ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
हसौद। प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि गभेल तथा ब्लॉक संगठन प्रभारी बलराम चंद्रा के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव के नेतृत्व में जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम किकिरदा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी विचार पद यात्रा का शुभारंभ किया गया।
विश्वेश्वरी माता मंदिर में पूजा अर्जना के बाद चिस्दा में सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक चैनसिंह सामले, डॉ चोलेश्वर चंद्राकर प्रदेश सचिव, हरिलाल खटर्जी पूर्व कार्यकरणी ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक उपाध्यक्ष द्वय दादूराम सोनवानी, देवलाल चंद्रा, शिवप्रसाद साहू, किरीत राम कश्यप, ब्लॉक महामंत्री सम्मेलाल कश्यप, संयुक्त ब्लॉक महामंत्री भगवान दीन भारद्वाज, दशरथ कर्ष, सचिव पवन मानिकपुरी, सतीश जाटवर, दूजराम साहू, अध्यक्ष किसान काँग्रेस भोजराम हरवंश, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग दशरथ कर्ष, अध्यक्ष सेवादल काँग्रेस छोटूदास महंत, खेमराज खटर्जी, पूरन किशोर, गणेश मांझी, इस्माल खान, बूटू पटेल, ओमप्रकाश बर्मन, कृष्णा पटेल, डेविड रात्रे, विवेक सोनवानी, गणेश धिरहे, जनपद पंचायत के सीईओ ओझा व कर्मचारीगढ़, क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंचगण, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएवं कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
शहीद रूद्रप्रताप सिंह की स्मृति में आयोजित भागवत स्थल तिरंगे से सजा
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ के लाल वीर शहीद रूद्रप्रताप सिंह की स्मृति में सोनसरी गांव में भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इस कथा में भक्ति के साथ देशभक्ति का भी रंग देखने को मिल रहा है। कथा परिसर को शहीद रूद्रप्रताप सिंह के चित्र से सजाया गया है।
इस परिसर को तिरंगा झंडा से सुसज्जित कर मंच का निर्माण किया गया है। साथ ही वीर शहीद जवान रूद्रप्रताप के चित्र व्यास पीठ के साथ दिखाई देते हैं। यहां हर दिन भगवान के साथ शहीद जवान का स्मरण होता है। सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक आचार्य रूपेश चौबे के ओजपूर्ण आवाज ज्यादातर प्रसंग देश भक्ति गीतों व दृष्टांतो से ओतप्रोत है। भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार की शाम सती प्रसंग पर चर्चा हुई। आचार्य ने बताया कि देवी सती का देह त्याग जिद, अपमान व क्रोध का परिणाम था। मनुष्य को इन पर काबू रखना चाहिए। जिद का विषय केवल एक हो, देश की सेवा। आरती से पूर्व धु्रव चरित्र पर चर्चा करते उन्होंने कहा कि बच्चों के मन में गर्भावस्था से ही देश भक्ति की भावना भरनी चाहिए। बाल्यकाल से माता-पिता यदि बच्चों मे समाज सेवा, परोपकार व देश सेवा का भाव जागृत कर दे तो निश्चित ही वह बालक एक अच्छा नागरिक होगा और वह देश के लिए सोचेगा। उन्होंने कहा कि शहीद रूद्रप्रताप का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। जिन्होने अपने अतिम सांस तक समाज व देश के प्रति लडाई लड़ी व अपना बलिदान दिया। शाम के कसमय कथा के बाद मुख्य यजमान व आयोजक जवाहर सिंह ने सपरिवार भागवत व शहीद की आरती की। इस अवसर पर पूरा कथा पंडाल श्रोताओ से भरा था।
जनपद सीईओ सहित सरपंच व सचिव पर 51 लाख रुपए गबन का सनसनीखेज आरोप
ग्रामीणों ने सात दिनों में जांच व कार्रवाई नहीं होने पर दी चक्काजाम करने की चेतावनी
जांजगीर-चांपा। कागज में पूरा जांजगीर-चांपा जिला कब से खुले में शौचमुक्त हो गया है, लेकिन जमीनी हकीकत का जब हमनें टेस्ट किया तो कई खामियां नजर आई। अफसरों नेे अपनी नाक बचाने के लिए पूरे जिले को कागज में ओडीएफ बना दिया, जबकि आज भी गांवों के लोग खुले में शौच जाने मजबूर है। ऐसे ही चांपा महुदा ओडीएफ गांव के लोगों ने बलौदा जनपद सीईओ, सरपंच व सचिव पर शौचालय का 51 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से पूरे मामले की शिकायत की है। उन्होंने मामले में संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर 19 अक्टूबर को चक्काजाम की चेतावनी दी है।
आपकों बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को साफ सुथरा बनाने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है। पीएम मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ में ंभी भाजपा की सरकार थी। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पूरे छत्तीसगढ़ को ओडीएफ बनाने अभियान चला। इसका असर जांजगीर-चांपाा जिले में भी दिखा। पूर्व जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत ने दबावपूर्वक सरपंचों से शौचालय का निर्माण तो करवा लिया, लेकिन प्रोत्साहन राशि के लिए कब से पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण चक्कर काट रहे हैं। इतना ही नहीं, दबाव की वजह से कई गांवों में शौचालय अपूर्ण होने के बावजूद कागज में उसे पूर्ण कर दिया गया है। यही कहानी महुदा पंचायत की भी है। बलौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत महुदा चांपा के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत में कहा है कि गांव में 526 घरों में शौचालय स्वीकृत हुआ था, जिसमें 426 घरों का 51 लाख रुपए ग्राम पंचायत को प्राप्त हुआ। शिकायत में कहा गया है कई घरों में अब तक शौचालय का निर्माण पूरा नहीं हुआ है तो वहीं जो शौचालय पूर्ण हो गया है उसकी भी प्रोत्साहन राशि हितग्राहियों को नहीं मिली है। उन्होंने शिकायत में कहा है सरपंच द्वारा 426 घरों में शौचालय निर्माण की राशि आहरण कर गबन कर लिया गया है, जिसमें बलौदा जनपद सीईओ व पंचायत सचिव की भी सहभागिता है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि महुदा पंचायत को अक्टूबर 2017 में पूर्ण ओडीएफ घोषित किया गया था लेकिन धरातल पर स्थिति सबके सामने है।
रेत रायल्टी में भी घालमेल
ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए शिकायत में कहा है कि रेत रायल्टी की दो वर्ष की राशि करीब सात लाख रुपए भी हजम कर लिया गया है, जबकि रेत रायल्टी के पैसों से गांव में कोई भी कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार दूसरे कार्य को शो कर रेत रायल्टी की रकम हजम कर ली गई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत के जरिए कहा है कि पूरे मामले की जांच एक सप्ताह में कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, अन्यथा वो 19 अक्टूबर को चक्काजाम करेंगे।
विरोधियों की साजिश
ये ग्रामीणों का नहीं, बल्कि उसके विरोधियों की साजिश है। शौचालय की राशि खाते से देना है। गांव के कई लोगों के पास बैंक खाता नहीं है। उन्हें बैंक खाता खोलवाने कहा गया है। इसके बाद राशि उन्हें मिल जाएगी।
-दिलहरण साहू, सरपंच, ग्रापं महुदा
अभी चार्ज लिया है
मुझे जनपद सीईओ का चार्ज लिए चार ही दिन हुआ है। इसके पहले महुदा पंचायत में क्या हुआ है वो नहीं जानते। मामला संज्ञान में आने पर जांच कराई जाएगी। जांच के आधार मामले में कार्रवाई की जाएगी।
-बीएस राजपूत, सीईओ, जपं बलौदा
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल “निशंक“ ने आज नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के केन्द्रीय विद्यालय के लिये नए प्रस्तावित भवन निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने नई दिल्ली से देश के विभिन्न राज्यों के लिए केन्द्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के नवीन भवनों तथा प्रस्तावित अलग-अलग नए भवनों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। शिलान्यास कार्यक्रम का नई दिल्ली से कवर्धा में संचालित केन्द्रीय विद्यालय में लाईव टेलीकॉस्ट किया गया। कवर्धा में इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री संतोष पांडेय, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा अगंम अंनत उपस्थित थीं।
सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय भवन की सौगात जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कवर्धा स्थित महराजपुर में 24 करोड़ 36 लाख रूपए के नया भवन का आज शिलान्यास किया गया। इसके लिए उन्होंने केन्द्र सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले पीढ़ियांे को इसका लाभ निरतंर मिलता रहेगा। पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय काम कर रही है। उन्होंने आज के कार्यक्रम के लिए संस्थान के सभी बच्चों और पालकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कबीरधाम निरंतर आगे बढ़ रहा है, आने वाला समय और बेहतर होगा।
संस्था के प्राचार्य श्री आर.के.असनानी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, बच्चों एवं पालकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी, केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक, सहित पालकगण और अध्ययनरत बच्चें उपस्थित थे।
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सम्बलपुर से डौण्डीलोहारा तक गाँधी विचार पदयात्रा में शामिल हुई। राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बालोद जिले में गाँधी विचार यात्रा का शुभारंभ हुआ। पदयात्रा में जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर, नगर पंचायत डौण्डीलोहारा के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद भंसाली सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए। इस अवसर पर डौण्डीलोहारा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती भेंडिया ने गाँधी जी के आदर्शों और उनके प्रेरक प्रसंगो के बारे में बताया।
मंत्री श्रीमती भेंडिया ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई। राज्य सरकार द्वारा गाँधी जी के सपनो को साकार करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने लोंगो को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सार्वभौम पीडीएस, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के महत्व से अवगत कराते हुए उसका लाभ उठाने प्रेरित किया।
इस अवसर पर मंत्री श्रीमती भेंडिया ने महिलाओं को सार्वभौम पीडीएस के तहत बनाए गए राशन कार्ड का वितरण किया। उन्होंने ग्राम रेंघई के दोनो पैरों से दिव्यंाग युवक श्री जीवन राम को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान किया। ग्राम सम्बलपुर की श्रीमती गोदावरी बाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाए तो मिलकर बोझ उठाना। कुछ इन्ही अल्फाजों के साथ इस गाँव के सैकड़ों लोगों ने कुछ ऐसा काम कर दिखाया है कि गाँव की पहचान प्रदेश भर में होने लगी है। गांववासियों की मेहनत, लगन, दूरदृष्टि सोच और दानशीलता ने आपसी भाईचारे की एक मिसाल पेश की है। यहाँ सभी ग्रामीणों ने आपस में तन,मन और धन लगाकर ऐसा गोकुलधाम गोठान बनाया है जो इस गाँव के लगभग एक हजार पशुओं का आश्रय स्थल बन गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गाँव-गाँव गोठान बनाने की मुहिम से प्रेरित होकर गाँव वालों ने आपस में ही सलाह-मशविरा कर तय किया कि गांव में गोकुलधाम गोठान बनाना है,जिसकों जो राशि और सामग्री देनी है अपनी हैसियत के अनुसार अपनी मर्जी से दे सकते है लेकिन इस गोकुलधाम गौठान के निर्माण में गाँव के सभी समाज के लोगों का श्रम दान करना होगा। सबने हा में हा मिलाई, फिर क्या था, गाँव के प्रत्येक नौजवान, महिला, पुरुष, बुजुर्ग मिलकर गैती,फावड़ा,कुदाल,टोकरियाँ लेकर उबड़-खाबड़ और अस्त व्यस्त जगह पर पहुँचे। यहां लगातार 21 दिन तक सबने अपना पसीना बहाया और देखते ही देखते जनसहयोग से प्रदेश का एक ऐसा आदर्श गोकुलधाम गोठान का निर्माण पूरा कर लिया जो अपने आप में एक मिसाल हैं। अब गोठान निर्माण कर गाँववासी चर्चा में आ गए है, प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल जब यहाँ पहुंचे और उन्हें मालूम हुआ कि यह गोठान गाँव वालों ने आपस में पांच लाख जुटाकर अपने परिश्रम से तैयार किया है तो उन्होंने गांववासियों की खूब प्रशंसा की। यहाँ पहुँचे मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों ने भी गांववासियों की इस पहल की सराहना की। गांववासियों का सपना है कि वे इस गोकुलधाम गोठान में गायों को रखने के साथ गाँव के बेरोजगार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।
हालांकि यह गाँव किसी पहचान का मोहताज नही है। धमतरी जिला के अंतर्गत आने वाला यह ग्राम कंडैल है। महात्मा गांधी जी और कंडैल सत्याग्रह की वजह से गाँव की पहचान है। अब एक बार फिर गाँव वालों ने अपनी सोच, अपनी मेहनत और एकजुटता से यहाँ गोकुलधाम गोठान बनाकर गांव की एक नई पहचान स्थापित कर दी है। दअरसल 100 साल पहले हुए कंडैल सत्याग्रह की स्मृति ने गाँववालों को सदैव ही गांधीजी के बताए रास्तों में चलने प्रेरित किया है। गाँव वाले उनकों याद तो हमेशा करते है लेकिन यात्रा के 100 साल पूरे होने और गांधीजी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में वे कुछ ऐसा कर दिखाना चाहते थे जो गांधीजी को सच्ची श्रद्धांजलि हो। जब गांव में बैठक हुई और गाँववालों ने कुछ करने की ठानी तो उन्हें अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गाँव गाँव बनाये जा रहे गोठान ही सबसे बड़ा सेवा का कार्य नजर आया।
गाँव के पशुओं को सुरक्षित रखने के साथ, आने वाले समय में यहाँ के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह गोठान वरदान साबित हो सकता है यह बात सबके दिमाग में आई। गाँव में रहने वाले गुरुजी जनक राम साहू ने 21 हजार रूपये अपनी ओर से गोठान के लिए देने की घोषणा की तो गाँव के ही तुलाराम ने 20 हजार,नारायण साहू ने 10 हजार,जगदीश राम ने 10 हजार, नारायण सिंह ने 10 हजार, विसाहू राम ने 7 हजार, साहू समाज ने 17 हजार, निषाद समाज ने 10 हजार, केदार राम ने 30 बोरी सीमेंट, चमेली बाई उईके ने दो किवंटल छड़, संतुराम ने दो ट्रैक्टर बालू, कली राम ने एक ट्रैक्टर गिट्टी देने की बात कही। इस तरह दान देने के लिए गाँववालों की होड़ लग गई, सभी कुछ न कुछ देकर इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते थे। आखिरकार गोठान बनाने का अभियान प्रारंभ हुआ और सबकी भागीदारी से इस गाँव में सुरक्षित गोठान बनकर तैयार हो गया है।
ईट जोड़ाई से लेकर साफ सफाई तक सभी मे गाँववालों का रहा योगदान
इस गाँव के लोगों ने आपसी सहभागिता से ऐसी मिसाल कायम की है जो गांधी जी और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री के सपनों के गांव, स्वावलंबन की राह में एक बड़ा कदम है। आपसी सहभागिता से ग्राम कंडैल के ग्रामीणों ने पांच लाख रुपए जोड़कर लगभग 5 एकड़ गोठान बनाया। यहाँ सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल, जैविक खाद के लिए स्ट्रक्चर, कोटना, टंकी,गोबर गैस प्लांट,छायादार मचान, कुटिया, विश्राम कक्ष आदि का निर्माण भी आपस में मिलकर किया है। गाँव के जानकारों ने कृषि,क्रेडा विभाग के अधिकारियों से कुछ तकनीकी मार्गदर्शन लेकर भू-नाड़ेप, कोटना,टंकी,बाउंड्रीवाल सहित अन्य निर्माण किया। जैविक खाद बनाने का काम कृषि विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
आपसी सहमति से हुआ गोकुलधाम का निर्माण कराया
गाँव के विसंभर साहू 70 वर्ष ने बताया कि आज जो गोकुलधाम गोठान के रूप में नजर आ रहा है वहाँ कुछ दिन पहले बहुत गंदगी का आलम था। गाँववालों की आपसी सहमति के बाद श्रमदान से इसे सँवारा गया है। गाँव के बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग, महिला, पुरुषों ने इसमें तन,मन,धन से सहयोग दिए। इसी गांव की मितानिन ललिता साहू के योगदान को गाँववाले तारीफ करते नही थकते। ललिता बाई ने बताया कि भू-नाडेप, जैविक खाद,कोटना, गोबर गैस प्लांट का निर्माण कर आत्मनिर्भर की राह में आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा।
गाँव की पांच जानकी साहू ने बताया कि इस पुण्य कार्य में गाँव के लोगों का पूरा योगदान रहा। गौ सेवा के साथ आत्मनिर्भर की राह आसान होगी। आज गांधीजी भले ही इस दुनियां में नही है। लेकिन उनकी आदर्श और विचार को अपनाने वाले इस गाँव में मौजूद है। इसी का परिणाम है कि कंडैल के लोगों ने 100 साल पहले कंडैल सत्याग्रह के समय गांधी जी के छत्तीसगढ़ आगमन को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलते हुए सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर जो काम किया है वह उनके आदर्शों और दिए जाने वाले संदेश पर सटीक बैठती है। गांधीजी का भी सपना था कि पंचायतों का विकेंद्रीकरण हो,कुटीर और ग्रामोद्योग के माध्यम से गाँव के लोग और सशक्त बने। स्वावलंबन की राह में आगे बढ़ते हुए गाँव आत्मनिर्भर बने। कंडैल के ग्रामीण भी इसी राह पर चल पड़े है। गोठान से जहाँ गाँव के गायों को सुरक्षित रखने का बीड़ा उठाया है वही गोबर से खाद एवं अन्य उत्पाद का निर्माण कर भविष्य में आत्मनिर्भर बनने का सपना संजोए हुए है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने प्रदेश मंे द्वितीय चरण के तहत सभी ब्लॉकों में आज से सप्ताहव्यापी गांधी विचार पदयात्रा की शुरूआत की गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 4 अक्टूबर को धमतरी जिले के ग्राम कंडेल से गांधी विचार पदयात्रा का प्रथम चरण प्रारंभ किया था और 10 अक्टूबर को रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में इसका समापन किया गया। गांधी विचार पदयात्रा का द्वितीय चरण के रूप में प्रदेश के सभी विकासखण्डों में आज से यह पदयात्रा प्रारंभ हुई। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में प्रदेश के कोने-कोने से यह पदयात्रा प्रारंभ हुई। इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गो के लोगों ने हिस्सा लिया।
मुंगेली जिले में नगर पंचायत सरगांव में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और बालोद जिले के ग्राम सम्बलपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया के नेतृत्व में यह पदयात्रा आयोजित हुुई। दंतेवाडा जिले के चित्तानुर, हाउरनार में विधायक श्रीमती देवकी कर्मा, कांकेर जिले में ग्राम दशपुर में कांकेर के विधायक श्री शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत सदस्य बिरेश ठाकुर, कांकेर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा आयोजित हुई। गरियाबंद जिले में विश्व प्रसिद्ध भूतेश्वरनाथ धाम से पदयात्रा प्रारंभ की गई। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर में विधायक श्री चिंतामणी महराज के नेतृृत्व में तथा जांजगीर-चांपा जिले के नगर पालिका परिशद चांपा, विकासखण्ड सक्ती, नगर पंचायत बलौदा अड़भार में गणमान्य जनप्रतिनिधियोंसहित बडी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। इसी प्रकार अन्य जिलों के ब्लॉकों एवं नगरीय निकायों में भी बड़े ही उत्साह से गांधी विचार पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
मंत्रीगणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में ब्लॉकों में आयोजित पदयात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग
रायपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने प्रदेश मंे द्वितीय चरण के तहत सभी ब्लॉकों में आज से सप्ताहव्यापी गांधी विचार पदयात्रा की शुरूआत की गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 4 अक्टूबर को धमतरी जिले के ग्राम कंडेल से गांधी विचार पदयात्रा का प्रथम चरण प्रारंभ किया था और 10 अक्टूबर को रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में इसका समापन किया गया। गांधी विचार पदयात्रा का द्वितीय चरण के रूप में प्रदेश के सभी विकासखण्डों में आज से यह पदयात्रा प्रारंभ हुई। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में प्रदेश के कोने-कोने से यह पदयात्रा प्रारंभ हुई। इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गो के लोगों ने हिस्सा लिया।
मुंगेली जिले में नगर पंचायत सरगांव में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और बालोद जिले के ग्राम सम्बलपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया के नेतृत्व में यह पदयात्रा आयोजित हुुई। दंतेवाडा जिले के चित्तानुर, हाउरनार में विधायक श्रीमती देवकी कर्मा, कांकेर जिले में ग्राम दशपुर में कांकेर के विधायक श्री शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत सदस्य बिरेश ठाकुर, कांकेर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा आयोजित हुई। गरियाबंद जिले में विश्व प्रसिद्ध भूतेश्वरनाथ धाम से पदयात्रा प्रारंभ की गई। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर में विधायक श्री चिंतामणी महराज के नेतृृत्व में तथा जांजगीर-चांपा जिले के नगर पालिका परिशद चांपा, विकासखण्ड सक्ती, नगर पंचायत बलौदा अड़भार में गणमान्य जनप्रतिनिधियोंसहित बडी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। इसी प्रकार अन्य जिलों के ब्लॉकों एवं नगरीय निकायों में भी बड़े ही उत्साह से गांधी विचार पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
आयुक्त ने 50,12,450 रुपये भुगतान की दी स्वीकृति
दुर्ग। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा नगर पालिक निगम दुर्ग के 9067 निराश्रित पेंशनरों को पेंशन राशि भुगतान कर दिया गया है। इसके अंतर्गत पेंशन शाखा और लेखा शाखा द्वारा प्रकरण तैयार कर भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समस्त घटक के निराश्रित पेंशनर शामिल हैं। इस पेंशन राशि भुगतान में वे भी पेंशनर शामिल हैं जिनका विगत माह से अपरिहार्य कारणों से पेंशन राशि रुका हुआ। समाज कल्याण विभाग ने पेंशन राशि वापस निगम भेज दिया है और जिन्हें लगातार प्रतिमाह पेंशन राशि दी जा रही है सभी शामिल है।
746 पेंशनधारी को व्यक्तिगत खाता से मिलेगा पेंशन
इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशनधारियों का माह अगस्त 2019 तक की पेशन राशि का भुगतान नेशनल सोशिएल अस्टिेंट प्रोग्राम के माध्यम से भुगतान किया जाता है रहा है परन्तु इन हितग्राहियों का आईसीआईसीआई बैंक खाता में आधार इनएक्टिव होने व आधार सीडिंग न होने के कारण उन्हें पेंशन राशि नहीं मिल पा रहा था। आयुक्त ने बैंक प्रबंधन से चर्चा कर पेंशन राशि को हितग्राहियों के व्यक्तिगत खाता में सीधा स्थांतरित करने निर्देश दिया है जिसके आधार पर लेखा शाखा खातों में जमा कर दिया गया । दीपावली के मौके पर पेंशनधारियो को उनका पेंशन जल्द मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री नवीन योजना के 120 पेंशनधारियों के व्यक्तिगत खाता में जमा होगा पेंशन
आयुक्त श्री बर्मन ने बताया मुख्यमंत्री नवीन पेंशन योजना के 120 पेंशनधारियों को भी दीपावली के मौके पर उनका अगस्त 2019 का पेंशन राशि जल्द प्राप्त होगा। इसकी स्वीकृति दे दी गई है। इसमें मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजनाए मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजनाए मुख्यमंत्री परित्यक्ता पेंशन योजना के तहत् 120 पेंशनधारियों को आईसीआईसी बैंक के माध्यम से उनके व्यक्तिगत बैंक खाता में सीधा पेंशन राशि प्रदान कर दिया गया है।
आयुक्त श्री बर्मन ने बताया नगर पालिक निगम दुर्ग के 6769 हितग्राहियों को उनके व्यक्तिगत बैंक खाता के माध्यम से पेंशन राशि वितरण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सुखद सहारा पेंशन योजना के हितग्राही शामिल है। जिन्हें अगस्त माह का कुल 28,21,700 रुपये भुगतान किया जा रहा है जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद राशि का भुगतान कर दिया गया।
1045 पेंशनरों को 8 माह से रुकी हुई पेंशन राशि मिलेगा
आयुक्त ने बताया सामाजिक सुरक्षा सहायता कार्यक्रम एनएसएपी के अंतर्गत संचालित पेंशन योजना में माह सितंबर 2018 से अपैल 2019 तक नॉन डीबीटी सूची के अनुसार हितग्राहियों का रुका पेंशन राशि एरियर्स के रुप में भुगतान किया जाना है। आईसीआईसी बैंक द्वारा आयुक्त नगर निगम दुर्ग के खाते में 1045 हितग्राहियों की राशि 7,07000/- हितग्राहियों के व्यक्तिगत खाते में जमा किया जा रहा है। इन्हें जल्द ही दीपावली के अवसर पर उन्हें आठ माह का पेंशन राशि प्राप्त होगी। आयुक्त श्री बर्मन ने बताया सामाजिक सुरक्षा सहायता कार्यक्रम के तहत् विभिन्न हितग्राहियों का पेंशन संबंधी दस्तावेज पूर्ण नहीं होने के कारण पेंशन नहीं मिल पा रहा था। इसके लिए विभागीय जांच समिति गठन किया गया था तथा पलायन हो गये हितग्राहयोंं का परीक्षण के उपरान्त पलायन से अप्राप्त 24 हितग्राहियों को 13 माह काए और जांच समिति से स्वीकृत 7 हितग्राहियों को 2 माह का सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि उनके व्यक्तिगत बैंक खाते में जमा कराया गया।
356 हितग्राहियों के व्यक्तिगत खाते में जमा की जा रही है पेंशन राशि
आयुक्त श्री बर्मन ने इस संबंध में बताया कि सामाजिक सहायता कार्यक्रम नेशनल सोशिएल अस्टिेंट प्रोग्राम से संचालित पेंशन योजना माह जून 2019 की पेंशन राशि का भुगतान किया जाना था पेंशन राशि आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से भुगतान किया जाना था। परन्तु पेंशनरों का नाम व आधार रजिस्टर्ड नहीं होने के कारण उनका पेंशन राशि समाज कल्याण विभाग को वापस हो गया। विभाग द्वारा पेंशनरों के व्यक्तिगत खाते के माध्यम से पेंशन राशि दिये जाने निगम के खाते में राशि प्रदान की गई है। जिसकी स्वीकृति दे दी गई हैं जल्द ही पेंशनरों के पेंशन राशि दीपावली के मौके पर प्राप्त होगी। अत: समस्त योजनाओं के निराश्रित पेंशनरों से अपील है कि वे पेंशन राशि के लिए परेशान न होवें जल्द ही उनके व्यक्तिगत बैंक खातों में पेंशन राशि प्राप्त होगी।
आयुक्त श्री बर्मन ने हितग्राहियों से अपील कर कहा कि यदि किसी हितग्राही को पेंशन राशि प्राप्त नहीं होती है तो वे सीधे निगम के पेंशन शाखा से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लायंस व कैट के आयोजन में शहर के प्रतिभा भी किए गए सम्मानित
दुर्ग। लायंस क्लब ऑफ दुर्ग मिडटाउन व कन्फ्रेडेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट के संयुक्त बैनरतले गुरुवार की रात शिवनाथ नदी रोड स्थित रोमन पार्क में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का श्रोताओं ने जमकर आनंद उठाया। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से पहुंचे देश के प्रसिद्ध कवि अशीष अनल ने अपने चीर परिचित अंदाज में वीर रस की कविताओं से जोश भर दिया। उनके भागो-भागो भैय्या मोदी आया, अबके तिरंगा नहीं झूकने देंगे, धारा 370 का काट निकाला, घाटी में फिर वापस खुशियाली लाया कविताओं ने श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी।
इसके अलावा कवि आलोक शर्मा भिलाई ने छत्तीसगढ़ी में व्यंग्य की कविताएं पढ़कर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। कावित्री दिपिका झा;रायपुरद्ध ने प्यार.महोब्बत को अपने गीत.गजल में पिरोकर कवि सम्मेलन में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर शहर की प्रतिभा दुर्ग प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण मिश्रा, अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर महिला खिलाड़ी निशा भोयर, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष मदन जैन व भारतीय जीव.जंतू कल्याण बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष कमल जैन का समारोह के अतिथि कन्फ्रेडेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी, लॉयन क्लब की रीजन चेयरपर्सन संध्या अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन रुचि सक्सेना ने शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इसके पहले लॉयंस क्लब ऑफ दुर्ग मिडटाउन के अध्यक्ष अरविंद खंडेलवाल और सचिव सुधीर खंडेलवाल द्वारा क्लब के सालभर के सेवाभावी कार्यो से उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। समारोह का संचालन कन्फ्रेडेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट के जिलाध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा ने किया।
इस अवसर पर समाजसेवी विमल सक्सेरिया, प्रदेश राईस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश रुंगटा, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बडज़ात्या, अरुण अग्रवाल, मनीष रुंगटा, आशीष निमजे, संजीव गोधा, श्रीकांत समर्थ, रौनक जमाल, पीवी सक्सेना, पंकज राय, अशोक राठी, मधुप अग्रवाल, प्रकाश संचेती, प्रणय बाफना, सुनील अग्रवाल, लोकेश सोलंकी, मनोज शर्मा, टोनी खंडेलवाल, अनिल जैन के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
०००००००००००००००००००००
...
दुर्ग। नगरी निकाय चुनाव की तैयारी की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का संभाग स्तरीय बैठक दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी,नगरी निकाय चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल एसह प्रभारी मधुसूदन यादव एसांसद विजय बघेलए पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहूए दयालदास बघेल,जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी,बेमेतरा जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, भिलाई जिलाध्यक्ष सावला राम डहरे, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, कवर्धा जिला अध्यक्ष राम कुमार भट्ट,बालोद जिला अध्यक्ष लेख राम साहू,विधायक विद्या रतन भसीन, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना,मोतीराम चंद्रवंशी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा,प्रदेश वरिष्ठ भाजपा नेता छगन मूंदड़ा, महापौर चंद्रिका चंद्राकर,जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, अशोक साहू की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई आहूत बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं द्वारा वर्तमान कांग्रेस सरकार की खामियों को जन जन के बीच ले जाकर नगरी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का जीत का परचम लहराने का आह्वान किया इस दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपने विचार वरिष्ठ नेताओं के समक्ष साझा किए।
आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के हर क्षेत्र में विफल रही है उन्होंने अपने घोषणापत्र में ऐसी ऐसी घोषणाएं की थी जिसका हमे पूर्व से आभास भी था कभी जिंदगी मे पूर्ण नही कर सकते और ऐसा हुआ भी इन्हीं विफलताओं को हमें लेकर नगरी निकाय चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरना है और साथ ही साथ हर नगरी निकाय एनगर पालिका मे भाजपा का जीत का परचम लहराना है और अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद चुनकर आए ऐसा मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं इसके लिए आप पूरी जी जान से जुड़ जाए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नगरी निकाय चुनाव प्रदेश प्रभारी अमर अग्रवाल ने सभागार में उपस्थित पदाधिकारियों को नगरी निकाय चुनाव के लिए विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वप्रथम आप सभी प्रदेश सरकार के द्वारा जितने भी अजनहित कार्य किए हैं जैसे कि राशन कार्ड जिसमें कई लोगों के नाम परिवार के लोगों का नाम एड्रेस विभिन्न प्रकार के काट छांट हुई है जिससे आम जनमानस परेशान हुई है साथ ही साथ बेरोजगारी भत्ता जिसे सीधे तौर पर प्रदेश की युवा वर्ग को इन्होंने छाला है ऐसे ज्वलनशील मुद्दों को लेकर हमें चुनाव पर उतरना है हम लोगों के द्वारा अगर किसी प्रदेश के किसी हिस्से में विवाद की स्थिति पैदा होती है तो हम कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार है मैं आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं से अनुरोध निवेदन करता हूं कि आप सभी पार्टी के द्वारा जिसे भी टिकट प्रदान करती है चाहे वह महापौर हो या वार्ड के पार्षद उन्हें जीत आने में कोई कोर कसर नहीं छोडऩा है उन्हें जीता कर कांग्रेस पार्टी की अगले विधानसभा चुनाव में हार की बुनियाद रखनी है।
आयोजित बैठक में भाजपा जिला महामंत्री डोमार सिंह वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकरए कांतिलाल बोथराए राजेश ताम्रकार,कांतिलाल जैन,रमन यादव,रजा खोखर,संतोष सोनी, प्रेम लाल नायक,विनोद अरोड़ा, सतीश समर्थ,लुकेश बघेल, मंडल अध्यक्ष पंडित काशीनाथ शर्मा विनायक नातू सुरेश दीक्षित ईश्वर शर्मा अनिल साहू ललित चंद्राकर,राजा महोबिया गौरव शर्मा,अजय चंद्राकर, सहित बड़ी संख्या में संभाग के जिला पदाधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बालोद। राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर जिले में आज गंाधी विचार यात्रा प्रारंभ हुआ। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सम्बलपुर से डौण्डीलोहारा तक गंाधी विचार पदयात्रा में शामिल हुई। पदयात्रा में जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर, नगर पंचायत डौण्डीलोहारा के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद भंसाली सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पदयात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर डौण्डीलोहारा में आयोजित सभा को संबोधित करती हुई मंत्री श्रीमती भेंडिया ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई।
मंत्री श्रीमती भेंडिया ने गंाधी जी के आदर्शों और उनके प्रेरक प्रसंगो के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गंाधी जी के सपनो को साकार करने की दिशा में अनेक कल्याणकारी कार्य शुरू किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सार्वभौम पीडीएस, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी आदि योजना के महत्व से अवगत कराया। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उसका लाभ उठाने प्रेरित किया।
मंत्री श्रीमती भेंडिया ने हितग्राहियों को सार्वभौम पीडीएस के तहत बनाए गए राशन कार्ड का वितरण किया। उन्होंने ग्राम रेंघई के दोनो पैर से दिव्यंाग युवक श्री जीवन राम को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान किया। ग्राम सम्बलपुर की श्रीमती गोदावरी बाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक श्री अनिल लोढ़ा, श्री हस्तीमल सांखला, श्री भोलाराम देशमुख आदि सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
जय बिरतिया बाबा नवयुवक दुर्गा सेवा समिति का आयोजन
हसौद। जय बिरतिया बाबा नवयुवक दुर्गा सेवा समिति द्वारा यादव मोहल्ला कैथा में दुर्गा की स्थापना कर जसगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दुर्गा विसर्जन डीजे के साथ धूमधाम से किया गया।
जसगीत प्रतियोगिता में दूर दूर से जसगीत पार्टी शामिल हुए। जिसमें जय मां शारदा जसगीत पार्टी रायकोना को प्रथम विजेता के रूप में 10001 रुपए व शील्ड प्रदान किया गया। भवानी जसगीत पार्टी चोरभट्ठीी को द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपए व शील्ड, जय ठाकुरदेव पार्टी मल्दा को तृतीय पुरस्कार 5001 रुपए व शील्ड, जय उत्तरा कुमार जसगीत पार्टी नेगुरडीह को चतुर्थ 4001 रुपए व शील्ड, जय मां जगदम्बा पार्टी को पांचवां पुरस्कार 3001रुपए व शील्ड, जय मां दुर्गा पार्टी गंगाजल को छठवां पुरस्कार 2501 रुपए व शील्ड , जय मां भवानी पार्टी करही को सातवां पुरस्कार 2001 रुपए व शील्ड, जय छत्तीसगढ़ पार्टी ओड़ेकेरा को आठवां पुरस्कार 1501 रुपए व शील्ड व जय समलाई दाई जसगीत पार्टी को नौंवा पुरस्कार 1001 रुपए व शील्ड दिया गया। साथ ही सभी पार्टी को सांत्वना के साथ शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसौद अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव, पुष्पेंद्र शिक्षक, देवेंद्र निराला, नेतराम शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने समिति अध्यक्ष जन्मेजय कश्यप, सचिव रामनारायण शशि, भरतलाल यादव, श्याम कुमार यादव, रामरतन कश्यप, धजाराम कश्यप, बलराम कश्यप, मनोहर यादव, सरोज कश्यप, मोहन कश्यप सहित समिति के लोग शामिल हुए।