छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (16717)

बेमेतरा। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज सिंघौरी रोड स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को कम्बल एवं मिट्टी का दीया भेंट किया, और दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। शिवमंगल महिला समिति नामक एक स्वयं सेवी संगठन द्वारा यह वृद्धाश्रम संचालित किया जा रहा है। मई 2015 में इसकी स्थापना हुई थी। कलेक्टर ने वृद्धाश्रम में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य एवं खान-पान, रहन-सहन के संबंध में आत्मीय चर्चा की। जिलाधीश ने वृद्धाश्रम के संचालन समूह से जुड़े निशांत यादव एवं टिकेन्द्र नेताम को बेहतर परवरिश करने एवं देख-रेख करने की समझाइश दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे परियोजना अधिकारी, बलराम मोरे, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती कमला मनहर, जनपद पंचायत सीईओ बेमेतरा कु.कांति धु्रव, उपस्थित थे।

रायपुर। चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है. कांग्रेसी जिस जगह केंद्र सरकार के खिलाफ मंदी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, उस जगह जैसे ही कांग्रेस की जीत की खबर मिली कांग्रेसियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भूपेश बघेल के नारे लगाते हुए जीत का जश्न मनाया.

चित्रकोट विधानसभा उप चुनाव में मिली जीत के बाद विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 69 हो गई है, इसके साथ ही बस्तर से भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला ने चित्रकोट जीत पर कहा है कि बस्तर भाजपाविहीन हो गई है. भाजपा का झंडा उठाने वाला कोई नहीं बचा. वहीं विधायक कुलदीप जुनेजा का कहना है कि अगले चुनाव में भाजपा का नामलेवा नहीं बचेगा. कांग्रेस नेता इस जीत का श्रेय भूपेश बघेल की सरकार को दे रहे हैं.

बिलासपुर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने राज्य शासन को झटका देते हुए भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सल हमले में हत्या की जांच से जुड़े सभी दस्तावेज 15 दिन के अंदर एनआईए को सौंपने का आदेश दिया है।

बता दें कि दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी नौ अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार कर श्यामगिरी से दंतेवाड़ा लौट रहे थे। रास्ते में नक्सलियों ने आइडी ब्लॉस्ट कर उनका वाहन उड़ा दिया। मौके पर ही विधायक भीमा की मौत हो गई जबकि सुरक्षा में साथ चल रहे चार जवान भी शहीद हो गए थे।

नक्सली मौके से एक नाइन एमएम की पिस्टल, रायफल व मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। नक्सली वारदात होने के कारण मामले की जांच एनआईए को करनी थी। राज्य शासन ने एनआईए को जांच से रोकते हुए दंतेवाड़ा पुलिस को जांच का आदेश दिया। इसके खिलाफ एनआईए ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की।

इसमें कहा गया कि एनआईए एक्ट के तहत नक्सली वारदात होने के कारण जांच का अधिकार एनआइए के पास है। राज्य सरकार उन्हें जांच से नहीं रोक सकती है। हाई कोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई के उपरांत स्थानीय पुलिस की जांच पर रोक लगाते हुए शासन से जवाब मांगा था। शासन ने जवाब प्रस्तुत कर कहा कि एनआइए एक्ट राज्य शासन के अधिकार का हनन नहीं कर सकता है। इस कारण मामले की जांच का अधिकार पुलिस को है।

एनआईए चाहे तो पुलिस की जांच में सहयोग कर सकता है। जस्टिस आरसीएस सामंत ने सुनवाई के उपरांत आदेश पारित करते हुए राज्य शासन को भीमा मंडावी हत्याकांड के सभी दस्तावेज व केस डायरी जांच के लिए 15 दिन के अंदर एनआइए को सौंपने का आदेश दिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया मंगलवार को भुवनेश्वर (ओडिशा) में केन्द्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा आयोजित राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों, प्रमुख सचिवों और सचिवों के लिए आयोजित क्षेत्रीय श्रम सम्मेलन में शामिल हुए। केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार की मौजूदगी में डॉ. डहरिया ने सम्मेलन में विगत 10 महीने में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में किए गए कार्याे और जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. डहरिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार श्रमिकों के हित में निर्णय लेते हुए औद्योगिक नियोजन में कार्य करने वाले श्रमिकों की सेवानिवृत्त की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दिया है। इससे प्रदेश के चार लाख से अधिक श्रमिकों को दो वर्ष अतिरिक्त सेवा अवधि का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के तहत संस्थानों के पंजीयन के नवकरण के प्रावधान समाप्त करते हुए केवल एक बार ही पंजीयन कराने का निर्णय लिया गया है। इससे संस्थानों को बार-बार पंजीयन कराने से मुक्ति मिलेगी, वहीं समय और पैसा की भी बचत होगी।
डॉ.डहरिया ने बताया कि लोक सेवा गांरटी के तहत चार लाख छह हजार 601 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इज आफ डूईंग के तहत इस वर्ष बहुत ही कम समय में 92 पंजीयन एक हजार 123 अनुज्ञप्ति एवं 225 नवकरण जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत एक लाख बारह हजार 506 असंगठित मजदूरों का पंजीयन कर उन्हें लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के विकास एवं कल्याण के लिए एक समग्र नीति तैयार करने के लिए उच्च समिति का गठन किया गया है, जिसकी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत एक लाख 65 हजार निर्माण श्रमिकों का पंजीयन कर मंडल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में चार लाख 72 हजार 100 हितग्राहियों को करोड़ों रूपए से लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत एक लाख 27 हजार असंगठित श्रमिकों का पंजीयन कर मंडल द्वारा संचालित योजनाओं में दो लाख 36 हजार 684 हितग्राहियों को 10 करोड़ 70 लाख 24 हजार से अधिक राशि से लाभान्वित किया गया है। श्रम विभाग के अधीन ही श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत 30 हजार संगठित श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। मंडल द्वारा संचालित योजनाओं में एक लाख 42 हजार 542 श्रमिकों को तीन करोड़ 23 लाख 52 हजार से अधिक राशियों से लाभान्वित किया गया है।
डॉ. डहरिया ने सम्मेलन में यह भी बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा सेवायें के अंतर्गत वर्तमान में 42 औषधालय कार्यरत हैं। अम्बिकापुर और कबीरधाम में एक-एक औषधालय आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसी प्रकार रायपुर और कोरबा में 100 बिस्तरयुक्त एक-एक अस्पताल का निर्माण किया गया है। भिलाई और रायगढ़ में 100 बिस्तरयुक्त एक-एक अस्पताल का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जनवरी 2019 सितम्बर 2019 के मध्य औषधालयों में दो लाख 45 हजार मरीज उपस्थित हुए। अब तक बीमित व्यक्तियों तथा अधिकृत अस्पतालों को लगभग 14 करोड़ 73 लाख रूपए की चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रदान की गई है। सम्मेलन में केन्द्रीय श्रम सचिव सहित अनेक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मंत्रीगण और सचिव भी उपस्थित थे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नया रायपुर में एयरफोर्स के एयरबेस कैंप की स्थापना की लंबित प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का आग्रह किया। श्री बघेल ने बताया कि नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स का एयरबेस स्थापित करने के संबंध में पूर्व में भारत सरकार द्वारा सहमति दी गयी थी। उन्होंने रक्षामंत्री से एयरबेस स्थापना के लिए आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने एयरबेस से संबंधित लंबित प्रकरणों को जल्द हल कर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस की स्थापना प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि आवंटन और भू अर्जन को लेकर प्रक्रिया काफी समय से लंबित है। मुलाकात के दौरान श्री बघेल ने एयरबेस कैंप की स्थापना की प्रक्रिया जल्द पूरा कराने का आग्रह किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को छत्तीसगढ़ के ऑर्गेनिक चावल और राज्य के बुनकरों द्वारा बनाया गया नेचुरल डाई से तैयार कोसे का कुर्ता भी भेंट किया।

रायपुर। अब दिल्ली में भी छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प की झलक और कारीगरों का हुनर नजर आएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में बिलासा हैंडलूम का शुभारंभ किया। बिलासा हैंडलूम में छत्तीसगढ़ के कुशल कारीगरों की कला-कृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। बिलासा हैंडलूम के माध्यम से दिल्लीवासियों को छत्तीसगढ़ के हैंडलूम उत्पाद अब आसानी से उपलब्ध हो पाएगा। छत्तीसगढ़ के हथकरघा उत्पादों की मांग को देखते हुये देश की राजधानी में हस्तशिल्प कला एम्पोरियम खोलने की काफी समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से छत्तीसगढ़ की कला को उपयुक्त प्लेटफार्म मिलेगा और छत्तीसगढ़ के हैंडलूम उत्पादों का बेहतर मार्केटिंग और प्रचार प्रसार हो सकेगा।
बिलासा हैंडलूम के खुलने से अब लोगों को सारे हैंडलूम उत्पाद एक जगह ही मिल सकेंगे। शुभारंभ अवसर पर मौजूद मोतीबाग के कमलेश सिंह का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है। छत्तीसगढ़ की हैंड क्राफ्ट और हैंडलूम की वस्तुएं बहुत पसंद की जाती है, खासकर बेलमेटल से बनी मूर्तियाँ और सिल्क की साड़ियाँ। छत्तीसगढ़ के कई हस्तशिल्प धातुकला बेलमेटल, टेराकोटा, कोसा सिल्क साड़ियों की बहुत मांग है। चाणक्यपुरी की रहने वाली सारिका भारद्वाज का कहना है कि महिलाओं में कोसा सिल्क साड़ियों का खासा क्रेज होता है, छत्तीसगढ़ की साड़ियाँ भी अब आसानी से मिल सकेगी। बिलासा हैंडलूम में छत्तीसगढ़ की खास पहचान कोसा सिल्क साड़ी, मैनपाट के तिब्बतियों के बनाए कालीन, ऊनी कपड़े उपलब्ध हैं।

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में पूरी दिवाली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President of Chhattisgarh) व सांसद विक्रम उसेंडी (MP, Vikram Usendi) के घर में अंधेरा (Dark) रहेगा.

सरकार ने सांसद विक्रम उसेंडी के आवंटित बंगले का आवंटन किया रद्द

दरअसल, राज्य सरकार (State Government) ने BJP सांसद विक्रम उसेंडी को शंकर नगर में आवंटित बंगले (Allotted Bungalows) का आवंटन रद्द (Allotment Cancel) कर दिया है. साथ ही दिवाली (Diwali) से पहले बंगला खाली (Evacuate the bungalow) करने का नोटिस (Notice) भेज दिया है.

सरकार ने वह बंगला मंत्री अमरजीत भगत को आवंटित किया


राज्य सरकार से नोटिस मिलने के बाद दिवाली के मौके पर अह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के घर पर अंधेरा छाया रहेगा. बता दें कि विक्रम उसेंडी जब सूबे में वन मंत्री थे तब उन्हें वह बंगला आवंटित हुआ था. बाद में जब सांसद बने तो भी वहीं बंगला उन्हें मिला, लेकिन इस चुनाव में हार जाने के करीब 10 माह बाद राज्य सरकार ने अचानक उनके बंगला आवंटन को रद्द कर दिया. अब वह बंगला मंत्री अमरजीत भगत को आवंटित कर दिया गया है.

बहरहाल, दीपावली पर्व पर जहां एक ओर लोग अपने घरों को सजाने की तैयारी में व्यस्त हैं, वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी अपने इस निवास को छोड़कर जाने की तैयारी में जुट गए हैं.

मुकेश बेलचंदन के नेतृत्व में कलेक्टर परिसर में दिया धरना
दुर्ग। देश मे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मजदूरों को हर हाथ काम देने का वादा करने वाली योजना मनरेगा के अंतर्गत दुर्ग जिले में पिछले छ: माह से भुगतान नही हुआ है, जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। दरअसल निकुम और खुरसूल ग्राम के धरने पर बैठे सभी मजदूर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधान सभा क्षेत्र दुर्ग से आते है। दीवाली का त्यौहार सिर पर है, ऐसे में मजदूर उदास है उनका कहना है कि हमारा भुगतान नही मिला तो हम परेशान हो जाएंगे । मजदूरों ने बताया कि कई बार उन्होंने प्रशासन को भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की लेकिन नतीजा सिफ र रहा। पंचायत जाने पर वहां के अधिकारी बैंक भेजते है और बैंक वाले कहते है कि आधार नंबर में समस्या है, जिसके वजह से पैसा ट्रांसफ र नही हो पा रहा है, वही जनपद व जिला पंचायत के अधिकारी ने हर बार आश्वासन दिया बैंक, पंचायत और जिला प्रशासन की लापरवाही का खमियाजा भुगतने ग्रामीण मजबूर है। वही नजदीक में त्योहार होने व भुगतान नही हो पाने के कारण अब उनके घर दीवाली फिकी दिखाई पड़ रही है।

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में निकाली जा रही गांधी संकल्प पदयात्रा लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर पूर्ण हो चुकी लोकसभा क्षेत्र के अहिवारा विधानसभा में निकली गांधी संकल्प पदयात्रा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के उद्देश्य एवं विचारों को लेकर देश में भाजपा सांसदों के द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में निकाली जा रही  गांधी संकल्प पदयात्रा मे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में निकाली जा रही है। यात्रा के आठवें दिन आठवें विधानसभा अहिवारा से यात्रा ग्राम अरसनारा मे प्रात: 9.30 बजे से  प्रारंभ हुई  इस दौरान सांसद विजय बघेल के साथ प्रमुख रूप से  पूर्व विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ा,  जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, प्रदेश कार्यसमिति रविशंकर सिंह, महापौर चंद्रकांता मांडले, लोकसभा यात्रा प्रभारी कांतिलाल बोथरा,  सह प्रभारी ललित चंद्राकर, जिला भाजपा मंत्री चंचल बाफना, प्रेम लाल नायक ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जामुल रेखाराम बंछोर, शशि बघेल, अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष मंजू लता यादव उपस्थित रहे।
    विदित है कि महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती के अवसर पर गांधी जी के विचारों और उद्देश्यों को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व  के आह्वान पर यह यात्रा निकाली जा रही है सांसद बघेल के नेतृत्व में  उनके संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्रा की पूर्ण की जा चुकी है, जिसमें वैशाली नगर विधान सभा दुर्ग शहर, विधानसभा, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, बेमेतरा विधानसभा, नवागढ़  विधानसभा ,साजा विधानसभा,  भिलाई नगर और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण की जा चुकी है इस पद यात्रा का समापन 31 अक्टूबर को पाटन में की जाएगी  आज आयोजित अहिवारा विधानसभा क्षेत्र  में यात्रा अरसनारा से प्रारंभ होकर बोडेगांव ,नंदकट्ठी, कोडिया, मेडेसरा, पथरिया, नंदिनी खुंदनी, देऊरझाला, पोटिया, बानबरद, बागडुमर, बीरेभाट, बासीन, करंजा भिलाइर्, कचांदूर में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान बोड़े गांव के स्कूल में बच्चों को गांधीजी की जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। ग्राम मेडेसरा में स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
    इस अवसर पर लोकसभा सांसद विजय बघेल  ने कहा कि गांधी जी के उद्देश और विचारों को लेकर निकाली गई है। यात्रा संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में जहां जहां यह यात्रा पहुंची है वहां वहां आम जनमानस के द्वारा स्वस्फुर्त होकर स्वयं से गांधी जी के बताए मार्गो को आत्मसात करने का बात कही गई जगह.जगह लोगों के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के प्रति भी अपना समर्थन जाहिर की गई उन्होंने कहा कि यह यात्रा के दौरान लोगों के मन में गांधीजी के विचार और उद्देश्यों की अलख जगाना मुख्य उद्देश्य था जिसमें  हमें आशातीत सफलता भी प्राप्त हुई जगह.जगह आम जनमानस के द्वारा जो मुझे स्नेह प्राप्त हुआ उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है 31 अक्टूबर को पाटन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर गांधी संकल पद यात्रा का समापन होगा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित होंगे। गांधी संकल्प पदयात्रा के दौरान ईश्वर शर्मा गुलाब साहू दिलीप बर्मा अश्वनी टंडन नटवर ताम्रकार लक्ष्मण छतरी पवन जैन जितेंद्र यादव नरेंद्र यादव विद्यानंद कुशवाह  दिनेश जैन भोपाल सुपंथा भाईलाल डाहरिया राकेश ताम्रकार डॉक्टर एनके तिवारी केसर भाई गोवर प्रतिभा देवांगन सुनीता दुबे पूर्णिमा वर्मा स्वरूप साहू,  आई डी पटेल सहिक बड़ी संख्या में लोग  उपस्थित रहे।

  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक