ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
अरूण वोरा ने किया 60 लाख की लागत से लगी एलईडी फ्लड लाइट का लोकार्पण
दुर्ग। शहर में लगातार सार्वजनिक स्थानों व सड़को को अंधेरा से छुटकारा दिलाने का कार्य विधायक अरुण वोरा द्वारा किया जा रहा है। निगम कार्यालय से लगा हुआ पुराना 30 वर्षीय नया बस स्टैण्ड जहां हजारों यात्रियों का परिवहन के लिए आवागमन रहता है। किन्तु जनता व सैकड़ो स्थानीय व्यवसायियों की प्रकाश की मांग को नगर निगम ने वर्षो से अनसुना करता आ रहा है। जिसके कारण बस स्टैण्ड रात्रि में अंधेरे में डूबा रहता था। आज शहर विधायक वोरा ने बस मालिकसंघ एवं समस्त व्यापारी संघ की 15 वर्षो पुरानी मांग को पूरा करते हुए नया बस स्टैंड में एलईडी फ्लड लाईट का लोकार्पण किया। -
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा के सांसद विकास मद से दीपावली पर्व पर 6 लाख की राशि से 150-150 वॉट की 30 एलईडी फ्लड लाईट को सायकल स्टैण्ड व बस स्टैण्ड की बिल्डिंग में तथा आसपास के स्ट्रीट लाईट के पोलो पर लगाया गया। पूर्व में ठगड़ा बांध, धमधा नाका रोड, पद्मनाभपुर, तकियापारा व पुराना बस स्टैण्ड के बाद अब नया बस स्टैण्ड तथा 996 एलईडी लाईट सड़को के लिए उपलब्ध कराकर तथा जल्द ही जिला अस्पताल के सड़को को भी रौशन किया जाएगा।
श्री वोरा ने कहा कि निगम क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था में कमी की मांग जनप्रतिनिधि व जनता द्वारा दुर्घटना व असामाजिक तत्वों से बचाव हेतु निरंतर की जाती रही है। अंधेरे के खिलाफ प्रकाश लाने का कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा तथा नया बस स्टैण्ड की जर्जर सड़क व सफाई को लेकर निगम आयुक्त को जल्द निराकरण के भी निर्देश दिए। विधायक श्री वोरा ने इस अवसर पर लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बस स्टैंड में सीसीटीवी कैमरा एवं वाटर कुलर शीघ्र लगवाने की व्ववस्था करने की भी घोषणा की है। लोकार्पण के कार्यक्रम में पार्षद राजेश शमा, अब्दुल गनी, नंदू महोबिया, संजय ताम्रकार, रामदयाल साहू (भोयरेे), अनुप यादव, नासिर इरानी, आनंद अग्रवाल,धन्नू भैया, सुमित ताम्रकार, शेखो बाबू आदि सहित बड़ी संख्या में व्यापारी गण एवं आम जनता मौजूद थे।