ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
गोलपारा । असम के गोलपारा जिले में एक गंदे तालाब में छह जंगली हाथी फंस गए थे। वन अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें शुक्रवार शाम को रेस्क्यू किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में मेघालय के पास की पहाड़ियों से इलाके में आया था। गोलपाड़ा के लखीपुर इलाके में कीचड़ भरे तालाब में चारा खाने के दौरान एक बछड़ा समेत छह हाथी फंस गए। गांव के कुछ लोगों की इस पर नजर पड़ी। उन्होंने तुरंत स्थानीय वन अधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी। गोलपारा के वन अधिकारी ने बताया कि हाथियों के रेस्क्यू ऑपरेशन काफी मुश्किल था। उन्हें मलबे से बाहर निकालने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया। जंगली हाथियों को निकालने के पूरे अभियान में करीब दो घंटे का समय लगा। वन अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि छह हाथी एक तालाब में फंस गए हैं। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। कम से कम 10 जंगली हाथी तालाब में नहाने के लिए गए थे और उनमें से चार बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन छह हाथी फंस गए। बाद में, हमने इन हाथियों को बचाने के लिए दो जेसीबी का इस्तेमाल किया। कुछ समय पहले नैनीताल में गौला नदी में फंसे हाथी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक हाथी नदी में फंसने के बाद तैरकर किनारे की तरफ जाने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो को देखकर लोग दुखी थे। लोग हाथी की हालत पर अफसोस जता रहे थे। आखिरकार, वह उफनती नदी को पार कर लेता है।
नई दिल्ली | 'नियोकोव' नामक एक नए घातक वेरिएंट की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने शनिवार को लोगों को ना घबराने की सलाह दी। नियोकोव की खोज चीन के वुहान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दक्षिण अफ्रीका में चमगादड़ों की आबादी में की है।
जबकि यह केवल इन जानवरों के बीच फैलने के लिए जाना जाता है, इस प्रकार ने सार्स-सीओवी-2 वायरस की तरह ही मानव कोशिकाओं में प्रवेश करने की क्षमता दिखाई है।
राष्ट्रीय और महाराष्ट्र के कोविड -19 टास्कफोर्स के सदस्य डॉ राहुल पंडित ने कहा, "वर्तमान में, कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं है कि नियोकोव मानव शरीर को प्रभावित करता है और हमें घबराना या तनाव नहीं लेना चाहिए।"
मुंबई के फोर्टिस अस्पताल के निदेशक-क्रिटिकल केयर, पंडित ने कहा, "दुनिया में ऐसे कई वायरस हैं जिनकी खोज की जानी बाकी है और जिनकी विशेषताओं का पता नहीं है। हम एक चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं और चल रहे कोविड-19 महामारी के प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मैं लोगों को सलाह देता हूं कि वे घबराएं नहीं, अपना बचाव रखें और कोविड-19 उपयुक्त प्रोटोकॉल का पालन करें।"
शोधकर्ताओं ने कहा, "यह मनुष्यों के लिए खतरनाक बनने से केवल एक उत्परिवर्तन दूर है।"
लेकिन, सर गंगा राम अस्पताल, नई दिल्ली के डॉ धीरेन गुप्ता ने कहा कि मनुष्यों के लिए वेरिएंट का संचरण अभी भी एक 'वैज्ञानिक अटकलें' और 'परिकल्पना' है।
यह नियोकोव सार्स-सीओवी वायरस (सर्बेकोवायरस) से बहुत अलग है और मेरबेकोवायरस से संबंधित है जो एक अलग जीन्स है।"
गुप्ता ने कहा, "यह मानव एसीई2 को संक्रमित नहीं कर सकता (वैज्ञानिक अनुमान लगा रहे हैं कि क्या यह एसएआरएस के साथ जुड़ सकता है और मनुष्यों को प्रभावित करना शुरू कर सकता है)। यह वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई एक परिकल्पना है (जो विज्ञान में असामान्य नहीं है)।"
उन्होंने कहा कि यह सिद्धांत कि 'तीन में से एक की मृत्यु हो सकती है, केवल एक परिकल्पना है, जिसे सोशल मीडिया ने सुर्खियां बटोरीं'।
गुप्ता ने कहा, "यह सिर्फ एक परिकल्पना है जो सनसनीखेज प्रलय के दिन की भविष्यवाणियों में बदल रही है।"
यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी कहा है कि क्या नियोकोव कोरोना वायरस मनुष्यों के लिए खतरा बन गया है, इस सवाल पर और अध्ययन की आवश्यकता है।
चेन्नई | ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) ने शनिवार को द्रमुक के तिरुवोट्टियूर विधायक केपी. शंकर ने बुधवार को निगम के एक सहायक अभियंता को कथित तौर पर पीटा था और एक सड़क पर तारकोल का काम रोक दिया था। जीसीसी अधिकारियों ने आईएएनएस से कहा कि वे सहायक अभियंता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगम के मुख्यालय में उनकी नियुक्ति करेंगे।
द्रमुक ने केपी. शंकर को तिरुवोट्टियूर के पश्चिमी जिला सचिव के रूप में नियुक्त करने के बाद पार्टी के आयोजन सचिव और जल कार्य मंत्री, एस दुरईमुरुगन ने एक जांच की और विधायक के खिलाफ रिपोर्ट की।
विधायक व उनके साथियों ने बुधवार तड़के 1.30 बजे सहायक अभियंता, ठेकेदार व उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी।
विधायक ने मीडिया को बताया था कि ठेकेदार द्वारा बिना सड़क की मिलिंग किए सड़क बिछाए जाने के कारण उन्होंने काम रोक दिया था। उन्होंने इस आरोप से भी इनकार किया था कि उन्होंने इंजीनियर और ठेकेदार के साथ मारपीट की थी।
हालांकि, जीसीसी के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि विधायक ने इंजीनियर से कहा था कि वह कथित तौर पर सड़क के काम का कमीशन तय करने के लिए काम शुरू होने से पहले ठेकेदार से मिलने के लिए बोले।
अन्नाद्रमुक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने घटना की निंदा की थी और द्रमुक नेताओं पर कानून अपने हाथ में लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने पुलिस से इंजीनियर और ठेकेदार के साथ मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।
पीएमके नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबुमणि रामदास ने भी सरकार से उस विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया, जिसने कथित तौर पर ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के इंजीनियर के साथ मारपीट की थी और सड़क बिछाने के काम में बाधा उत्पन्न की थी।
जिले के कुल 375 गौठानों में 94080 क्ंिवटल पैरादान किया गया
गौठानों में पशुओं के लिए पानी, छांव एवं चारा कराया जा रहा उपलब्ध
राजनांदगांव. गौठानों में सुराजी गांव योजना अंतर्गत जिले में व्यापक पैमाने पर पैरादान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आव्हान पर गौठानों में पशुओं के चारा के लिए किसानों ने पर्याप्त मात्रा में पैरादान किया है। जिले के गौठानों में पशुओं के लिए पानी, छांव एवं चारा उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं पशुओं का टीकाकरण भी किया जा रहा है। गौठान में गायों की देखरेख की जा रही है। गौठानों में किसानों द्वारा पैरादान करने से गायों के लिए चारे की व्यवस्था करने में गौठान प्रबंधन समिति को आसानी होगी। जिले में अभियान चलाकर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में पैरादान संग्रहण का कार्य किया गया।
जिले के कुल 375 सभी गौठानों में पैरादान किया गया है। जिसमें सभी गौठानों कुल 8 हजार 317 ट्रेक्टर ट्राली में 94080 क्ंिवटल पैरादान किया गया है। राजनांदगांव विकासखण्ड के 38 गौठान में 12480 क्ंिवटल पैरादान किया गया है। वहीं डोंगरगांव विकासखण्ड के 39 गौठान में 17970 क्ंिवटल, छुरिया विकासखंड के 44 गौठान में 12885 क्ंिवटल, खैरागढ़ विकासखंड के 39 गौठान में 13032 क्ंिवटल, डोंगरगढ़ विकासखंड के 24 गौठान में 7014 क्ंिवटल, छुईखदान विकासखंड के 51 गौठान में 3720 क्ंिवटल, अंबागढ़ चौकी विकासखंड के 66 गौठान में 10570 क्ंिवटल, मोहला विकासखंड के 34 गौठान में 10100 क्ंिवटल, मानपुर विकासखंड के 40 गौठान में 6309 क्ंिवटल पैरादान किया गया।
रायपुर. मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) से आमदनी के साधन भी बढ़ाए जा सकते हैं। साथ ही यह किसी के लिए संजीवनी भी बन सकती है। कुछ ऐसी ही तस्वीर छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से कोरिया में देखने को मिली है। यहां के एक छोटे से किसान ने मनरेगा की योजना का लाभ उठाते हुए अपने खेत को तालाब में तब्दील कर दिया, फिर उस तालाब में मछली पालन कर अपनी आमदनी बढ़ायी। दूसरी ओर आमदनी बढ़ने के बाद किसान ने थैलेसिमिया से जूझ रही बेटी का समुचित उपचार भी कराया। इस तरह से मनरेगा इस परिवार के लिए न सिर्फ आर्थिक समृद्धि का कारण बना बल्कि बेटी की बीमारी में संजीवनी की भी भूमिका मनरेगा ने निभाई।
मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के मुसरा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव बाही के साढ़े तीन एकड़ जोत के छोटे किसान हैं श्री धर्मपाल सिंह। मनरेगा से खेत में तालाब खुदाई के पहले उनकी कृषि बारिश के भरोसे थी। धान की खेती के बाद आजीविका के लिए वे मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्यों तथा गांव के दूसरे बड़े किसानों के यहां मिलने वाले कामों पर निर्भर थे। अपनी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी के साथ मजदूरी कर परिवार का पेट पालते थे। पांच सदस्यों के परिवार में जब उनकी तीसरी संतान दस साल की पूर्णिमा को थैलेसीमिया नामक रक्त न बनने की बीमारी हुई, तो परिवार परेशानी में आ गया। श्री धर्मपाल सिंह के सामने परिवार के भरण-पोषण के साथ बेटी के लगातार चलने वाले इलाज के लिए पैसों के इंतजाम की भी चुनौती थी।
इस कठिन समय में सहायक मत्स्य अधिकारी श्री हिमांचल नाथ वर्मा की सलाह उम्मीद की किरण लेकर आई। उन्होंने आजीविका संवर्धन और आमदनी बढ़ाने के लिए श्री धर्मपाल सिंह को मछलीपालन की सलाह दी। मनरेगा के तहत खेत में तालाब निर्माण के लिए श्री धर्मपाल सिंह के आवेदन के ग्रामसभा में अनुमोदन के बाद वर्ष 2019-20 में इसके लिए तीन लाख रूपए मंजूर किए गए। तालाब खुदाई के लिए मछलीपालन विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया। तालाब निर्माण के दौरान श्री धर्मपाल सिंह के परिवार को भी 84 मानव दिवस का सीधा रोजगार प्राप्त हुआ, जिसके लिए उन्हें 15 हजार रूपए की मजदूरी मिली।
खेत में तालाब के निर्माण से जहां कम बारिश की स्थिति में फसलों को बचाने का साधन मिल गया, तो वहीं इससे खेतों में नमी भी बनी रहने लगी। तालाब खुदाई के बाद पिछले साल से श्री धर्मपाल सिंह के खेतों में धान की अच्छी उपज होने लगी है। वे धान के बाद अब सब्जी की भी खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त कमाई होने लगी है। पिछले साल रबी सीजन में उन्होंने उड़द लगाकर एक क्विंटल उत्पादन प्राप्त किया था। तालाब में मछलीपालन से भी अच्छी रहा है। पिछले एक साल से बेटी के लगातार चल रहे इलाज में मछलीपालन से हो रही कमाई ने अच्छा संबल दिया है। थैलेसीमिया के कारण उसे हर माह खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। श्री धर्मपाल सिंह के मुश्किल समय में मनरेगा से निर्मित तालाब ने बड़ा सहारा दिया है। इसकी बदौलत उन्होंने परिवार के भरण-पोषण और बेटी के इलाज के खर्च की चुनौतियों का मजबूती से सामना किया है।
धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए व्यवस्था पूर्ववत रहेगी
कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा
रायपुर. धार्मिक न्यास एवँ धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आज राजिम माघी पुन्नी मेला की केंद्रीय समिति की बैठक राजिम नगर पंचायत के मंगल भवन में संपन्न हुई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत, राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल भी मौजूद थे। बैठक में राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में धर्मस्व मंत्री श्री साहू ने कहा कि परंपरा के अनुरूप इस वर्ष राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन 16 फरवरी से 1 मार्च तक होगा। इस दौरान 3 स्नान पर्व 16 फरवरी, 23 फरवरी एवं 1 मार्च को होगा। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले में श्रद्धालुओं की सहूलियत और सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेंगंे। बेरिकेडिंग, सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी। मंत्री श्री साहू ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पूर्व आयोजन की तरह सड़क, शौचालय, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी।
इसी तरह अन्य विभागों को भी उनके कार्य के अनुरूप जिम्मेदारी दी गई है। लोक निर्माण विभाग को सड़कें चौड़ा करने, जल संसाधन विभाग को संगम और कुंड की तैयारी करने, वन विभाग को बांस बल्ली, पीएचई विभाग को पेयजल, शौचालय और अन्य संबंधित विभागों को उसके पूर्व अनुसार तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। विभागों को निर्देशों को तत्काल अमल में लाने को कहा गया है। मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने गरियाबंद जिले के कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी को इस संबंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कतिक कार्यक्रम में स्थानीय समिति को प्रथमिकता दी जाएगी। यहां पर राज्य स्तर के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके लिए मुख्य मंच के अलावा एक और स्टेज कुलेश्वर मंदिर के पास बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में स्थानीय संत महात्माओं को आमंत्रण दिया जाएगा। मेला के दौरान जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सुझाव को भी महत्व देते हुए तदानुसार आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री भगत ने कहा कि विभाग द्वारा राजिम पुन्नी मेला के आयोजन में जो भी मदद की आवश्यकता होगी, दी जाएगी। उन्होंने इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं की जानकारी स्टाल लगाकर दी जाएगी। राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल ने कहा की मेले में साफ सफाई की व्यवस्था पुख्ता हो तथा राजिम के आसपास जमीनों में हुए बेजा कब्जा को हटाया जाए। श्री शुक्ल ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए तीन स्थानों पर कम से कम दाल भात सेंटर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्थानीय स्तर पर निगरानी समिति गठित करने के साथ ही स्थानीय कलाकार और अन्य जनप्रतिनिधियों को पुरस्कार हेतु विशेष तौर पर महत्त्व देने का सुझाव दिया। कलेक्टर नम्रता गांधी ने राजिम माघी पुन्नी मेला से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गरिमा के अनुरूप मेले के आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान मौजूद नागरिकों और पत्रकारों ने भी आवश्यक सुझाव रखें। बैठक में केन्द्रीय समिति के सदस्य, राजिम नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रेखा सोनकर, गोबरा नवापारा पालिका के अध्यक्ष श्री धनराज मध्यानी, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर गरियाबंद नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रायपुर. उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के ग्राम बकुलाघाट में आज फूल नदी पर बनने वाली 100 मीटर पुल निर्माण और पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। पुल के निर्माण हो जाने के बाद बकुलाघाट और कांजीपानी के बीच की दूरी कम हो जायेगी। बरसात के दिनों में ग्रामीणों को लगभग 8 से 10 किलोमीटर तक का अतिरिक्त दूरी तय कर करना पड़ता था।
शिलान्यास के पूर्व मंत्री श्री लखमा ने सर्वप्रथम बकुलाघाट में धन बाई माता मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लिए खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस पुल के बन जाने से बकुलाघाट, कांजीपानी, रेड्डीपाल, रतिनाइकरास, चिकारास, चिपुरपाल, धोबनपाल और उरमापाल के लगभग 7100 ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। पुल के निर्माण होने से प्रशासकीय अमलों की पहुंच आसान होगी इससे विकासकार्यों में तेजी आएगी।
इस अवसर पर सुकमा जिलापंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
हितग्राहियों को पहली किश्त का होगा वितरण
मुख्य सचिव ने वर्चुअल बैठक में की तैयारियों की समीक्षा
साइंस कॉलेज मैदान में होगा आयोजन
पुलिस मेमोरियल छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति स्मारक और महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ का होगा शिलान्यास
राजीव युवा मितान क्लब योजना का होगा शुभारंभ
थीम आधारित विकास प्रदर्शनी 3 से 5 फरवरी तक होगी आयोजित
रायपुर. मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने राज्य शासन की महत्वकांक्षी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब योजना के शुभारंभ, पुलिस मेमोरियल छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति स्मारक के शिलान्यास और महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ के शिलान्यास के कार्यक्रम की तैयारियों की वर्चुअल बैठक में समीक्षा की। यह कार्यक्रम 03 फरवरी को राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। तैयारियों के संबंध में आयोजित वर्चुअल बैठक में समस्त संभागायुक्त और कलेक्टर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के शुभारंभ के कार्यक्रम में इस योजना के हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त के रूप में 2000 रूपए की राशि अंतरित की जाएगी। इस योजना में हितग्राही परिवार को तीन किश्तों में एक वर्ष में 6000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए वर्धा के सेवाग्राम आश्रम की तर्ज पर नवा रायपुर में ‘सेवाग्राम’ की स्थापना आधुनिक भारत के तीर्थ के रूप में की जाएगी। ‘सेवाग्राम’ गांधी जी के विचार, चिंतन दर्शन और गांधीवाद के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। माना रायपुर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल वाहिनी परिसर में नई दिल्ली इंडिया गेट की तर्ज पर ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की स्थापना की जाएगी।
इस अवसर पर साईंस कॉलेज मैदान में थीम आधारित विकास प्रदर्शनी 03 से 05 फरवरी तक लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में गोधन न्याय योजना से जुड़ी विभिन्न आय मूलक गतिविधियों, आजीविका मिशन की गतिविधियों, बस्तर संभाग की विशिष्ट पहचान और उपलब्धियों का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। तीन से पांच फरवरी तक आयोजित होने वाले इस प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की विचारधारा, युवाओं के योगदान, ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर, शहीदों को नमन जैसे विषयों पर संगोष्ठी-परिचर्चा का आयोजन भी किया जाएगा। प्रदर्शनी स्थल पर थीम आधारित डोम लगाए जाएंगे। जिसमें निर्धारित विषय वस्तु का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शनी के लिए गौठान एवं उससे संबंधित गतिविधियों के चयन के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह और गोधन न्याय योजना के प्रदेश नोडल अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन को, आजीविका मिशन के कार्यों के चयन के लिए प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, बस्तर थीम के लिए कमिश्नर बस्तर श्री श्याम धावड़े, महात्मा गांधी की विचारधारा, युवाओं का योगदान, ग्रामीण कृषि मजदूर, शहीदों को नमन जैसे विषयों पर संगोष्ठी-परिचर्चा के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त श्री अयाज तम्बोली को नोडल अधिकारी बनाया गया है। राज्य शासन की तीन वर्ष की उपलब्धियों पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा कॉफी टेबल बुक तैयार की जाएगी, जिसका विमोचन कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, टीकाकरण, जल जीवन मिशन,
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, टीकाकरण, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि आकस्मिक बरसात के कारण धान का विक्रय नहीं कर सकने वाले किसानों को फिर से टोकन का वितरण किया जाए और उनके धान की खरीदी की जाए। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 7 फरवरी तक की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया की समाप्ति के बाद अगले दो दिनों में संबंधित खरीदी केन्द्रों के लिए नियुक्त जोनल अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया के पूर्णता का भौतिक सत्यापन किया जाए। इसके साथ ही खरीदी गए धान की सुरक्षा के उपायों की वीडियोग्राफी करायी जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी की समाप्ति के बाद प्रत्येक खरीदी केन्द्र से धान का उठाव 15 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाए।
श्री जैन ने सीमावर्ती जिलों में धान के अवैध परिवहन पर नियंत्रण रखने प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम में केन्द्रीय पूल में प्रतिदिन 30 हजार मीटरिक टन चावल जमा कराने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों से दो महीने के खाद्यान्न का वितरण करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कोविड संक्रमण से बचाव और दिए जाने वाले राहत की समीक्षा करते हुए कोविड मृत्यु के मुआवजा वितरण की जिलेवार जानकारी ली। उन्होंने कहा है कि किसी भी जिले में यदि राहत राशि वितरण के प्रकरण शेष बचे है और उनके लिए बजट की आवश्यकता है तो तत्काल राजस्व विभाग को अवगत कराएं। उन्होंने बताया है कि महतारी दुलार योजना के तहत सभी जिलों को आवश्यक राशि जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी। श्री जैन ने टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने, टीके का पहला डोज ले चुके फ्रंटलाइन वर्कर सहित अन्य लोगों को टीके का दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को अनिवार्य रूप से टीके की दोनों खुराक लगायी जानी चाहिए। श्री जैन ने बलौदाबाजार में निर्मित हुए वायरोलॉजी लैब को सभी जांच सुविधाओं के साथ जल्द से जल्द शुरू करने कहा। श्री जैन ने नगरीय क्षेत्रों में शाम के समय टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से ऐसे क्षेत्रों को चिन्हांकित करके टीकाकरण शिविर लगाने कहा है। जहां टीके के दूसरे डोज लेने वालों की संख्या कम है।
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री जैन ने कहा है कि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के बसाहटों के प्रत्येक घर, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, आश्रम छात्रावास, अस्पतालों, पंचायत भवनों में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य में और अधिक तेजी लाया जाए। कार्य की पूर्णता की जिम्मेदारी लेने वाले एजेंसियों-ठेकेदारों के द्वारा यदि कार्य में लापरवाही की जा रही है तो उन्हें ब्लैक लिस्ट करते हुए राज्य शासन सहित दूसरे जिलों को भी जानकारी दिया जाना है। इसके साथ ही संबंधितों की संपत्ति को राजसात करने की प्रक्रिया चालू की जाएगी। मुख्य सचिव द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और पेयजल स्त्रोतों को प्रदूषण से बचाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ प्राप्त आवेदनों को कम्पनी वार संकलित करने और कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश बैठक में दिए गए। श्री जैन ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण अपिशिष्ट प्रबंधन और सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण में तेजी लाने को कहा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू और श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव खाद्य टोपेश्वर वर्मा, सचिव स्वास्थ्य सुश्री शहला निगार, सचिव वित्त श्रीमती अलरमेल मंगई डी., प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम श्री निरंजन दास, प्रबंध संचालक मार्कफेड सुश्री किरण कौशल, विशेष सचिव गृह श्रीमती नेहा चम्पावत, डीजी जेल श्री संजय पिल्ले भी उपस्थित थे।
शरीर को स्वस्थ और फिट बनाए रखने के लिए आहार का संतुलित होना सबसे आवश्यक माना जाता है। संतुलित आहार का मतलब, तरह-तरह की सब्जियां, फल, साबुत अनाज औऱ अन्य पौष्टिक चीजों का अधिक से अधिक मात्रा में सेवन। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक रोजाना फल का सेवन करना सभी लोगों के लिए बहुत आवश्यक होता है। फल खाने से आहार में विविधता आती है, साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर के लिए विटामिन्स, प्रोटीन और अन्य आवश्यक तत्वों की पूर्ति कर सकते हैं। आहार विशेषज्ञ कहते हैं, बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिन में तीन बार अलग-अलग तरह की सब्जियां खानी चाहिए, वैसे ही फलों को भी अपने आहार में शामिल बहुत जरूरी है। दो तरह के फलों का रोजाना सेवन करना बहुत बेहतर माना जाता है। ज्यादातर फलों के सेवन से शरीर को हाइड्रेटेड रखने, वजन को कम करने और पोषक तत्वों की आसानी से पूर्ति की जा सकती है। वैसे यहां ध्यान रखना आवश्यक है कि फलों का सेवन सही समय और सही मात्रा में किया जाए।
आयुर्वेद के अनुसार किसी भी अन्य भोजन की तुलना में फलों को ब्रेक डाउन तेजी से होता है। ऐसे में इसे किसी भी अन्य खाद्य पदार्थ के साथ खाने से शरीर में विषाक्त पदार्थों का निर्माण हो सकता है, जिसे सामान्य भाषा में आम के नाम से जाना जाता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि कई अलग-अलग तरह के खाद्य पदार्थों का एक साथ सेवन करने से पाचन प्रक्रिया धीमी हो सकती है।
इस तरह की समस्याओं का हो सकता है खतरा- अन्य चीजों या भोजन के साथ फलों के सेवन की स्थिति में सबसे पहले भारी भोजन का पाचन होता है, जिसके कारण फलों को लंबे समय तक बिना पचे ही पेट में रहना पड़ सकता है। यह स्थिति अपच के साथ शरीर के लिए पोषक तत्वों को अवशोषित करने में भी समस्या खड़ी कर सकती है। इसके अलावा, दूध और दही जैसे डेयरी उत्पादों के साथ फल खाने से त्वचा से संबंधित समस्याएं जैसे मुंहासे, सोरायसिस और एक्जिमा का खतरा बढ़ जाता है।
फलों को खान का सही समय क्या है- आयुर्वेद के अनुसार सुबह खाली पेट फल खाना सबसे फायदेमंद माना जाता है। इस समय आपका पेट फलों से अधिकतम पोषक तत्वों को अवशोषित कर सकता है। इसके अलावा, साधारण कार्ब्स का सेवन सुबह और कसरत से पहले और बाद में करना सबसे अच्छा है। सूर्यास्त के बाद हल्की चीजों का सेवन करना सबसे अच्छा है।
शाम के समय नहीं खाने चाहिए फल- स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक शाम के समय फलों का सेवन नहीं करना चाहिए। शाम को फल खाने से नींद और पाचन प्रक्रिया में गड़बड़ी हो सकती है। आयुर्वेद के अनुसार शाम 4 बजे से पहले या सूर्यास्त से पहले फल खाया जा सकता है। फलों में सिंपल कार्ब्स होते हैं जिसका अर्थ है कि उनका आसानी से ब्रेक डाउन होता है। इससे यह आपको तुरंत ऊर्जा प्रदान करने के साथ रक्त शर्करा के स्तर को तुरंत बढ़ा सकते हैं। सोने के समय रक्त शर्करा में बढ़ोतरी आपकी नींद को बाधित कर सकती है। इसके अलावा सूर्यास्त के बाद, हमारा मेटाबॉलिजम धीमा हो जाता है और पाचन तंत्र के लिए कार्ब्स को पचाना मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि शाम को कार्ब्स का सेवन सीमित मात्रा में करना बेहतर है।
जॉर्जियाई के शतरंज विश्व चैंपियन नाना ग्रैप्रिंडाशविली ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ 5 मिलियन डॉलर का मुकदमा दायर किया है। दिग्गज शतरंज खिलाड़ी का कहना है कि एक हिट टीवी शो 'द क्वीन्स गैम्बिट' के एक एपिसोड में उन्हें बदनाम किया गया था। उनका चित्रण एक सेक्सिस्ट के रूप में किया गया था। शतरंज के ग्रैंडमास्टर 80 वर्षीय नोना गैप्रिंडाशविली ने मुकदमा दायर करते हुए यह दावा किया है कि सीरीज में उनका किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ने एक डायलॉग में कहा है कि मैं अपने करियर में "कभी पुरुषों का सामना नहीं किया" जो की उन्हें "बेहद सेक्सिस्ट और कमजोर" प्रदर्शित कर रहा है। बता दें कि नोना ने 1968 तक दर्जनों पुरुष खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की है और उनमें से 28 को हराया भी है। नोना 1978 में ग्रैंडमास्टर के अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ के खिताब से सम्मानित होने वाली पहली महिला थीं। वह 1962-78 तक महिला विश्व शतरंज चैंपियन थीं।
वहीं नेटफ्लिक्स के वकील ने कहते हैं कि यह सीरीज काल्पनिक है और इसे अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन द्वारा कवर किया गया है। यानी यह फ्रीडम ऑफ स्पीच के अंतर्गत आएगा। इसलिए इस मुकदमे को खारिज कर देना चाहिए। न्यायाधीश वर्जीनिया फिलिप्स ने गुरुवार को नेटफ्लिक्स के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि सीरीज का काल्पनिक होना नेटफ्लिक्स को मानहानि के केस से नहीं बचा सकता। यदि सीरीज में मानहानि के तत्व मौजूद हैं, तो उन पर कार्रवाई होगी।
आम बजट 2022-23 में केंद्र सरकार न सिर्फ देश में उत्पादन सस्ता करने की रणनीति पर काम कर रही है बल्कि निर्यात को भी व्यापक पैमाने पर बढ़ावा देने की भी योजना तैयार हो रही है। केंद्र सरकार भारतीय उत्पादों की विदेश में मार्केटिंग के कैंपेन को लेकर काफी गंभीर है और इस पर बजट में बड़ा एलान कर सकती है। मामले से जुड़े अधिकारी का कहना है कि निर्यात में वैश्विक प्रतिस्पर्धा के मामले में भारत का कारोबार बढ़ाने के मकसद से यहां के उत्पादों की मार्केटिंग बढ़ाने पर बड़ा फोकस रहेगा। साथ ही इन कारोबारियों की कैश फ्लो कि दिक्कत को भी दूर करने के उपायों का एलान किया जाना है। जानकारी के मुताबिक जिस भी क्षेत्र के कारोबारी विदेश में अपने उत्पादों की अच्छी मार्केटिंग करेंगे, उन्हें उसी मुकाबले टैक्स राहत दिए जाने के इंतजाम किए जाएंगे। सिर्फ विदेशों में जाकर स्टॉल लगाने ही नहीं बल्कि डिजिटल प्रमोशन कैंपेन के जरिए भी किए गए खर्च के एवज में टैक्स राहत मिलनी संभव है।
इसके अलावा छोटे और मझोले निर्यातकों के लिए केंद्र सरकार बजट में डबल टैक्स डिडक्शन स्कीम लाने पर भी विचार कर रही है। इस स्कीम के तहत इंटरनेशनल मार्केटिंग के खर्चों पर दोगुनी टैक्स छूट संभव। वहीं विदेशी अप्रूवल, नए बाजार तलाशने और प्रमोशन के खर्च पर छूट दिए जाने की संभावना पर मंथन जारी है।बजट में सरकार निर्यातकों की कैश फ्लों की दिक्कत दूर करने से जुड़े उपाय कर सकती है। इसके लिए निर्यात क्रेडिट के लिए ई-वॉलेट स्कीम को लागू करने पर विचार चल रहा है। कारोबारियों को पिछले साल के एक्सपोर्ट रिकॉर्ड के आधार पर एडवांस क्रेडिट की सुविधा भी दी जा सकती है। ई-वॉलेट का इस्तेमाल इनपुट प्रोक्योरमेंट के वक्त टैक्स डेबिट के लिए किया जा सकेगा। इस सुविधा से निर्यात से पहले कारोबारी पर अतिरिक्त टैक्स का बोझ नहीं पड़ेगा।
भिलाई।कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने जागरूकता रथ निकाला जा रहा है। केंद्र सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क कार्यालय के द्वारा यह जागरूकता रथ निकाला जा रहा है तथा इसके माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। भिलाई में सांसद विजय बघेल ने अपने निवास से इस जागरूकता रथ को रवाना किया। इस अवसर पर जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टीकाकरण सुरक्षित है। इससे कोई नुकसान नहीं है। मैंने वैक्सीन लगाया है और यह सभी लोगों को लगाना चाहिए।
टीकाकरण जागरूकता रथ को रवाना करने के दौरान वहां आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र लोक संपर्क कार्यालय के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनकल्याण के दिशा में लगातार कदम उठा रही है। अभी हमारे बीच बड़ा कोरोना संकट आया है। भारत देश में अपना वैक्सीन तैयार किया गया और यह आम लोगों की जिंदगी बचाने में सफल और सुरक्षित साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में COVID-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रव्यापी COVID 19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ है । किसी राज्य में वैक्सीन की कमी नहीं होने दी गई है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में COVID टीके उपलब्ध कराकर उनका समर्थन कर रही है। हमारे लिए अच्छी बात है कि लोगों में भी टीकाकरण के प्रति उत्साह दिखा है।
मौनी रॉय अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार के साथ 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की जहां दोनों परिवार के करीबी लोग और दोस्त ही शामिल रहे। कपल ने मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों के साथ शादी की। शुक्रवार को मौनी और सूरज ने एक संगीत सेरेमनी का आयोजन किया। संगीत की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फंक्शन में उनके दोस्तों और करीबियों को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। मौनी ने बॉलीवुड के कई टॉप गानों पर परफॉर्म भी किया। बाद में स्टेज पर उनका साथ देने के लिए सूरज भी आते हैं।
संगीत सेरेमनी में केक कंटिंग भी हुआ। इस दौरान मौनी ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ था। उन्होंने अपने बालों को कर्ली लुक दिया। उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की और हाथों में शाखा पोला पहना है, जो कि बंगाली विवाहित महिलाएं शादी के बाद पहनती हैं। मौनी अपनी संगीत में गॉर्जियस दिख रही हैं। कपल के दोस्तों ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर यह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दोनों केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास रिश्तेदार और दोस्त खड़े हैं। केक काटने के वक्त मौनी और सूरज ने एक दूसरे को किस किया।
अभिनेत्री मौनी रॉय की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। 27 जनवरी को उन्होंने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज नाम्बियार के साथ सात फेरे लिए। शादी के बाद मौनी और सूरज ने एक पार्टी का आयोजन किया जिसमें उन्होंने दोस्तों के साथ खूब एंजॉय किया। मौनी की शादी में टीवी इंडस्ट्री से मंदिरा बेदी, अर्जुन बिजलानी, आशका गोराडिया सहित अन्य लोग मौजूद थे। सेलिब्रिटीज ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शादी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की हैं। अब मौनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी गर्ल गैंग के साथ डांस कर रही हैं। वीडियो में मौनी ने ब्लैक कलर पर व्हाइट लाइनिंग का बैकलेस ड्रेस पहना है। वह अपनी दो दोस्तों के साथ बार काउंटर के टॉप पर चढ़ गई हैं और गाने पर डांस कर रही हैं। मौनी अपनी ही धुन में एंजॉय कर रही हैं। बैकग्राउंड में इमरान खान का एम्प्लीफायर गाना बज रहा है। शुक्रवार की रात को मौनी की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह स्टेज पर देसी गर्ल गाने पर डांस कर रही हैं। उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ है। उनके साथ अर्जुन बिजलानी और अन्य लोग भी डांस कर रहे हैं।