चर्चित यूट्यूबर और हाल ही में टीवी शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आए एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर आज सुबह फायरिंग हुई

चर्चित यूट्यूबर और हाल ही में टीवी शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आए एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर आज सुबह फायरिंग हुई है। घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। जिसके बाद सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फायरिंग के समय एल्विश घर में मौजूद नहीं थे। हालांकि उनकी मां और केयरटेकर घर में ही थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े 5-6 बजे के बीच तीन बाइकसवारों ने लगातार 2 दर्जन से ज्यादा बार फायरिंग की। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट चुकी है, इसके लिए इलाके के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अब तक इस फायरिंग की जिम्मेदारी किसी भी ग्रुप द्वारा नहीं ली गई है।

कपिल शर्मा के कैफे के बाहर भी हुई थी फायरिंग

एल्विश यादव से पहले सिंगर फाजिलपुरिया पर हाल ही में फायरिंग हुई थी। इसके अलावा पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे के बाहर दो बार फायरिंग हुई थी। पहली फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरिजीत सिंह लाड्डी ने ली थी। जबकि, दूसरी की गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली थी, जिसने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया। गोल्डी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसका कहना था कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसका यही अंजाम होगा।

डबल फायरिंग के बाद कपिल शर्मा की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक