बुमराह के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, करियर में पहली बार खर्च किए 100 से ज्यादा रन

 

नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जादू इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट में नहीं चल पा रहा है। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में अब तक दो विकेट जरूर लिए हैं, लेकिन 100 से ज्यादा रन खर्च कर दिए हैं। बुमराह के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने एक पारी में 100 से ज्यादा रन खर्च किए हैं। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन पर सिमटी। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में चौथे दिन 600 से ज्यादा रन बना लिए और उनकी बढ़त भी 250 से ज्यादा की हो गई है।

बुमराह ने स्मिथ और डॉसन को दिखाई पवेलियन की राह

इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिर्फ दो विकेट मिले। उन्होंने तीसरे दिन जैमी स्मिथ को अपना शिकार बनाया। इसके बाद चौथे दिन पहले सत्र में लियाम डॉसन को पवेलियन की राह दिखाई। वह 33 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं और 112 रन लुटा चुके हैं

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक