मनोरंजन

मनोरंजन (5175)

 

 

मुंबई : अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह लोगों को मिठाई खिला रहे हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं।

वीडियो में कया है?

दरअसल दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी हो गई है। इसीलिए वह जश्न मना रहे हैं। दिलजीत दोसांझ ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपने साथियों और दोस्तों को मिठाई खिला रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टेंट लगा है। इसमें कई लोग हैं। दिलजीत दोसांझ यहां मिठाई का डब्बा लेकर खड़े हैं। इतने में वरुण धवन आते हैं और वह उन्हें मिठाई खिलाते हैं। इसके बाद दिलजीत दोसांझ कई दूसरे साथियों को भी मिठाई खिलाते हैं।

वरुण धवन ने वीडियो पर कमेंट किया

वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने इसके कैप्शन में लिखा 'बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। करण इस फिल्म में शहीद निर्मल जीत सिंह की भूमिका निभाएंगे।' इस पोस्ट पर वरुण धवन ने कमेंट में लिखा है 'पा जी एक शॉट बाकी है। उनुराग पाक बुला रहे हैं।' एक और यूजर ने लिखा है 'दिल जीत लिया आपने।'

अहान शेट्टी और वरुण धवन ने शूटिंग की जानकारी दी

इससे पहले इस फिल्म में अभिनय कर रहे अहान शेट्टी ने इंट्टाग्राम पर जानकारी दी थी कि उन्होंने पुणे में होने वाली शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने अपने साथियों की तस्वीरें भी शेयर की थीं। वरुण धवन ने भी जानकारी दी थी कि उन्होंने पुणे में एनडीए की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके बाद उन्होंने चाय और बिस्कुट के साथ सेलेब्रेट किया था।

फिल्म के बारे में

आपको बता दें कि 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। फिल्म में भारतीय सेना की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

 

मुंबई : मुंबई में अभिनेत्री रुचि गुज्जर ने एक शो की स्क्रीनिंग के दौरान निर्माता-निर्देशक मान सिंह को चप्पल से मारा। साथ ही वह भड़कती हुई नजर आ रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने निर्माता पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया है। जानिए क्या है पूरी घटना और वायरल वीडियो।

चिल्लाते हुए नजर आईं एक्ट्रेस

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुंबई के एक थिएटर में 'सो लॉन्ग वैली' की स्क्रीनिंग के दौरान का है, जिसमें एक्ट्रेस रुचि गुज्जर निर्माताओं से बहस करते हुए चिल्लाती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके बाद वह अपना आपा खो बैठती हैं और निर्माता मान सिंह पर चप्पल से हमला कर देती हैं। इसके अलावा वीडियो में देखा गया कि अभिनेत्री के समर्थक निर्माता के आगामी प्रोजक्ट का पोस्टर लिए हुए दिख रही हैं, जिसपर लाल क्रॉस का निशान भी बना है। वहीं कुछ पोस्टरों में, निर्माताओं को गधों पर बैठे हुए दिखाया गया है। यह बताता है कि एक्ट्रेस वहां विरोध के इरादे से पहुंची थीं।

 

मुंबई। लेखिका देबलीना मजूमदार की चर्चित जीवनी ‘साबू: द रिमार्केबल स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट एक्टर इन हॉलीवुड’ के फिल्म और टेलीविजन अधिकार ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स ने हासिल कर लिए हैं। भारत के पहले हॉलीवुड अभिनेता साबू दस्तगीर की प्रेरणादायक कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। साबू की यह कहानी एक ऐसे साधारण लड़के की असाधारण यात्रा है, जो मैसूर के हाथी पालन करने वाले परिवार से निकलकर अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के मंच तक पहुंचा। निर्माता और अभिनेत्री प्रभलीन संधू ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि साबू की कहानी को भव्यता और सच्चाई के साथ दर्शकों के सामने लाना एक जिम्मेदारी है।
उनके अनुसार यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक विरासत को संभालने जैसा कार्य है जिसे दुनिया को जानना चाहिए। साबू का जन्म 1924 में ब्रिटिश भारत के मैसूर के करपुरा गांव में हुआ था। वह एक महावत के बेटे थे और हाथियों की देखभाल करने वाले परिवार से ताल्लुक रखते थे। लेकिन 13 साल की उम्र में उनके जीवन ने ऐसा मोड़ लिया, जिसने उन्हें सीधे हॉलीवुड पहुंचा दिया। 1937 में आई फिल्म ‘एलिफेंट बॉय’ से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। यह फिल्म रुडयार्ड किपलिंग की कहानी ‘टूमाई ऑफ द एलीफेंट्स’ पर आधारित थी और इसका निर्देशन डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर रॉबर्ट जे. फ्लेहर्टी ने किया था, जबकि जोल्टन कोर्डा ने इसे पूरा किया और इसके लिए वेनिस फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी जीता।
साबू ने इसके बाद ‘द थीफ ऑफ बगदाद’ (1940), ‘जंगल बुक’ (1942), ‘अरेबियन नाइट्स’ (1942) और ‘ब्लैक नार्सिसस’ (1947) जैसी हॉलीवुड फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं। वे पूरब और पश्चिम के बीच एक सांस्कृतिक पुल बन गए थे। इसके साथ ही उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना में भी सेवा दी। 1960 में उन्हें हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ में भी स्थान मिला। दुर्भाग्य से, 1963 में मात्र 39 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

 

बेलगाम महंगाई: जब किसी वस्तु के दाम से थोड़ा अधिक पैसे चार्ज किया जाता है तो लोगों को समझ आता है। लेकिन अगर किसी वस्तु का दाम 20 रुपये है और थिएटर में उसकी कीमत 200 रुपये चार्ज कर दिया जाता है तो ये कही से भी ठीक नहीं है। ठीक ऐसा ही एक एक्टर के साथ हुआ। जब वह एक फिल्म देखने हाल ही में थिएटर में गए।

आसमान छूती कीमतों पर हैरानी
तेलुगू सिनेमा के उभरते सितारे निखिल सिद्धार्थ ने थिएटर्स में खाने-पीने की वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों पर हैरानी जताते हुए प्रशासन से अपील की है कि वह दर्शकों को थिएटर में कम से कम पानी की बोतल ले जाने की इजाजत दें।

निखिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' हैंडल पर अपनी बात रखते हुए लिखा, “टिकटों की ऊंची कीमतों पर अंकुश लगाना चाहिए। लेकिन, उससे भी बड़ी समस्या थिएटर्स में पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक्स की बेहिसाब कीमतें हैं। हाल ही में मैंने एक फिल्म देखी और हैरान रह गया कि मैंने स्नैक्स पर फिल्म के टिकट से ज्यादा खर्च किए।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं डिस्ट्रीब्यूटर्स से अनुरोध करता हूं कि इस समस्या को हल करें ताकि ज्यादा दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्मों का आनंद ले सकें। कम से कम हमें अपनी पानी की बोतल थिएटर में ले जाने की अनुमति दी जाए।”

निखिल की यह अपील दर्शकों की उस चिंता को दिखाती है जो देशभर में थिएटर्स में महंगे खाने-पीने की चीजों को लेकर है। उनकी यह मांग सिनेमा अनुभव को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है।

 

मुंबई । छोटे परदे का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (सीजन 17) 11 अगस्त से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। बालीवुड के बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। चैनल और मेकर्स ने शो के कई प्रोमो भी जारी कर दिए हैं, जिससे दर्शकों में उत्साह साफ देखा जा सकता है। इस बार शो के फॉर्मेट और गेस्ट्स को लेकर भी चर्चा है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है अमिताभ बच्चन की फीस। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। हालांकि, चैनल या बिग बी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिर भी यह रकम भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ऊंची फीस मानी जा रही है, जिससे उनकी लोकप्रियता और शो की महत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस बीच, यह चर्चा भी तेज हो गई है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रसारण के चलते सोनी टीवी का लोकप्रिय शो ‘सीआईडी 2’ ऑफ एयर हो सकता है।
टाइम स्लॉट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि केबीसी को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा, जहां फिलहाल ‘सीआईडी 2’ आता है। हालांकि, चैनल की तरफ से ‘सीआईडी 2’ को बंद किए जाने पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। केबीसी 17 के प्रोमो में बिग बी एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज़ में सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। जारी किए गए प्रोमो में टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर खान की भी झलक दिखाई गई है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शो में इस बार कुछ खास गेस्ट्स और नई थीम के साथ शुरुआत होगी। सोनी टीवी पर यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा। लंबे समय से दर्शकों को इस शो का इंतजार था।

 

 

मुंबई । बालीवुड अभिनेता सलमान खान बैटल ऑफ गलवान नामक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला। सलमान के लिए यह रोल शारीरिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, जिसके लिए वह कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। सलमान ने एक बातचीत में बताया कि इस फिल्म की डिमांड को पूरा करने के लिए उन्हें पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, यह रोल शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा डिमांडिंग है। पहले मैं एक या दो हफ्ते में ट्रेनिंग कर लेता था, लेकिन अब मुझे रोज दौड़ना, किक करना और बाकी सारे एक्सरसाइज करने पड़ रहे हैं।
सिकंदर की तुलना में इसका एक्शन बिल्कुल अलग है, ये किरदार भी बहुत अलग है। फिल्म की शूटिंग को लेकर उन्होंने बताया कि वह लद्दाख में 20 दिनों तक शूटिंग करेंगे और इसके अलावा 7 से 8 दिन उन्हें बेहद ठंडे पानी में सीन शूट करने होंगे। सलमान ने माना कि जब उन्होंने फिल्म साइन की, तब उन्हें स्क्रिप्ट बेहद शानदार लगी, लेकिन अब उन्हें समझ आ रहा है कि यह फिल्म कितनी कठिन है। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि एक्शन करते-करते बेहोश हो गए, इसलिए ट्रेनिंग जरूरी है। लद्दाख में ऊंचाई और मौसम भी एक बड़ी चुनौती है।
यह पहली बार नहीं है जब सलमान किसी सैन्य पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे, लेकिन ‘बैटल ऑफ गलवान’ उनके करियर की सबसे कठिन फिल्मों में एक मानी जा रही है, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी।फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चल रही अटकलों पर भी सलमान ने जवाब दिया है। पहले कहा जा रहा था कि यह फिल्म उनकी परंपरागत ईद रिलीज नहीं होगी। इस पर सलमान ने खुद पुष्टि की है कि फिल्म जनवरी में रिलीज होगी।

 

मुंबई: आर माधवन की लेटेस्ट फिल्म ‘आप जैसा कोई’ काफी पसंद की जा रही है। श्रीरेनु के किरदार में आर माधवन ने एक बार फिर फैंस के दिल जीत लिए हैं। इस फिल्म को देखकर लोगों को एक बार फिर उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ की याद आ गई है। इन दोनों फिल्मों की कहानी कहने के लिए बिल्कुल अलग है, फिर भी इन दोनों फिल्मों के बीच एक गहरा कनेक्शन है। एक तो दोनों ही फिल्मों में आर माधवन लवर बॉय बने हुए नजर आ रहे हैं।

लवर बॉय बनकर आर माधवन ने दोहराई अपनी गलती
2001 में आई उस फिल्म में मैडी ने फैंस को जैसे इम्प्रेस किया था, श्रीरेनु भी इस रोम कॉम के जरिए 2025 में भी वही इम्प्रैशन छोड़ने में कामयाब रहे हैं। इन दोनों फिल्मों में एक खास समानता है। दोनों फिल्मों की कहानी में आर माधवन का किरदार एक ही चीज करता है। पहले वो अपनी गलती से लड़की का दिल तोड़ता है, फिर रोता है और आखिर में खुद को शादी करने के लिए बदल लेता है। ‘रहना है तेरे दिल में’ आर माधवन ने दिया मिर्जा से बातचीत बढ़ाने के लिए झूठ बोला था। जिस लड़के से फिल्म में दिया की शादी फिक्स हुई है, वो वही लड़का होने का नाटक कर रहे थे।

दोनों फिल्मों में रोमांस पर लगा ब्रेक
बाद में उनकी पोल खुली, तो रोमांस पर ब्रेक लगा और आखिर में उन्होंने अपनी गलती मानी और खुद को सुधारा। आखिर में फिल्म में हैप्पी एंडिंग देखने को मिली। ऐसा ही कुछ ‘आप जैसा कोई’ में भी देखने को मिला। इस फिल्म में आर माधवन ने पहले एक टीचर से प्यार किया, लेकिन छोटी-छोटी चीजों को लेकर वो उसे जज कर बैठे। आखिर में अपनी छोटी सोच के कारण उन्होंने उस लड़की का दिल तोड़ दिया और वो फिर वही फिल्म में रोना-धोना देखने को मिला।

एक जैसा है ‘आप जैसा कोई’ और ‘रहना है तेरे दिल में’ का क्लाइमैक्स
‘आप जैसा कोई’ में हार्ट ब्रेक के बाद आर माधवन को फिर अपनी गलती का अहसास हुआ। बस फिर क्या था, ‘रहना है तेरे दिल में’ की तरह वो खुद को संभालते हैं लड़की को शादी के लिए मनाने में जुट जाते हैं। दोनों की फिल्मों के क्लाइमैक्स एक जैसे हैं। आखिर में दोनों ही फिल्मों में लड़कियां मान जाती हैं और हैप्पी एंडिंग के साथ फिल्म खत्म होती हैं।

 

मुंबई: डायरेक्टर मोहित सूरी एक बार फिर अपनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ लेकर आ रहे हैं। आशिकी 2 की जबरदस्त सफलता के बाद उनकी इस फिल्म पर हर किसी की नजरें हैं। दिलचस्प बात ये है कि श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फ्रेश जोड़ी की तरह ही मोहित सूरी फिल्म ‘सैयारा’ में भी फ्रेश जोड़ी लेकर आए हैं। इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। उनके साथ अनीत पड्डा फीमेल लीड राेल में हैं। फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है। आइए जानते हैं कि ‘सैयारा’ से क्या पहले दिन अहान पांडे बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना पाएंगे?

सैयारा की एडवांस बुकिंग
मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर देखने के बाद से दर्शक इसे देखने के लिए बेताब हैं। मेकर्स ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में 4956 शो के लिए 10,2611 टिकट बेच दिए हैं। वहीं कमाई की बात करें तो फिल्म ने 2.72 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ ‘सैयारा’ ने 4.57 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

सैयारा का फर्स्ट डे प्रिडिक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैयारा’ को एडवांस बुकिंग में जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे उम्मीद की जा रही है कि ओपनिंग डे कलेक्शन डबल डिजिट में हो सकता है। प्री-सेल में 12 घंटे बाकी हैं और इसने रिलीज से पहले ही 2.72 करोड़ कमा लिए हैं। ऐसे में ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर 10-12 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। इसके अलावा कयास 15-20 करोड़ के करीब भी जा रहे हैं।

अहान पांडे तोड़ेंगे ऑल टाइम रिकॉर्ड
‘सैयारा’ को लेकर जिस तरह का क्रेज देखने को मिल रहा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अहान पांडे डेब्यू फिल्मों का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। शुरुआत करें अगर ऋतिक रोशन की ‘कहो ना प्यार है’ की तो इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 51 लाख रुपये का कारोबार किया था। ‘धड़क’ ने 8.76 करोड़ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ने 7.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इन फिल्मों को पछाड़कर ‘सैयारा’ बतौर डेब्यू नया रिकॉर्ड बना सकती है।

 

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी दूसरी फिल्म ‘सरजमीन’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा जिसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस बीच इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘सरजमीन’ से जुड़ी अनसीन फोटो शेयर की हैं, जिस पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी का रिएक्शन आया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘सरजमीन’ के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें लंबे बाल और दाढ़ी वाले लुक में देखा जा सकता है। उनका लुक काफी इंटेंस नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इब्राहिम अली खान ने कैप्शन दिया, ‘9 दिन बाकी हैं…! सरजमीन डायरीज।’

पलक तिवारी के रिएक्शन ने खींचा ध्यान
इब्राहिम अली खान की तस्वीरों पर उनकी गर्लफ्रेंड पलक तिवारी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए स्टार पोस्ट किया है। उनका ये कमेंट लोगों का ध्यान खींच रहा है। जाहिर है कि इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के रिलेशनशिप की खबरें अक्सर ही गॉसिप गलियारों में चर्चाएं बटोरती हैं। ये अलग बात है कि दोनों ने कभी ऑफिशियल अपने कथित रिश्ते की पुष्टि नहीं की है।

सरजमीन के बारे में
इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज ने आर्मी अफसर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि काजोल ने उनकी पत्नी का किरदार प्ले किया है। वहीं इब्राहिम उनके बेटे के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी पिता और बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। ये इब्राहिम के करियर की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्हें नादानियां में देखा गया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

 

 

मुंबई: बॉलीवुड के मोस्ट डैशिंग एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी पहली बार रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'धड़क 2' में एक साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में सिद्धांत ने खुलासा किया है कि अगर उन्हें फिल्म लैला मजनू मिल जाती तो तृप्ति के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म होती.

क्या लैला के मजनू रोल में नजर आते सिद्धांत?
'गली बॉय' एक्टर सिद्धांत फिल्म 'धड़क 2' के प्रमोशन्स को लेकर इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं. इसी बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया किया कि वो पहले भी एक फिल्म में तृप्ति के साथ काम कर सकते थे. उन्होंने बताया कि साल 2018 में आई इम्तियाज अली की डायरेक्टेड फिल्म 'लैला मजनू' के लिए ऑडिशन दिया, जिसमें तृप्ति लीड एक्ट्रेस थीं. फिल्म के लीड हीरो कैस भट्ट का रोल आखिर में अविनाश तिवारी को मिला, लेकिन सिद्धांत भी इस कैरेक्टर के लिए फाइनल राउंड तक पहुंच गए थे.

इस वजह से सिद्धांत के हाथ से गई फिल्म 'लैला मजनू'
सिद्धांत ने आगे बताया कि उस समय उनकी उम्र सिर्फ 22 साल की थी, जबकि फिल्म 'लैला मजनू' के मेकर्स को 25-26 साल का थोड़ा मैच्योर चेहरा वाला कास्ट चाहिए था. उस दौरान उन्होंने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली थी और पुणे जाकर फोटोशूट करवाया. हालांकि, उन्हें वो रोल नहीं मिल पाया, पर बाद में अविनाश की छोड़ी हुई वेब सीरीज 'इनसाइड एज' में काम करने का मौका मिला.

तृप्ति-सिद्धांत की पहली बार दिखेगी ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री
'धड़क 2' में अब सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. यह फिल्म दो अलग कास्ट और सोसाइटी के एक लवर्स की स्टोरी है. फिल्म में सिद्धांत नीलेश का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं और तृप्ति विधि के रोल को प्ले करती हुई दिखेंगी. रोमांटिक और सोशल ड्रामा से भरी ये शानदार फिल्म 1 अगस्त 2025 को थिएटर्स पर दस्तक देने वाली है.

 

Page 2 of 370

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक