साहू समाज का अनूठा कदम Featured

गौ रक्षा, जैविक खाद को बढ़ावा देने व रासायनिक खाद की सब्सिडी कम करने साहू समाज की बैठक में हुई चर्चा, शासन से मांग करने 4 नवम्बर कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन
बालोद। गौग्राम स्वलाम्बन अभियान के तहत गाय गोबर आधारित खाद का खेत में उपयोग  विषय पर गुंडरदेही में बुधवार को विकासखण्ड स्तरीय वैचारिक गोष्ठी का आयोजन साहू सदन में साहू समाज के जिलाध्यक्ष किशोरी साहू के नेतृत्व में किया गया। जिसमे अंचल के किसानो ने बढ़-चढ़  कर हिस्सा लिया। इस दौरान गोबर गैस उपयोग करने एवं लोगो को प्रेरित करने वाले कृषक पवन यादव, भरोसी लाल साहू,बलराम साहू को सम्मानित किया गया। माखन लाल,भगवत साहू ने गौमाता पर आधारित कविता पाठ किया। गोष्ठी में पशु धन जिसे कृषक अपने घर से बाहर छोड़ रहे है इस पर सभी ने  चिंता व्यक्त किया। रासायनिक खाद का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद हो तथा किसान अपने पशु धन को पुन: घर में पाले जिसके लिए प्रधामंत्री भारत सरकार  एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार को 4 नवम्बर को जिला कलेक्टर बालोद के माध्यम से मांग सौपने की तैयारी के संबंध में भी चर्चा की गई। जिसमे शासन गाँव के कृषको को जैविक खाद बनाने के लिए प्रेरित करे एवं उनके द्वारा निर्मित खाद को मूल्य दे कर सहकारी समिति के माध्यम से खरीदे, जैविक खादों का उपयोग हो एवं इसका समुचित ढंग से प्रचार-प्रसार हों, रासायनिक खादों के लिए जो सब्सिडी दी जाती है उसे कम कर जैविक खाद को प्रोत्साहित किया जाए यह बैठक का मुख्य बिंदु रहा। उक्त विचार गोष्ठी में गौग्राम स्वलाम्बन अभियान के जिला संयोजक किशोरी साहू, लखन लाल गुरुपंच, रमेश सोनवानी, नरेन्द्र हिरवानी, रामस्वरुप साहू, गुंडरदेही खण्ड की ओर से केशव राम साहू, अवधेश यादव, बीडी सिन्हा, मुरली साहू, चेतन साहू, गोविन्द सिंह, कमलेश पांडे, प्रीतम सिन्हा, हरदेव दिल्लीवार, गौकरण मिरहा, परस राम साहू, शिव कुमार साहू, भानु साहू, पत्रकार पोषण लाल साहू, जीवन लाल यादव, रोहित यादव, बहुर सिंह खरे सहित अधिक संख्या में किसान लोग सम्मिलित हुए।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक