आवासहीनों का सपना होगा जल्द पूरा- वोरा Featured

शहर में 637 गरीबों का आशियाना बनाने हुआ कार्य प्रारम्भ
दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र में 5 वें स्थल कंडरापारा वार्ड 34 में दलदल से भरी हुई सरकारी भूमि पर अब 637 गरीब परिवारों का आशियाना बनेगा। स्लम बस्ती वासियों के आग्रह पर विधायक द्वारा लगातार शासन स्तर पर प्रयास किया गया था जिसके फलस्वरूप अब 30 करोड़ 57 लाख की राशि से प्रधानमंत्री आवास बनाने का कार्य ठेका एजेंसी ओम एसोसिएट्स द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा भूमिपूजन किए जाने के पश्चात कार्यस्थल पर शहर विधायक, निगम अधिकारी जितेंद्र समैया, पीएमसी अभिषेक मिश्रा व सभापति राजकुमार नारायणी, वार्ड पार्षद कन्या ढीमर, राजेश शर्मा, भोला महोबिया, प्रकाश गीते, विभा नायक, अंशुल पांडेय के साथ पहुंचे। आवास की प्रगति की जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि दलदली भूमि के बगल में तालाब होने के कारण कार्य करने में असुविधा हो रही है ,आज से ही तालाब को खाली करने का कार्य एवं रिक्त भूमि के समतलीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे आवास बनाने में रुकावट ना हो एवं निश्चित की गई डेढ़ साल की अवधि में आवासहीनों को मकान उपलब्ध कराया जा सके। श्री वोरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आसपास के क्षेत्रों में संक्रामक बीमारी फैलती रही है, इस पर ध्यान देते हुए व्यवस्था ऐसी बनाई जाए कि आवास योजना में मकान लेने वाले हितग्राहियों के स्वास्थ्य एवं मूलभूत आवश्यकताओं की दिक्कत ना हो एवं पहुंच मार्ग व गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग हो। साथ ही प्रयास किया जाए कि निर्माण से लेकर आबंटन की प्रक्रिया में नगर निगम द्वारा अनावश्यक विलंब ना हो।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक