20 लीटर कच्ची शराब जब्त, आरोपी जेल दाखिल Featured

जांजगीर-चांपा।ं कलेक्टर जेपी पाठक के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी विजयसेन शर्मा और जिला आबकारी अधिकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री पर सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज रोड गश्त के दौरान वृत्त चांपा के ग्राम सोंठी थाना बम्हनीडीह में आरोपी रामकुमार पटेल के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2), 59 (क) का प्रकरण कायम कर उसे जेल दाखिल किया गया।  रेड कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक वृत्त-चांपा डभरा डीके प्रजापति तथा चांपा आबकारी टीम मुख्य आरक्षक एमवी. दत्तात्रेय, आरक्षक कल्याण प्रसाद कहरा, गौरव स्वर्णकार आदि शामिल थे।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक