ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
Pushpa 2 Advance Booking in Hindi: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को रिलीज होने बस दो दिन बचे हैं और इसका क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के चलते सुकुमार द्वारा निर्देशित मास एक्शन ड्रामा के एडवांस बुकिंग में हॉटकेक की तरह टिकट बिक रहे हैं. वहीं प्री टिकट सेल में इस मूवी ने फाइटर और कल्कि 2898 एडी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.
पुष्पा 2 ने हिंदी में टॉप चेन्स में इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
पुष्पा 2: द रूल ने ओपनिंग डे के लिए टॉप थ्री नेशनल चेन्स- पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस में रात 10:45 बजे (2 दिसंबर, 2024) तक 1 लाख 52 हजार 500 से ज्यादा टिकट बेच दिए थे. पीवीआर आईनॉक्स 1 लाख 21 हजार 500 टिकट की बुकिंग के साथ प्री सेल में बढ़त बनाए हुए हैं जबकि सिनेपोलिस ने लगभग 31,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग की हैं. इसी के साथ पुष्पा 2 ने ‘फाइटर’ (1.25 लाख) , ‘कल्कि 2898 एडी’(1.25 लाख), ‘आरआरआर’ (1.05 लाख) , ‘दृश्यम 2’ (1.16 लाख) जैसी कई फिल्मों की टोटल सेल को पीछे छोड़ दिया है.
इन फिल्मों को पीछे छोड़ना है ‘पुष्पा 2’ का लक्ष्य
अल्लू अर्जुन स्टारर की अब तक 1.55 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है और मंगलवार को इसके 2 लाख प्री-सेल को पार करने की उम्मीद है. पुष्पा 2 का लक्ष्य नेशनल चेन्स में 5 लाख टिकट बेचना है और हिंदी में अब तक की टॉप 5 सबसे बाहुबली 2 (6.50 लाख), जवान (5.57 लाख), पठान (5.56 लाख) और केजीएफ चैप्टर 2 (5.15 लाख) में अपनी पोजिशन सिक्योर करनी है.
पुष्पा 2 ने गुजरात और महाराष्ट्र में बनाया अच्छी बिक्री का रिकॉर्ड
फिलहाल, गुजरात और महाराष्ट्र में प्री टिकट सेल में पुष्पा 2 बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. फिल्म यहां ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है. वहीं नेशनल चेन्स ही नहीं पुष्पा 2 नॉन नेशनल चेन्स में भी शानदार प्री सेल कर रही है., मास एक्शनर ने मूवीमैक्स चेन में शुरुआती दिन के लिए 12,800 टिकट बुक किए हैं, जबकि राजहंस ने लगभग 25 हजार टिकट बेचे हैं. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज का दिन नजदीक आ रहा है प्रमुख नॉन नेशनल चेन्स में भी इसकी एडवांस बुकिंग में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है.
बिग बॉस सीजन 18 जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, घरवालों के चेहरे से नकाब उतर रहे हैं। ईशा सिंह को शिल्पा शिरोड़कर ने करणवीर मेहरा को दोबारा धोखा देकर टाइम गॉड बनाया था। हालांकि, जब नॉमिनेशन की बारी आई, तो ईशा ने शिल्पा की ही पीठ पर खंजर घोंप दिया। पिछले सीजंस के मुताबिक, सलमान खान के इस सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की तादाद भी ज्यादा रही।
पहले जहां स्प्लिट्सविला के दुश्मन दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathi) और कशिश कपूर शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए, वहीं उनके बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा ने ग्लैमर क तड़का लगाया। अगर आप सोच रहे हैं कि वाइल्ड कार्ड एंट्री का सिलसिला थम गया है, तो ऐसा नहीं है, क्योंकि अब मेकर्स ऐसी हसीना को अपने शो का हिस्सा बनाने की सोच रहे हैं, जो सभी पुरानी लड़कियों के होश उड़ा देगी।
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आएगी ये हसीना
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के आने से शो की टीआरपी में काफी उछाल देखने को मिला है, ऐसे में मेकर्स भी मौके पर चौका मारने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अदिति मिस्त्री के शो से एलिमिनेट होते ही मेकर्स एक नई वाइल्ड कार्ड को लाने की तैयारी में हैं। वह एंट्री कोई और नहीं, बल्कि फैबुलस वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स की शालिनी पासी होने वाली हैं।
विवियन डीसेना को क्यों अच्छी लग सकती हैं शालिनी पासी?
शालिनी इस शो का हिस्सा बन रही हैं या फिर नहीं, इसको लेकर उनकी तरफ से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई हैं। अगर शालिनी पासी सलमान खान के इस कंट्रोवर्शियल शो का हिस्सा बनती हैं, तो शो में भले ही वह किसी और को पसंद आए न आए, लेकिन बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना को जरूर पसंद आएंगी।
मधुबाला' एक्टर की तरह शालिनी पासी भी अपनी एक-एक चीज क्लीन रखना पसंद करती हैं। उन्हें अपने चीजें ही साफ रखना नहीं पसंद, बल्कि वह इस मामले में विवियन डीसेना से भी चार कदम आगे हैं। आपको बता दें कि शालिनी पासी धर्माटिक के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए शो 'फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में नजर आईं थीं। शो के बाद उन्हें गूगल पर काफी सर्च किया गया।
55वां फिल्म फेस्टिवल इस बार गोवा में आयोजित हुआ। IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) और उसके साथ आयोजित फिल्म बाजार में इस साल हर तरफ एक ही नाम गूंजा और वो था निर्देशक अतुल गर्ग। निर्देशक इन दिनों अपनी फिल्म 'चोला' और आगामी प्रोजेक्ट 'कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज पार्ट वन' को लेकर चर्चा में हैं। उनका मानना है कि इन फिल्मों के जरिए वो लोगों को ये दिखाना चाहते हैं कि वे आज के समय के सबसे प्रभावशाली और क्रांतिकारी फिल्म निर्माता हैं।
IFFI में किया गया था फिल्म का प्रीमियर
IFFI के मंच से इस बार अतुल गर्ग की 'चोला' का प्रीमियर किया गया। यह फिल्म न केवल दर्शकों को बांधकर रखने में कामयाब रही, बल्कि इसे देखने के बाद मौजूद सभी दर्शकों और विशेषज्ञों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। 'चोला' ने ना केवल कहानी कहने के अपने नए अंदाज से सबको चौंका दिया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि अतुल गर्ग सिनेमा की हर सीमा को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
फिल्म 12th फेल से फैंस के दिल जीतने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने सोमवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से जमकर सुर्खियां बटोरीं। इस पोस्ट में उन्होंने एक्टिंग के फील्ड से दूरी बनाए रखने का एलान किया, जिसको एक्टर के बॉलीवुड रिटायरमेंट से जोड़ा गया। अब इस मामले को लेकर 24 घंटे बाद विक्रांत मैसी की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने अपने पोस्ट को लेकर सफाई दी है और बताया है कि क्या सच में वह एक्टिंग के फील्ड से नाता तोड़ रहे हैं या नहीं। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।
क्या एक्टिंग से सच में संन्यास ले रहे हैं विक्रांत मैसी
सोमवार को विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक और 2025 में अपनी आखिरी दो फिल्मों के लेकर बात कही थी। उनके इस पोस्ट के बाद ये चर्चा तेज हो गई कि विक्रांत एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। लेकिन अब अभिनेता की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।
अब विक्रांत मैसी के इस लेटेस्ट बयान से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह एक्टिंग को हमेशा-हमेशा के लिए नहीं छोड़ रहें हैं, बल्कि कुछ समय के लिए दूरी बना रहे हैं। हालांकि, नेटिजंस का ये भी मानना है कि ये उनका एक पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है।
विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्में
अपने 17 साल के एक्टिंग करियर में विक्रांत मैसी ने बतौर कलाकार छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी छाप छोड़ी है। इस दौरान उन्होंने छपाक, लुटेरा, 12th फेल, सेक्टर 36 और हाल ही में रिलीज होने वाली द साबरमती रिपोर्ट
गौर किया जाए विक्रांत की अपकमिंग फिल्मों (Vikrant Massey Upcoming Movies) की तरफ तो उनमें आंखों की गुस्ताखियां और जीरो से रिस्टार्ट शामिल हो सकती हैं। लेकिन अभी एक्टर की तरफ से इनकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
किसी भी बॉलीवुड फिल्म का टाइटल उसका सबसे बड़ा और अट्रैक्टिंग प्वाइंट होता है। इसका मेन मकसद ये होता है कि टाइटल ऐसा सेलेक्ट किया जाए ताकि लोग फिल्म देखने के लिए आकर्षित हों।
एक फिल्म का टाइटल ही इसका मुख्य बिंदु होता है जिसको देखकर दर्शक ये तय करते हैं कि वो फिल्म देखने जाएंगे या नहीं? खैर ये तो हुई अच्छे टाइटल की बात। आज हम आपको एक ऐसे ही टाइटल के बारे में बताएंगे जिसके बारे बहुत बुरे रिकॉर्ड दर्ज हैं।
खत्म हो गया था एक्ट्रेस का करियर
बॉलीवुड में आई कई फिल्मों ने इस टाइटल को अलग-अलग करके चुना लेकिन किसी ने भी इस नाम से सफलता दर्ज नहीं की। इस नाम से जुड़े होने के कारण लगभग नौ फिल्में फ्लॉप हो गईं जबकि एक स्टार तो फिल्म फ्लॉप होने की वजह से डिप्रेशन में चले गए। एक एक्ट्रेस का करियर ही खत्म हो गया। तो चलिए अब आपको और पहेलियों में बांधकर नहीं रखते हैं और सच्चाई खोल देते हैं। हम जिस टाइटल की बात कर रहे हैं वह है कर्ज।
डिप्रेशन में चले गए थे ऋषि कपूर
साल 1980 में ऋषि कपूर और सिमी ग्रेवाल की कर्ज नाम से एक फिल्म आई। बड़े एक्टर्स के होने के बावजूद फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। ऋषि ने खुद माना था कि फिल्म के खराब प्रदर्शन के कारण वह काफी समय तक डिप्रेशन में चले गये थे। लेकिन दुख की बात ये है कि ये अभिशाप यहीं खत्म नहीं हुआ।
शिवकार्तिकेय की फिल्म अमरन को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज पूरे 30 दिन पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में साई पल्लवी मुख्य किरदार में नजर आई थीं। कमाई के मामले में फिल्म ने सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
मेकर्स ने क्यों लिया ये फैसला?
फिल्म का 28 नवंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर डिजिटल प्रीमियर होना था। हालांकि दूसरे सप्ताह में ही ये पता चल गया था कि फिल्म अच्छी कमाई करने वाली है और पर्दे से जल्दी नहीं उतरेगी। इस वजह से स्क्रीन मालिकों ने निर्माताओं से इसकी डिजिटल रिलीज को लेकर देरी करने को कहा था।
अब ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म
इस बात को ध्यान में रखते हुए तमिल सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है कि थिटसर्स में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद किसी फिल्म की ओटीटी रिलीज को 28 दिनों से आगे बढ़ा दिया गया है। अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शिवकार्तिकेयन अभिनीत फिल्म का प्रीमियर एक हफ्ते बाद करने का फैसला किया है। अब अमरन की ओटीटी रिलीज की नई तारीख 5 दिसंबर, 2024 है।
साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन के अलावा इस फिल्म में राहुल बोस, भुवन अरोड़ा, श्रीकुमार और रोहमन शॉल नजर आए। अमरन का निर्देशन राजकुमार पेरियासामी ने किया है। इस फिल्म का प्रोडक्शन कमल हासन ने किया है।
दिव्येंदु फिलहाल एक ऐसा नाम है, जिसने लगभग हर किसी के दिल में खास जगह बना ली है. ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए दर्शकों से सराहना लेने के बाद अब दिव्येंदु ने अपनी इच्छा के बारे में बताया है. एक्टर ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो आगे चलकर किस तरह के रोल करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वो हमेशा से ही हॉरर फिल्मों में और वैम्पायर का किरदार निभाना चाहते हैं.
दिव्येंदु ने कॉमेडी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई, उसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया. हालांकि, क्राइम सीरीज ‘मिर्जापुर’ में दिव्येंदु ने लीड रोल निभाया. इस सीरीज में उनकी एक्टर की बहुत तारीफ की गई हालांकि, इसमें और कई सारे बड़े एक्टर शामिल थे. हाल ही में एक्टर ने अपने रोल के बारे में एक इंटरव्यू में बात की.
नहीं करना चाहते एक ही रोल
पीटीआई से बातचीत के दौरान दिव्येंदु ने खुलासा किया कि वो हॉरर कॉमेडी में या किसी फिल्म में वैम्पायर की भूमिका निभाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि ये उनका हमेशा से ही सपना रहा है. एक्टर ने अपने पुराने किरदारों के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि मैं वो सभी भूमिकाएं निभाया जिसको लोगों ने खूब पसंद भी किया है. लेकिन उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि पुरानी परफॉर्मेंस के चलते वो एक ही रोल बार-बार नहीं कर सकते.
अग्नि में काम कर रहे हैं एक्टर
अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो, फिलहाल दिव्येंदु ‘अग्नि’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर का कैरेक्टर निभा रहे हैं. राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बन रही ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है. अग्नि 6 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी. इस फिल्म में दिव्येंदु के साथ सई ताम्हणकर, सैयामी खेर और प्रतीक गांधी मेन लीड में हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले हर एक्टर का सपना होता है कि उनकी फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चरों की लिस्ट में शामिल हों. आमिर खान की दंगल 2000 करोड़ से ज्यादा कमाई करके हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनी हुई है. वहीं शाहरुख खान, प्रभास, रणबीर कपूर, राम चरण, जूनियर NTR और कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी फिल्मों ने 1000-900 करोड़ तक की कमाई कर रखी है. लेकिन बीते कुछ सालों में जो कमाल शाहरुख खान और प्रभास की फिल्मों ने किया है, कुछ वैसा ही धमाका सलमान खान भी करने की फिराक में लगे हैं. सलमान खान भी 1000 करोड़ की फिल्म देकर अपना सालों पुराना सपना पूरा करना चाहते हैं.
शाहरुख खान और सलमान खान की फैन आर्मी के बीच भी उनकी फिल्मों को लेकर मुकाबला देखने को मिलता है. अब भाईजान के तमाम फैन्स की बस एक यही ख्वाहिश है कि वो भी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म देने वालों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लें. सलमान भी इस बात से वाकिफ हैं कि उन्हें कैसे भी ये कमाल तो करना ही होगा. इसलिए सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंकदर’ में एक ऐसी कड़ी जोड़ी है, जो इस फिल्म को 1000 करोड़ तक पहुंचाने का काम जरूर करेगी.
मशहूर अदाकारा अदिति राव हैदरी और उनके पति सिद्धार्थ ने दोबारा शादी की है, इस शादी की कुछ शानदार तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी की हैं, जिसमें यह दोनों बहुत खूबसूरत नजर आए। सिद्धार्थ और अदिती राव हैदरी ने तेलंगाना के एक मंदिर में 16 सितंबर 2024 को शादी की थी। इससे पहले दोनों करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे।
अदिति ने अपनी शादी की कई लाजवाब और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जीवन में सबसे अच्छी चीज एक-दूसरे को थामे रखना है।"
अदिति ने एक शानदार लाल लहंगा चोली पहना था, जिसपर बारीक काम किया गया है। अदिति की खूबसूरती को पारंपरिक कुंदन के आभूषणों ने चार चांद लगा दिए। उनकी भारी ज्वैलरी में भारी हार, झुमके, नाक की नथ और एक हेडबैंड शामिल दिखा, जो उनके अनोखेलुक को और भी शानदार बना रहा था। वहीं सिद्धार्थ ने बेज रंग की शेरवानी पहनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पहना था , जो उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा था। इस जोड़े के शादी के सभी परिधानों को ज्यादातर सब्यसाची द्वारा बनाया गया है।
इस साल की शुरुआत में सिद्धार्थ ने अदिति राव हैदरी को उनकी पसंदीदा जगह पर प्रपोज किया था। प्रपोजल को याद करते हुए, सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "मैं अपनी नानी के सबसे करीब था, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल खोला था। एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे पूछा कि क्या वह इसे देख सकते हैं, क्योंकि वह अच्छी तरह से जानते थे कि मैं उनके कितना करीब था।
अदिति ने इंटरव्यू में कहा था, "वह अपने घुटनों पर बैठ गया और मैंने उससे पूछा, "अब तुमने क्या खो दिया है? किसके जूतों के फीते खुले हैं?" वह कहता रहा, 'अद्दू, मेरी बात सुनो'। और फिर उसने प्रपोज किया। उसने कहा कि वह मुझे मेरे बचपन की पसंदीदा जगह पर ले जाना चाहता है, जहां मेरी दादी का आशीर्वाद हो।"
भूमि पेडनेकर हाल में ही भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह की सह-मेजाबानी करती नजर आईं। इस दौरान अभिनेत्री ने अपनी आगामी परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें नेटफ्लिक्स सीरीज द रॉयल्स और प्राइम वीडियो की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर दलदल शामिल है।
रोमांटिक कॉमेडी होगी द रॉयल्स
भूमि ने द रॉयल्स का टीजर साझा करते हुए कहा कि यह उनकी पहली सीरीज है और वह इसके लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह काफी उत्साहित हैं कि नेटफ्लिक्स उनके साथ काम कर रहा है और एक शानदार सीरीज बनाई जा रही है। अभिनेत्री ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि यह सीरीज कॉमेडी और रोमांस को जोड़ती है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि भले ही यह एक रोमांटिक कॉमेडी है, लेकिन जीनत अमान और ईशान खट्टर समेत सभी कलाकार इसमें कई लेयर वाले और बारीकियों से भरे अभिनय का प्रदर्शन करते हैं।
'द रॉयल्स' में दिखेंगे कई कलाकार
प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना की नई रोमांटिक कॉमेडी सीरीज में उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा, ल्यूक केनी, विहान समत, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश और साक्षी तंवर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।प्रीतिश नंदी ने इसका निर्माण किया है, जबकि रंगिता और इशिता शो के निर्माता हैं। इस शो में रोमांस, महत्वाकांक्षा, इच्छा आदि भावनाओं से भरी कहानी देखने को मिलेगी।
'दलाल' में अपने किरदार को भूमि ने बताया जटिल
इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी आगामी सीरीज दलाल पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सीरीज द रॉयल्स के बिलकुल विपरीत है। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में कभी भी इस तरह के पेचीदा किरदार को नहीं निभाया है। उन्होंने अपने किरदार को बहुत जटिल करार दिया है। बताते चलें कि ये सीरीज थ्रिलर को पसंद करने वाले दर्शकों को पसंद आ सकती है, क्योंकि ये सीरीज एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर होने वाली है। आईएफएफआई में अन्य फिल्मी हस्तियों के साथ मंच साझा करते हुए अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये एक वैश्विक मुद्दा है और चीजें अब पहले से काफी अच्छी हुई हैं।
अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बड़े एक्शन ड्रामा का निर्देशन सुकुमार ने किया है। बीते दिन यानी 26 नवंबर को इस फिल्म की अंतिम शूटिंग पूरी कर ली गई। 'पुष्पा 2' का प्रोडक्शन नवंबर 2022 से शुरू हुआ था और पिछले दो वर्षों में फिल्म की शूटिंग और प्रोडक्शन पर काफी मेहनत की गई है, ताकि दर्शकों को एक शानदार सिनेमाई अनुभव दिया जा सके।
इतनी हो सकती है फिल्म की लंबाई
फिल्म की सेंसर कट पहले ही लॉक हो चुकी है। 27 नवंबर यानी आज फिल्म को तेलुगू सेंसर सर्टिफिकेट के लिए दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पुष्पा 2' का रनटाइम लगभग 3 घंटे 15 मिनट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी सही अवधि सेंसर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही तय होगी।
कब से शुरू होगी एडवांस बुकिंग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग 29 नवंबर से देशभर में शुरू होने की उम्मीद है। इस फिल्म से भारतीय सिनेमा में एडवांस बिक्री के कई रिकॉर्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है, खासकर तेलुगु और हिंदी बाजारों में। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के टिकट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे कई नए रिकॉर्ड कायम होने की उम्मीद है । रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी बेल्ट में टिकट की कीमतें दिवाली 2024 में आई फिल्मों जैसे 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' से 10% ज्यादा हो सकती हैं, जबकि दक्षिण भारत में यह सबसे ऊंची हो सकती है।
विदेशी बाजार में भी फिल्म की शानदार शुरुआत
पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग पहले ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शुरू हो चुकी है, और इसकी कमाई अब तक शानदार रही है। रिलीज के करीब आते-आते, इसकी बुकिंग में और तेजी आने की उम्मीद है।
बड़ी ओपनिंग की उम्मीद
बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' से 53 करोड़ से 58 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर हिंदी बेल्ट में। हालांकि, यह आंकड़ा रिलीज के करीब बदल सकता है। पूरी एडवांस बुकिंग के बाद ही इस पर सटीक अनुमान लगाया जा सकता है।
ये सितारे आएंगे नजर
अल्लू अर्जुन के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'पुष्पा 2' अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी रिलीज होगी, क्योंकि यह फिल्म देशभर में सोलो रिलीज के रूप में आएगी, जिससे इसे पहले दो हफ्तों तक बिना किसी प्रतियोगिता के पूरा समय मिलेगा।
विक्रांत मैसी स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का रिलीज से पहले काफी बज था. दरअसल ये फिल्म देश की सबसे बड़ी और दर्दनाक घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है. गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म की रिलीज के बाद प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई नेताओं ने फिल्म की जमकर सराहना की थी और कहा था कि इस फिल्म के जरिये लोगों के सामने सच आ पाएगा. कई राज्यों में तो इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. हालांकि इन सबके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडा परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 12वें दिन कितनी की कमाई?
‘द साबरमती रिपोर्ट’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं इस दौरान य़े फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म के हाईप को देखते हुए लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी लेकिन ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज के पहले दिन से दर्शकों के लिए तरसती नजर आई. हालांकि दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी भी देखी गई लेकिन वीकडेज में ये फिर से लुढ़क गई है. फिलहाल ये फिल्म लाखों में सिमट चुकी है.
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर लव एंड वॉर एक ग्रैंड फिल्म होने वाली है। फैंस को इसमें बेहतरीन लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। कई जगह खबर आ रही है कि रणबीर ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है और शूटिंग स्टार्ट हो गई है। अब फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आ रहा है।
ऑडियंस के लिए क्या है सरप्राइज?
वहीं आजकल बॉलीवुड एक और नया ट्रेंड चला है वो है कैमियोज का। बीते दिनों हमने भूल भुलैया 3, टाइगर 3, सिंघम अगेन जैसी कई फिल्मों में छोटे छोटे कैमिया देखने को मिले। अब खबर आ रही है कि किंग खान संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में कैमियो करते दिखाई देंगे। फिल्म के सेकंड हॉफ में शाह रुख अपने चार्म से ऑडियंस को लुभाते नजर आएंगे। अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो एक्टर जनवरी 2025 से इसकी शूटिंग भी शुरू कर देंगे।
भंसाली के साथ पहली बार काम करेंगे विक्की कौशल
शाह रुख खान का रणबीर कपूर के साथ एक इंटेंस और महत्वपूर्ण रोल होगा। एक तरफ जहां संजय लीला भंसाली इससे पहले रणबीर कपूर के साथ सांवरिया और आलिया भट्ट के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुके हैं। लव एंड वॉर में विक्की कौशल के साथ उनका पहला कोलैबोरेशन है। कुछ दिनों पहले रणबीर और विक्की दोनों को फिल्म की शूटिंग के लिए निकलते हुए एक साथ एयरपोर्ट पर हुए थे। फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होगी।
शाह रुख खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शाह रुख खान रणबीर की फिल्म में कोई कैमियो प्ले कर रहे हैं। इससे पहले वो फिल्म ए दिल है मुश्किल में ताहिर का रोल निभा चुके हैं। इसके अलावा वो साल 2022 में फिल्म ब्रह्मास्त्र में मोहन भार्गव के किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा जल्द रिलीज होने वाली मुफासा में भी शाह रुख खान ने अपनी आवाज दी है। शाह रुख और सुहाना फिल्म किंग में साथ नजर आएंगे जोकि साल 2026 में रिलीज होगी।
मुंबई । अपकमिंग फिल्म थलपति 69 में अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आएंगी। हाल ही में पूजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चेन्नई में शूटिंग का एक दृश्य शेयर किया। उन्होंने अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, चेन्नई मॉर्निंग्स डे 16...। उन्होंने बताया कि उनके दिन की शुरुआत सुबह 6.30 बजे हुई।
इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल चेन्नई में चल रही है। अभिनेत्री इसमें थलपति विजय के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित कई भाषाओं में अक्टूबर 2025 में रिलीज होने वाली फिल्म थलपति 69 विजय की विरासत को समर्पित होगी। फिल्म का निर्देशन एच. विनोद करेंगे और केवीएन प्रोडक्शंस के तहत वेंकट के. नारायण इसे प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की शूटिंग 4 अक्टूबर को पारंपरिक पूजा समारोह के साथ शुरू हुई। निर्माताओं ने कलाकारों और क्रू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इस कार्यक्रम में कास्ट और क्रू की टीम शामिल हुई, जिसमें थलपति विजय, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े शामिल थे। थलपति 69 में फिल्म निर्माता-अभिनेता गौतम वासुदेव मेनन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियामणि, अनुभवी अभिनेता प्रकाश राज और प्रेमलु की प्रसिद्ध अभिनेत्री ममिता बैजू भी हैं।
इस बीच पूजा हेगड़े इसके अलावा अपकमिंग फिल्म देवा और सूर्या 44 में भी नजर आएंगी। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित देवा में अभिनेत्री शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इस साल जुलाई में फिल्म का पहला लुक जारी किया गया था, जिसमें निर्माताओं ने घोषणा की थी, देवा के रोमांचक रोमांच का अनुभव करें। यह पावर-पैक एक्शन थ्रिलर 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में पावेल गुलाटी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इसे कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा और निर्देशित किया है।