मुस्लिम पक्ष अयोध्या मसले में हिन्दू पक्ष का सममन करे:मेमन Featured

चांपा। जनता कांग्रेस जे के प्रदेश समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो. इब्राहिम मेमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुस्लिम बोर्ड के पदाधिकारियों से अपील की है कि बहुसंख्यक समाज का सम्मान करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म स्थलीय से अपना दावा वापस लेकर 80 करोड़ हमारे हिन्दू भाईयांे के भावनाओ का सम्मान करें।
इस सम्मान से भारत के साथ विदेशों में भी अच्छा संदेश जाएगा। भारत विश्व का एक बेहतरीन देश है जहां 23 करोड़ मुस्लिम सभी जातियों से हिल मिल कर रहते है ओर इस महान देश में सेकड़ों समुदाय अहिंसावादी है। पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त है और भारत की एकता अखंडता में बाधक है। इसलिए मुस्लिमों को पाकिस्तान का खुल कर विरोध करना चाहिए। भारत के मुस्लिम वतन परस्त है और अपनी मातृभूमि में रोज सजदा करते है। उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत मुस्लिम शांति चाहते है और अपनी रोजी रोजगार से वास्ता रखते है। वही कुछ मुस्लिम शिक्षा के अभाव में देश की मुख्यधारा से जुड़ नहीं पा रहे है। उन्हें अच्छी शिक्षा देकर अमन पसंद बनाया जा सकता है। वर्तमान में मुस्लिम शिक्षा के अभाव में मोटर मेकेनिक, मुर्गी बेचने और समाज के निम्न स्तर पर जीने मजबूर है। मुस्लिम समाज में लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए युवकों को राजनीति में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
---------------

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक