छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (16717)

गरीबों के साथ मनाई गई दीपावली
जांजगीर-चांपा। दीपावली की अल सुबह ग्राम कुटरा के गरीब बच्चों के जीवन की सबसे सुनहरी सुबह निकली। कारण उनके साथ दीपावली मनाने शहर से विप्लव की टोली साथ पहुंची थी।  उन्होंने ग्राम कुटरा के पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुटरा को चुना था।
यह ग्राम पंडित राम सरकार पांडेय की कर्मस्थली है। यहां के प्रतिभाशाली शिक्षक जो तन मन व धन से इन बच्चों को आगे बढ़ाने में लगे हैं। अनुराग तिवारी का भी विप्लव की समिति ने विधायक नारायण प्रसाद चंदेल व छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पांडेय के हाथों सम्मान किया। ग्राम के लोगो ने अनुराग तिवारी की पूरे मन से प्रशंसा की। गौरतलब है कि अनुराग हाल ही में प्रदेश के गृह मंत्री के हाथों सम्मानित हुए हैं और इस विद्यालय को आधुनिक तरीके से आगे ले जाने में सतत प्रयत्नशील हैं।

मुंगेली. छत्तीसगढ़ के मुंगेली (Mungeli) जिले में हुए जेल ब्रेक (Jail Break) के मामले में एक बड़ी कार्रवाई कर दी गई है. उपजेल अधीक्षक जेएल पुरैना को लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि मुंगेली उपजेल से 25 अक्टूबर की आधी रात 4 कैदी बैरक का ताला तोड़ने के बाद जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए थे. वारदात के बाद हंगामा होने के बाद तत्काल दो जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि रायपुर (Raipur) से जेल एआईजी एसएस तिग्गा जांच के लिए मुंगेली उपजेल पहुंचे थे और उनके रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि गंभीर अपराधों के ये कैदी जब फरार होने की घटना को अंजाम दे रहे थे, उस दौरान जेल में जिन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी वो सब गायब थे. इस वजह से शातिर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं वारदात के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है.
चादर की रस्सी बनाकर फरार हुए थे कैदी
बता दें कि मुंगेली उपजेल की दीवार फांदकर शुक्रवार देर रात 4 कैदी जेल से भाग निकले थे. घटना की जानकारी लगते ही जेल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन सकते में आ गया था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सीडी टंडन जेलर जेएल पुरैना और तमाम पुलिस अधिकारी जेल पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सभी कैदी अलग-अलग मामलों में जेल में हंद थे. जानकारी के मुताबिक कैदियों ने पहले बैरक क्रमांक 3 का ताला तोड़ा, फिर जेल की ऊंची दीवार चादर और गमछे से रस्सी बनाकर फांदकर फरार हुए थे. पुलिस ने फरार कैदियों की फोटो भी जारी कर दी है. साथ ही सभी थानों में इनकी तस्वीरें भेज दी गई है.

सरगुजा,एक और जहां पूरे देश के लोग अपने अपने घरों में दीपावली (Deepawali) का त्योहार (Festival) मना रहे थे. वहीं 20 गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रकृति (Nature) की रक्षा के लिए जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए विगत 15 दिनों से जारी धरना प्रदर्शन स्थल पर ही दीपक जलाकर दिवाली (Diwali) का त्योहार मनाया. कोल खदान (Coal Mine) के आवंटन के खिलाफ धरना प्रदर्शन की शुरुआत सूरजपुर (Surajpur) जिले के ग्राम तारा में की गई. एसडीएम (SDM) की अनुमति नहीं होने का हवाला देते हुए सरपंच द्वारा धरना स्थल बदलने के नोटिस दिए जाने के बाद आंदोलनकारी आदिवासी (Tribal) परिवार के लोगों का धरना प्रदर्शन सरगुजा जिले के परसा कोल ब्लॉक (Coal Block) के प्रभावित ग्राम फतेहपुर में लगातार जारी है.

सरगुजा (Sarguja) संभाग में ग्रामीण अपनी जमीनों को कोल खदान (Coal Mine) के लिए नहीं देने का संकल्प लिए हुए हैं और उस पर अडिग होने का हवाला दे रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आदिवासी व अन्य ग्रामीण उपस्थित होकर कोल खदान के विरोध में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, लेकिन आज तक न तो किसी जनप्रतिनिधि, न किसी जिम्मेदार अधिकारी और ना ही शासन के किसी नुमाइंदे ने इन आंदोलनकारियों की सुध ली है.

15 दिनों के शांतिपूर्ण धरना के दौरान आए दीवापली के त्योहार में प्रभावित गांव के लोगों नें मिलकर प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिए और एक साथ 100 दीये जलाए. इनमें पहला दीपक ग्राम देवी डिहारीन दाईं के नाम से संगठन की एकता के प्रतीक स्वरूप. दूसरा दीपक गांव के शिवरिहा देवता के नाम से जो की गांव के रक्षा के प्रतीक हैं, तीसरा दीपक ठाकुर देवता के नाम से जो सत्य, अहिंसा व न्याय के प्रति सजग व अन्याय के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक स्वरूप और चौथा दीपक आदि शक्ति, प्रकृति शक्ति, बड़ा देव के नाम जल ,जंगल, जमीन, पर्यावरण के प्रतीकात्मक दिया जलाया गया.

रायपुर,छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में कलेक्टर के सरकारी निवास में चोरी (Theft) हो गई है. बेमेतरा (Bemetara) कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के रायपुर (Raipur) स्थित सरकारी निवास में चोरों ने धाबा बोला और लाखों रुपये के सामाना लेकर फरार हो गए. कलेक्टर के केयर टेकर के एटीएम कार्ड भी चोर अपने साथ ले गए. एटीएम कार्ड (ATM Card) से दो बार में 50-50 हजार रुपये भी निकाल लिए गए हैं. एटीएम में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में चोर की तस्वीरें कैद हुई हैं. पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है.

रायपुर पुलिस (Raipur Police) से मिली जानकारी के मुताबिक बेमेतरा (Bemetara) कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी (Shikha Rajpoot Tiwari) के रायपुर शांतिनगर स्थित ई-8 सरकारी आवास में चोरी हुई है. कलेक्टर निवास की महिला केयरटेकर ऋतु बेहरा के चोरी गये एटीएम कार्ड से पैसे निकाले गए हैं. सोमवार की रात में चोरों ने घटन को अंजाम दिया है. मामले की शिकायत रायपुर के सिविल लाइन थाने में की गई है. पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के सरकारी निवास से सोने-चांदी के गहने समेत 6 लाख 72 हजार रुपये के सामान पार किए गए हैं. पुलिस ने मामले में केयर टेकर व अन्य लोगों से पूछताछ की है. इसके अलावा एटीएम से मिले सीसीटीवी फूटेज के आधार पर भी जांच शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा पुलिस कर रही है. घटना में एक से अधिक आरोपियों के शामिल होने की आशंका पुलिस जता रही है.

रायपुर. पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ एच शेख को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस (I.A.C.P.) का प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है।
जानकारी के अनुसार आरिफ एच शेख ऐसे प्रथम भारतीय पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। I.A.C.P. इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस का संगठन है। इसका हेडक्वार्टर अलेक्जेंड्रिया यूनाईटेड स्टेट में है। यह अवार्ड विश्व के 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारी जिन्होंने अपने कार्यो से पुलिसिंग में नये प्रयोगों एवं अच्छे कार्यो से परिवर्तन लाने का किया है उन्हें दिया जाता है।

शेख को बालोद, बस्तर, बिलासपुर एवं रायपुर में उनके द्वारा पिछले 5 वर्षो में पुलिस की छबि सुधारने में किये गये कार्यो के आकलन के आधार पर यह अवॉर्ड दिया गया है। विश्व के 7 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को यह अवार्ड दिया गया है। I.A.C.P.अध्यक्ष पाॅल सेल ने शिकागों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख को यह अवॉर्ड प्रदान किया।

पूर्व में आरिफ एच शेख को उनके द्वारा बेहतर पुलिसिंग हेतु किये गये कार्यो के लिये सिक्युरिटी वाॅच इंडिया, फिक्की एवं I.A.C.P.(दो बार) का प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिल चुका है। रायपुर में चलाया गया ‘‘हर हेड हेलमेट अभियान‘‘ भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है ।

इंटरनेशनल एसोसिएसन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस ऐसा संगठन है जो दुनिया भर के पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को अवॉर्ड प्रदान करता है।

उन्‍होंने बालोद में महिला सशक्तिकरण हेतु नवोदय अभियान और बस्तर में आमचो बस्तर आमचो पुलिस‘ एवं बिलासपुर में संवेदना एवं राखी विथ खाकी अभियान तथा रायपुर में मिशन ई-रक्षा एवं हर हेड हेलमेट अभियान चलाया है

जगदलपुर. सुबह दंतेवाड़ा रोड पर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी लोग विशाखापट्टनम के रहने वाले बताए गए हैं।मृतकों के नाम मृतक रमेश(04 ),लक्ष्मण ( 45) और घायल श्रेया पति लक्ष्मण, अतुल(15 ) हैं।

स्थानीय सूत्रों से मिली लानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में वाहन में सवार दो महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वाहन में सवार पांच अन्य लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और मृतकों को वाहन से बाहर निकाला। घायलों को पुलिस की मदद से मेकॉज में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पंचनामे के लिए भेजे गए हैं।

कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल में एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन सीजी 17 टी 1305 जगदलपुर की ओर से दंतेवाड़ा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। ट-र इतनी जबरदस्त हुई कि वाहन में सवार 2 महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा कि वाहन में सवार सभी लोग विशाखापटनम के रहने वाले है।

कवर्धा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) जिले में एक युवक पर चाकू (Knife) से हमला (Attack) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चाकू के हमले से युवक को गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया है. घटना बीते सोमवार की शाम को कोतवाली थाने के आदर्श नगर की बताई जा रही है.

इलाज के लिए रायपुर रेफर

बहरहाल, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज मिलने के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. घायल युवक की पहचान संदीप निषाद के रूप में हुई है.

विवाद के बीच में पड़ने पर अज्ञात ने युवक पर कर दिया चाकू से हमला


मिली जानकारी के मुताबिक दिवाली की देर रात संदीप निषाद (घायल युवक) की कुछ लोगों के साथ किसी मामूली सी बात को लेकर विवाद (Dispute) हो गया था. दरअसल, इस दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में ही भिड़ (Clash) गए थे. इसी बीच बचाव करने आए संदीप निषाद पर किसी अज्ञात युवक ने गुस्से में चाकू से हमला कर दिया.

आनन-फानन में घायल हुए युवक को किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, युवक अब खतरे से बाहर है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बलरामपुर 28 अक्टूबर 2019

 राज्य शासन के मंशानुरूप राज्य के समस्त गोठानों में गोठान दिवस मनाने एवं नये गोठानों के उद्घाटन का निर्णय लिया गया था। आदेश के परिपालन में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त गोठानों में गोवर्धन पूजा का आयोजन कर गोठान दिवस मनाया गया। विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत अनिरूद्धपुर में रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोसिमा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. के द्वारा पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना करने के पश्चात् गाय को गुड़, पुवा खिलाकर विधिवत् नवनिर्मित गोठान का उद्घाटन किया गया।
    कार्यक्रम में विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को गोवर्धन पूजा एवं गांव में नये गोठान के उद्घाटन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुरानी परम्परा है, कि गोवर्धन पूजा के दिन गायों की पूजा करते हैं तथा घर का बना हुआ प्रसाद खिलाते हैं। विधायक ने बताया कि इस क्षेत्र में गोठान को बथान कहा जाता है, शब्द जो भी हों किन्तु इनका कृषकों के लिए बहुत अधिक महत्व है। उन्होंने कहा कि गोठान में पशु रहेंगे तो उनको चारा-पानी मिलेगा तथा पहले पशु स्वतंत्र विचरित करते हुए फसलों को जो नुकसान पहुंचाते थे उसमें कमी आएगी। पशुधन हमारे किसान भाईयों के लिए बहुत अधिक महत्व रखते हैं। इसी लिये इनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वर्तमान सरकार संकल्पित है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप गोठान दिवस मनाया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि गोठान की इतिहास को देखें तो गांव में पारम्परिक रूप से पहले भी मौजूद थे, जो समय के साथ थोड़ी शिथिल हो गई, कारण वश यह व्यवस्था नियमित रूप से नहीं चल रही थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य शासन ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए गोठान की अवधारणा को पुनः पुनर्जीवित करने के लिए नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना की शुरू की। कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को बताया कि गोठान का संचालन पूर्ण रूप से सर्व अधिकार के साथ गोठान प्रबंधन समिति करेगी तथा यह व्यवस्था आपके लिए है एवं आपके द्वारा ही संचालित की जाएगी। जिस प्रकार आप लोगों ने आपसी सहमति से गोठान के लिए जमीन की व्यवस्था की है, उसी भाव से यदि आप गोठान के लिए कार्य करेंगे तो निश्चित ही यह आदर्श गोठान का उदाहरण बनेगा। गोठान में पशुओं के गोबर से खाद तथा गौमूत्र से जो उत्पाद तैयार होंगे, उन्हें महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से उसका विक्रय कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। गोबर से तैयार खाद के द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा, जिससे जैविक खेती के रकबे को बढ़ाने का लक्ष्य जल्द ही प्राप्त होगा। गोठान में पशुओं के लिए चारा, पानी, बीमार पशुओं के ईलाज तथा नस्ल सुधार का कार्य, टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। 
    कार्यक्रम में उप संचालक पशु पालन श्री बी.पी. सतनामी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर, जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, सरपंच श्री फेकन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री में कहा- आज के दिन जैसे साल के 365 दिन गायों के लिए छाया, पानी और चारे की करें व्यवस्था
गोवर्धन तिहार- गौठान दिवस पर मुख्यमंत्री निवास पर राउत नाचा की धूम
 
रायपुर, 28 अक्टूबर 2019
 
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर आज गोवर्धन तिहार और गौठान दिवस धूमधाम के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया, जिसमें पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में आए लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री निवास में पहली बार मनाये गए गोवर्धन तिहार और गौठान दिवस पर राउत नाचा दलों ने आकर्षक धुनों के साथ परंपरागत राउत नाच प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अखाड़ा दल ने अनेक हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पारंपरिक वेशभूषा में धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल के साथ  गोवर्धन की पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा स्थल को ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में गाय की सार के रूप में सजाया गया था। सार की छत में छींद की पत्तियों से छाया की गई थी और सार को गोबर से लीप के सुंदर रंगोली बनाई गई थी। मुख्यमंत्री ने यहां सार में गायों को खिचड़ी खिलाई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप राउत और केवट समाज सहित अन्य समाजों के प्रतिनिधियों ने दिवारी और गोवर्धन पूजा की रस्म अदा की।
मुख्यमंत्री ने लोगों को दीपावली और गोवर्धन पूजा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुये कहा कि गोवर्धन पूजा के दिन गायों को खिचड़ी खिलाने की परंपरा के अनुरूप ही हम सभी को साल के 365 दिन गायों के लिये छाया, चारा और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। राज्य सरकार ने सुराजी गांव योजना के तहत इस साल प्रदेश में 1800 गौठान बनाये हैं, सभी के सहयोग से इस साल इससे दोगुने गौठान बनाना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का साथ ही फसलों की रक्षा हो सके। पशुपालन को अर्थव्यवस्था से जोड़ने, लोगों को रोजगार दिलाने और जैविक खेती को बढ़वा देने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, महापौर श्री प्रमोद दुबे, पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

गौठान परिसर में गोबर गैस प्लांट लगाने और नगर निगम क्षेत्र में दो और गौठानों की घोषणा

    रायपुर, 28 अक्टूबर 2019

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोवर्धन पूजा और गौठान दिवस के अवसर पर आज राजधानी के बोरियाखुर्द स्थित गोकुल नगर में गायों की पूजा-अर्चना की। उन्होंने गायों को चारा-खिचड़ी खिलाया और नवनिर्मित गौठान का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा मनाने की परम्परा पूरे देश में है। हम इसे गौठान दिवस के रूप में मना रहे है। एक तरफ गोवर्धन पूजा और गौठान दिवस मनाने की छत्तीसगढ़ की परम्परा और दूसरी तरफ सरकार की नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना। इस योजना के तहत पधुधन विकास एवं संवर्धन के साथ ही नदी-नालों का संवर्धन किया जा रहा है। नरवा विकास से पेयजल, सिंचाई एवं उद्योगों को पानी की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।


    मुख्यमंत्री ने गोकुल नगर गौठान परिसर में गोबर गैस प्लांट लगाने और रायपुर नगर निगम क्षेत्र में दो और गौठानों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गोबर गैस प्लांट से आसपास के लोगों को सस्ते में घरेलू रसोई गैस की आपूर्ति होगी। उन्होंने गौठान के गोबर से वर्मी खाद निर्मित होगी और इससे आय का साधन भी निर्मित होगा। उन्होंने कहा कि गौठान में मवेशियों के लिए शेड तो बने है इससे बारिस के मौसम में उन्हें छाया मिलेगी लेकिन गर्मी के मौसम में गर्मी से मवेशियों को बचाव के लिए छायादार वृ़क्ष लगाने को कहा। इस गौठान का निर्माण 50 लाख रूपए की लागत से की गई है। यहां 500 मवेशियों को व्यवस्थित रखा जा सकता है।


    इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पहचान दिलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए अनेक कार्य किए हैं। किसानों की समृद्धि से प्रदेश भी समृद्ध होगा। कार्यक्रम को विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा और महापौर श्री प्रमोद दुबे ने भी सम्बोधित किया। लोकार्पण समारोह में विधायक श्री कुलदीप जुनेजा एवं श्री विकास उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त श्री शिव अनंत तायल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक