड कार्यालय खोले जाने का शुभारंभ 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के द्वारा किया गया था। आयुक्त राहुल देव के दिशा निर्देशन में नगर निगम कोरबा क्षेत्र में वार्ड कार्यालयों को खोले जाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है, इसी कड़ी में आज पानी टंकी कोरबा स्थित कोरबा जोन कार्यालय में वार्ड क्र. 01, 11 एवं 12 के लिए वार्ड कार्यालय खोला गया। इस प्रकार नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अभी तक कुल 11 वार्ड कार्यालय खोले जा चुके हैं, साथ ही शेष वार्ड कार्यालयों को खोले जाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। 
वर्तमान में संचालित वार्ड कार्यालय- मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना के तहत निगम द्वारा अभी तक खोले गए 11 वार्ड कार्यालयों में वार्ड क्र. 06 अंतर्गत गीतांजलि भवन कोरबा, वार्ड क्र. 02 अंतर्गत जोन कार्यालय टी.पी.नगर, वार्ड क्र. 18 नया सामुदायिक भवन पथर्रीपारा, वार्ड क्र. 20 अंतर्गत सियान सदन घंटाघर, वार्ड क्र. 23 अंतर्गत जोन कार्यालय पं.रविशंकर शुक्लनगर, वार्ड क्र. 41 अंतर्गत सामुदायिक भवन कांजीहाउस के पास, वार्ड क्र. 43 अंतर्गत मंगल भवन दर्री, वार्ड क्र. 59 अंतर्गत सामुदायिक भवन खम्हरिया, वार्ड क्र. 63 जोन कार्यालय बांकीमोंगरा, वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस तथा वार्ड क्र. 11 अंतर्गत कोरबा जोन कार्यालय स्थित वार्ड कार्यालय शामिल हैं, जहां पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर वार्ड कार्यालय संचालित किए जा रहे हैं। 

कोरबा ।  नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आज गांधी विचार पदयात्रा आयोजन के तहत सीतामणी केारबा से पुराना बस स्टैण्ड गीतांजलि भवन कोरबा तक गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन किया गया। निगम के अधिकारी कर्मचारियों, स्वच्छ कोरबा स्क्वाड के सदस्यों एवं आमनागरिकों ने पदयात्रा में शामिल होकर गांधी जी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया। 
राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन किया गया। 17 अक्टूबर को इसकी शुरूआत कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के द्वारा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर की गई थी। आयुक्त राहुल देव के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 17 अक्टूबर से लेकर 24  अक्टूबर तक निगम के सभी जोनों में गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस कड़ी में आज सीतामणी केारबा से पुराना बस स्टैण्ड गीतांजलि भवन तक पदयात्रा आयोजित की गई, पदयात्रा में  गांधी जी के विचारों,उनके कृतित्व व व्यक्तित्व से संबंधित साहित्य से सजी गांधी विचार यात्रा लाईब्रेरी के साथ-साथ नुक्कड़ नाटकों के मंचन एवं विभिन्न दृश्य, श्रब्य माध्यमों से महात्मा गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। इस अवधि के दौरान कलेक्ट्रेट से घंटाघर, सुनालिया पुल से पुराना बस स्टैण्ड तक, टी.पी.नगर चैक से सुनालिया तक, निहारिका चैक से सी.एस.ई.बी.चैक तक, परसाभांठा से भदरापारा बस स्टैण्ड तक, राजमाता सिंधिया चैक दर्री से शहीद वीरनारायण चैक व सरदार वल्लभभाई पटेलनगर तक, बांकीमोंगरा थाना से पानी टंकी बांकीमोंगरा तक तथा सीतामणी कोरबा से गीतांजलि भवन कोरबा तक पदयात्राओं का आयोजन किया गया तथा गांधी जी के महान विचारों, उनके कृतित्व व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया गया।  

बिलासपुर । देवरीखुर्द के रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोलने का विरोध करते हुए वहां के नागरिकों ने गुरुवार को कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन किया। दुकान हटाने के लिए कलेक्टर के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। दूसरी तरफ सहायक आबकारी अधिकारी वीके गोस्वामी ने कहा कि शासन के सभी नियमों का पालन करने के बाद चार दिन पहले दुकान प्रारंभ की गई है। भाजपा देवरीखुर्द इकाई के अध्यक्ष बीपी सिंह व वार्ड क्रमांक ४२,४३ के नागरिकों ने शराब दुकान का विरोध करने पहुंचे। कलेक्टोरेट के सामने इन लोगों ने शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। नागरिकों का कहना है कि जिस स्थल पर शराब दुकान स्थापित की गई है। वह इलाका रिहायशी क्षेत्र है। साथ ही शराब दुकान के करीब ही आदिवासी कन्या छात्रावास समेत अपार्टमेंट है। इससे यहां के रहवासियों का काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर देवरीखुर्द के नागरिकों ने कलेक्टर के नाम पर सिटी मजिस्टे्रट अवधराम टंडन को ज्ञापन सौंपा गया।
नियमों का पालन किया गया
सहायक आयुक्त आबकारी वीके गोस्वामी ने कहा कि देवरीखुर्द में शराब दुकान खोलने के पहले सभी परिस्थितियों का मुआयना किया गया। इसके लिए सार्वजनिक टेंडर आमंत्रित किए गए। उन्होंने कहा कि कोई आपत्तियां नहीं आने के बाद दुकान प्रारंभ किया गया है। वैसे भी जिस स्थल से शराब दुकान पूर्व में थी वह रेलवे ट्रैक के सामने से थी। इस पर हाईकोर्ट ने एक निर्णय पारित किया है कि टै्रक के आसपास शराब दुकानें नहीं होना चाहिए। शासन के सभी नियमों का पालन करके यह दुकान प्रारंभ की गई है।

बिलासपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश और प्रदेश कांग्रेस द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला, शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ब्लॉक क्रमांक 1, 3 एवं 4 में देश में आर्थिक मंदी और मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कांग्रेस 1 का धरना ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन के नेतृत्व में सत्यम चौक पर, ब्लाक ३ सरकंडा महामाया चौक का धरना बलाक अध्यक्ष विनोद साहू के नेतृत्व में और ब्लाक ४ का धरना रेलवे स्टेशन चौक पर अजय यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। धरने को संबोधित करते हुये वरिष्ठ कांग्रेस नेता वैजनाथ चंद्राकर ने केन्द्र की आर्थिक नीति को असफल बताते हुए कहा कि नोटबंदी, जीएसटी तथा सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण के कारण देश में आर्थिक स्थिति डगमगा गयी है। व्यापार अैार उद्योग धंधे चैपट हो गये हैं जिसका परिणाम आर्थिक मंदी के रूप में देश को भुगतना पड़ रहा है।
प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने आर्थिक मंदी के लिए मोदी सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश के वित्त मंत्री को भूपेश सरकार की नीतियों का अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मंदी है तो छ.ग. में मंदी क्यों नही है। उन्होने कहा कि पूरे देश में उद्योग और व्यापार अंतिम सांसें ले रहा है, मूलभूत आवश्यकता के जींस के दाम आसमान छू रहे हैं। डीजल और पेट्रोल के दामों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है जिसकी वजह से देश की जीडीपी में रोज गिरावट हो रही हैं। हास्यपद स्थिति यह है कि बांग्लादेश और श्रीलंका की आर्थिक स्थिति भारत से बेहतर है। यही वजह है कि कांग्रेस आज पूरे देश में मोदी सरकार की आर्थिक नीति,उद्योग नीति और बैंकिग नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। सभा को संबोधित करते हुये शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बेलगाम हो गई है। आदमी को दाल, सब्जी जुटाना तक भारी पड़ रहा है डीजल पेट्रोल महंगा होने से परिवहन भाड़ा बढऩे से आवश्यक जींस की कीमतें आसमान छू रही हैं। केंद्र सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह से फेल है। धरना सभा को ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू और अजय यादव, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश वाजपेयी, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय प्रदेश सचिव महेश दुबे, नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष शेख नजीरूद्दीन, शिवा मिश्रा, प्रदेश युवक कांग्रेस के जावेद मेनन, ऋषि पाण्डेय, आशा सिंह, सैय्यद जफर अली, संजय सिंह राजपूत, पार्षद शहजादी कुरैशी, चंद्र प्रदीप वाजपेयी, एस.एन.रात्रे, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पंचराम सूर्यवंशी सीमा पाण्डेय, देवेन्द्र ंिसह बाटू, मो. जस्साज, शिवा नायडू, मंजू त्रिपाठी, सुशीला खजूरिया, मझला भाई, पार्षद काशी रात्रे, दुलारे भाई समेत अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

बिलासपुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय भाजपा चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बस्तर जिला के जगदलपुर भाजपा संगठन की बैठक में शामिल होकर भाजपा कार्यकर्ताओं से आगामी नगरीय निकाय चुनाव में सक्रिय भूमिका के साथ कार्य करने का आव्हान करते हुए कहा कि भले हम सत्ता में नही है लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं में विशेष परिस्थितियों में जूझने की ताकत है। अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश की कांग्रेस सरकार 11 माह के कार्यकाल में ही दम तोड़ दी है। यह सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। प्रदेश की जनता में सरकार के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है इसलिए हम सबको एक जूटता के साथ नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी जो भी हो आप सभी की सहमति से ही पार्टी में पार्षद प्रत्याशी बनाए जायेंगे। हम सबको मिलकर भाजपा के प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा जिताकर लाना है। इस अवसर पर भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुभाऊ कश्यप सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

मुद्दा आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
राजनांदगांव। नेहरू युवा केन्द्रए राजनांदगांव (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा मुद्दा आधारित जागरूकता एवं शिक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन ग्राम रैमडवा विकासखंड छुईखदान में 24 अक्टूबर 2019 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष पांडे सांसदए विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष-भारतीय जनता युवा मोर्चा, कोमल जंघेल पूर्व विधायक, खम्मन ताम्रकर उपाध्यक्ष-जनपद पंचायत छुईखदान, राकेश ठाकुर अध्यक्ष-युवा मोर्चा, रमेश जंघेल सेवा सहकारी समिति, धर्मेन्द्र पटेल सरपंच कृतबांस तथा गणमान्य नागरिक एवं युवा साथी उपस्थित हुए।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला युवा समन्वयक देवेश कुमार ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन के विभिन्न नियमित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे ने विभिन्न मुद्दों जैसे स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनओं पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को कार्यक्रम का लाभ उठाने जैसे मुद्दों पर जोर दिया। सांसद ने युवाओं से आव्हान किया कि वे नेहरू युवा केन्द्र से जुड़कर भारत सरकार की योजनओं को क्रियान्वन करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विक्रांत सिंह भाजयुमो ने नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को राजनांदगांव के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के माध्यम से जागरूक करने पर जोर दिया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों के विषय विशेषज्ञ ने युवाओं के साथ जानकारी साझा किया एवं अपने गांव व समाज के विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर युवाओं को संगठित होने पर जोर दिया।
सांसद के द्वारा विभिन्न युवा.युवती मंडलों को खेल सामग्री एवं रक्तदान का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा-युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूर्व एनवायव्ही पितांबर जंघेल, एनवायव्ही इमरान खान, आशीष जंघेल, अजय साहू, अजय ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। देवेश कुमार जिला युवा समन्वयक द्वारा समस्त अतिथियों एवं आसपास से आए हुए युवाए युवती मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

गहन जागरूकता से होगा समस्या का निराकरण
राजनांदगांव। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने जिले के ग्राम साल्हेवारा में शासकीय नवीन महाविद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर निर्देशित किया कि कुपोषण दूर करने परिवार सम्मेलन किया जाए। इसके अलावा जो बच्चे आंगनबाड़ी नहीं आते तो उनके माता पिता से चर्चा कर बच्चे को आंगनबाड़ी आने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा ग्राम चौपाल लगाकर शासन की योजना के अनुसार बच्चों और माताओं में कुपोषित दूर करने के लिए प्रोत्साहित करें।
कलेक्टर श्री मौर्य जिले के ग्राम साल्हेवारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चिकित्सकों से चर्चा की और मरीजों से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र से संबंधित किसी भी प्रकार के उपकरणों की जरूरत हो तो पूर्ण किया जाएगा। इसी दौरान ग्राम रेंगाखार के राम कुंवर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुत्ररत्न की प्राप्ति आज हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मौर्य ने उन्हे बेबीकिट प्रदान किया।
इसके अलावा कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि जिन बच्चों व माताओं में खून की कमी हो तो चिकित्सक से सलाह लेकर उनकों चावल के साथ सब्जी अधिक मात्रा में दिया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए मितानिन के सहयोग लेकर ग्राम पंचायतों के घर.घर जाकर कुपोषित बच्चों को स्वयं जाकर माता-पिता से बातचीत कर आंगनबाड़ी में लाना है और उनकी देखभाल कर उन्हें अच्छा भोजन दिया जाए। कुपोषण दूर करने ग्राम पंचायत में सुपोषण चौपाल लगाकर माता-पिता को समझाईश दे तथा उनके बच्चों को आंगनबाड़ी लाए। इसके अलावा गर्भवती माताओं को भोजन में अधिक से अधिक मात्रा में सब्जी दी जानी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी, एसडीएम खैरागढ़ डॉ दिप्ती वर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती गुरप्रीत कौर उपस्थित थे।

सुपोषण जैविक आहार का शुभारंभ
अनेक रचनात्मक और सामाजिक सारोकार के कार्यों में जिला अग्रणी केन्द्रीय बैंक का योगदान सराहणीय- सांसद विजय बघेल
दुर्ग। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग की आज 108 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा इससे सम्बद्ध दुर्गए बालोदए बेमेतरा जिले के 182 समितियों को 1 करोड़ 62 लाख रूपए लाभांश का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा सामाजिक सारोकार की दिशा में सुपोषण जैविक आहार का शुभारंभ करते हुए शिशुवती माताओं को सुपोषण किट एवं कुपोषित बच्चों को स्वच्छता किट का वितरण किया। शिशुवती माताओं को पूर्ण रूप से जैविक पद्धति से तैयार पोषण आहार का वितरण जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के योगदान से किया जाएगा। दुर्गए बालोद एवं बेमेतरा जिला में सुपोषण जैविक आहार का वितरण सुचारू रूप से संचालित हो सके इसके लिए बैंक के द्वारा तीनों जिलों के महिला बाल विकास विभाग को 5.5 लाख रूपए का चेक वितरण भी किया गया। साथ ही किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेरला शाखा एवं जामगॉव आर शाखा में शुरू होने जा रहे एटीएम का लोकार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि हिंदू रिति-रिवाज में धनतेरस का दिन महत्वपूर्ण माना जाता है इस दिन जो भी कार्य किया जाता है वह सिद्ध होता है। आज से 108 साल पहले 14 सदस्यों के साथ मात्र 10 हजार रूपए से 19 अक्टूबर 1911 को धनतेरस के ही दिन बालोद जिले के एक छोटे से ग्राम से इसका शुभारंभ किया गया था। जिला सहकारी बैंक ने हर स्तर पर अनेक बाधा और चुनौतियों को पार करते हुए सफलता अर्जित की है। प्रदेश के अन्य सहकारी बैकों की तुलना में यह बैक अनेक रचनात्मक और सामाजिक सरोकार के कामों में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि यह बंैक सेवाभाव के साथ चल रहा है। जिसका प्रतिफल किसानों के साथ ही अब शिशुवती माता और कुपोषित बच्चों को भी मिलेगा। उन्होंने जैविक खेती का महत्व बताते हुए कहा कि जैविक खेती के जरिए भूमि को बचाया जा सकता है। रसायनिक खाद और उर्वरक का उपयोग करने से भूमि की आद्रता और उपजाऊपन नष्ट हो रही है साथ ही उत्पादित अनाज और फसलें हमें दिनोदिन बीमार कर रही है। हमें इन सबसे बचने के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देना चाहिए।
इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जिले के किसानों के हित के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। आज हमें इसकी स्थापना का 108 वां स्थापना दिवस मनाते हुए हर्ष हो रहा है कि बैंक ने अपने अनेक उतार चढ़ाव के बावजूद सदैव किसानों के हित के लिए कार्य किया है। बैंक ने आज एक कदम सामाजिक क्षेत्र में बढ़ाते हुए शिशुवती माताओं के हित के लिए सीएसआर मद से कार्पोरेटिव बैंक के द्वारा जैविक पोषण आहार का शुभारंभ किया है। इससे 3600 शिशुवती माताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन ने कहा कि धनतेरस के दिन से हिंदु संस्कृति में दिपावली प्रारंभ होती है। आज से 108 साल पहले धनतेरस के दिन 1911 में इस बैंक की स्थापना मात्र 10 हजार रूपए से हुई थी। आज यह बैंक 27 करोड़ का वार्षिक आय है। इससे पता चलता है कि बैंक ने अपने उच्च दक्षता से कार्य करते हुए यह मुकाम हासिल की है। इसके लिए उन्होंने सभी समितियों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर दुर्ग संभागायुक्त  दिलीप वासनीकर समिति के प्रतिनिधि गण सदस्यगण एवं किसान समुह, शिशुवती माता उपस्थित थे।  

रायपुर। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज नवा रायपुर अटल नगर स्थित शिवनाथ भवन में जल संसाधन विभाग के काम-काज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने छुई खदान, कबीरधाम, दुर्ग तथा बेमेतरा जल संसाधन संभाग में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की विशेष रूप से समीक्षा की। जल संसाधन के इन चारों संभागों में वर्तमान में 245 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि के 42 कार्य प्रगति पर है। इनके निर्माण से 25 हजार 618 हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता रूपांकित है।

    जल संसाधन मंत्री श्री चौबे ने बैठक में अधिकारियों को निर्माणाधीन सभी कार्यों में अपेक्षित गति लाते हुए समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने इनके निर्माण में गुणवत्ता का भी विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए कहा। श्री चौबे ने इस दौरान किसानों को सिंचाई का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने विशेष जोर दिया। श्री चौबे ने जल संसाधन विभाग की परियोजनाओं का अधिक से अधिक लाभ किसानों को प्राप्त हो सके, यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि जल संसाधन के इन चारों संभागों में वर्ष 2018-19 में नवीन मद के अंतर्गत 50 योजनाएं तथा वर्ष 2019-20 के नवीन मद के अंतर्गत 102 योजनाएं शामिल है। दोनों वर्षो के कुल 152 कार्यों में से अब तक 41 कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
    इनमें तांदुला जल संसाधन संभाग दुर्ग में वर्तमान में 31 करोड़ 38 लाख रूपए की राशि से 8 कार्य निर्माणाधीन है। इनके रूपांकित सिंचाई क्षमता एक हजार 287 हेक्टेयर है। इनमें अब तक 17 करोड़ 85 लाख रूपए की राशि व्यय कर 711 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता निर्मित की जा चुकी है। इसी तरह जल संसाधन संभाग छुई खदान में वर्तमान में 42 करोड़ 32 लाख रूपए की राशि से 3 कार्य निर्माणाधीन है। इनकी रूपांकित सिंचाई क्षमता एक हजार 449 हेक्टेयर है। इनमें अब तक 38 करोड़ 98 लाख रूपए की राशि व्यय कर एक हजार 449 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता निर्मित की जा चुकी है। जल संसाधन संभाग कवर्धा में 67 करोड़ 78 लाख रूपए की राशि से 19 कार्य निर्माणाधीन है। इनकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 12 हजार 498 हेक्टेयर है। इनमें अब तक 34 करोड़ 49 लाख रूपए की राशि व्यय कर 4 हजार 236 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता निर्मित की जा चुकी है।
    इसके अलावा जल संसाधन संभाग बेमेतरा में वर्तमान में 104 करोड़ 23 लाख रूपए की राशि से 12 कार्य निर्माणाधीन है। इनकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 10 हजार 384 हेक्टेयर है। इनमें अब तक 65 करोड़ 27 लाख रूपए की राशि व्यय कर एक हजार 12 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता निर्मित की जा चुकी है। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के सचिव श्री अविनाश चम्पावत और जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता उपस्थित थे।

विश्वविद्यालय, रायपुर के मार्गदर्शन में धान की दुर्लभ परंपरागत किस्मों ग्रीन राइस, ब्लैक राइस और करहानी धान के संरक्षण और संवर्धन का कार्य करने के लिए दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम तर्रा (अचानकपुर) के  महिला कृषकों के समूह ‘‘आदर्श महिला आत्म समूह’’ को पादप जीनोम सेवियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त इस राष्ट्रीय पुरस्कार में दस लाख रूपये की राशि दी जाती है। 23 अक्टूबर को पूसा परिसर नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने आदर्श महिला समूह अचानकपुर की सदस्यों को सम्मानित किया। इसके साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र धमतरी के मार्गदर्शन में पारंपरिक देशी बैंगन की किस्म से विकसित निरंजन भाटा के संरक्षण के लिए ग्राम धुमा के प्रगतिशील कृषक श्री लीलाराम साहू को पादप जीनोम सेवियर पुरस्कार के रूप में डेढ़ लाख की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील भी उपस्थित थे। 
    ग्राम अचानकपुर के महिला कृषक समूह आदर्श महिला आत्म समूह ने छत्तीसगढ़ में परंपरागत रूप से उगाई जाने वाली धान की दुर्लभ किस्मों ग्रीन राइस, ब्लैक राइस और करहनी धान के जननद्रव्य को न केवल संरक्षित किया बल्कि देश के दस अन्य राज्यों में इसके बीज पहुंचाकर इनके विस्तार में अहम भूमिका निभाई। वर्ष 2014 में गठित इस महिला स्व-सहायता समूह ने धान की विशिष्ट और दुर्लभ किस्मों की खेती कर उनके संरक्षण का बीड़ा उठाया। समूह की अध्यक्ष श्रीमती बेला साहू, सचिव श्रीमती दुलारी साहू एवं अन्य सदस्य महिलाओं ने ग्रीन राइस, ब्लैक राइस और करहनी धान की खेती शुरू की जिनमें बहुत से पोषक तत्व और औषधीय गुण मौजूद हैं। इस समूह द्वारा संरक्षित करहनी धान मधुमेह रोगियों हेतु बहुत उपयोगी है इस किस्म में आयरन, जिंक एवं विशेष पोषक गुण पाये जाते हैं। उन्होंने सामुदायिक बीज बैंक की स्थापना की और उत्पादित धान के बीजों को अन्य किसानों को भी खेती के लिए बांटना शुरू किया। समूह द्वारा प्रति वर्ष बीज महोत्सव का आयोजन कर इन किस्मों को उगाने के इच्छुक किसानों को इस शर्त पर बीज दिये गए कि फसल आने पर वे दोगुना बीज वापस लौटाएंगे। इस तरह यह समूह गांव के ही 125 किसानों के सहयोग से इन किस्मों की 82 एकड़ क्षेत्र में पैदावार ले रहा है। महिला समूह द्वारा पौष्टिक गुणों वाले चावल का प्रसंस्करण कर एक किलो और आधा किलो के पैकेट में जैविक, औषधीय पोषक चावल के नाम से विक्रय किया जा रहा है। समूह ने इन किस्मों के संरक्षण और विस्तार के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, बिहार, उत्तरप्रदेश, गोवा, मिजोरम, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के किसानों को भी इनके बीज उपलब्ध कराये। इस समूह द्वारा मशरूम, वर्मीकम्पोस्ट, गौ अर्क आदि का भी उत्पादन किया जा रहा है। 
    पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम धुमा के प्रगतिशील कृषक श्री लीलाराम साहू को भी पादप जीनोम सेवियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र, धमतरी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए श्री साहू ने बैंगन की निरंजन भाटा नामक किस्म का विकास परंपरागत देशी बैंगन की किस्मों से करते हुए उसका संरक्षण किया। बैंगन की इस किस्म की लंबाई 45 से 75 सेन्टिमीटर तक होती है जिसमें बीज कम होते हैं और खाने में स्वादिष्ट होती है। यह किस्म कीट-व्याधि के प्रति सहनशील है। श्री साहू ने निरंजन भाटा किस्म के बीजों को देश 22 राज्यों के किसानों तक पहुंचाया है। उनक विशिष्ट योगदान के लिए कृषक सम्मान समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक