स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4453)

महिला प्रीमियर लीग 2025 का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच खेला गया। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ 6 विकेट से हराया।

पहले तो दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स को सिर्फ 127 रनों पर रोका। इसके बाद इस टारगेट को शेफाली वर्मा (44 रन, 27 गेंद) और जेस जोनासन (61* रन, 32 गेंद) की शानदार बल्लेबाजी के चलते 4 विकेट खोकर और 4.5 ओवर रहते आसानी से हासिल कर लिया।

दिल्ली की घातक गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स डीसी की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 127 रन ही बना पाई। टीम के लिए भारती फूलमाली ने सर्वाधिक नाबाद 40 रनों की पारी की खेली। डिएंड्रा डॉटिन ने 26 रनों की पारी खेली।

दो ओवर में गिरे चार विकेट
दूसरी ओर, डीसी की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट हासिल किए। अनुभवी गेंदबाज शिखा पांडे, मारिजान काप और युवा एनाबेल सदरलैंड को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा तितास साधू और जेस जोनासन को 1-1 सफलता हासिल हुई।

शेफाली और जोनासन की उम्दा बल्लेबाजी
इसके बाद, जब दिल्ली कैपिटल्स गुजरात जायंट्स से मिले 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 15.1 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

डीसी के लिए ऑलराउंडर जेस जोनासन ने 32 गेंद में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। शेफाली ने 44 रनों का योगदान दिया। वहीं, गुजरात की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो काश्वी गौतम को 2 और एश्ली गार्डनर और तनुजा कंवर को 1-1 विकेट मिला।

 

न्यूजीलैंड से पाकिस्तान की हार के साथ ही रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। चार मार्च को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल से पहले अब भारत को रविवार को अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ना है।

ग्रुप ए से भारत के अलावा न्यूजीलैंड भी अंतिम चार में पहुंच चुका है। हालांकि दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला 'डेड रबर' की तरह होगा, लेकिन भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भारतीय टीम लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी और ऐसे में अंतिम एकादश में बदलाव की गुंजाइश कम ही है।

टीम में बदलाव की उम्‍मीद कम
रोहित शर्मा इस मुकाबले में भी वही टीम उतारेंगे, जो पिछले दो मैच खेली थी। चूंकि पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबले के बाद टीम के पास एक सप्ताह का समय है और ऐसे में खिलाड़‍ियों को रिकवर होने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। कप्तान रोहित शर्मा को बेंच स्ट्रेंथ आजमाने और दो मैच खेल चुके खिलाड़‍ियों को न्यूजीलैंड के विरुद्ध आराम देने की कोई जरूरत नहीं है।

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह मैदान के अंदर या बाहर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए जाने जाते हैं। अब रिटायर हो चुके सिंह ने खुद को कमेंट्री और अपने यूट्यूब चैनल तक सीमित कर लिया है। उन्हें ऑनलाइन फैंस से बातचीत करते हुए भी देखा जाता है, जो स्पिनर के आक्रामक स्वभाव को देखते हुए कभी-कभी झगड़े में बदल जाता है।

मंगलवार को भी इसी तरह की घटना हुई जब हरभजन सिंह एक्स यूजर रैंडमसेना पर "खालिस्तान मुर्दाबाद" के नारे को लेकर तीखी बहस में उलझ गए। इसकी शुरुआत एक्स यूजर द्वारा हरभजन सिंह की उस प्रतिक्रिया से हुई जिसमें एक प्रशंसक ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री पैनल की आलोचना की थी, जिसका हिस्सा पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं।

खालिस्तान मुर्दाबाद पर छिड़ी बहस
इस पर पूर्व क्रिकेटर और ट्रोल के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद यूजर ने भज्जी को "खालिस्तान मुर्दाबाद" कहने के लिए उकसाया। यह घिनौना विवाद आगे भी जारी रहा, जिसके अंत में दिग्गज क्रिकेटर ने पुष्टि की कि यूजर के खिलाफ उसकी अपमानजनक भाषा के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि यूजर ने हरभजन सिंह को गालियां भी दीं।

एफआईआर दर्ज
हरभजन ने इसका कॉल रिकॉर्डिंग करके रख लिया और यूजर के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'तेरी यह गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है तू कोई घुसपैठिया है। क्योंकि हमारे यहां ऐसे बात नहीं करते। बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियां मुझे बकी है उसकी रिकार्डिंग कर ली गई थी और एफआईआर करवा दी गई है।'

ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
बता दें कि हरभजन सिंह ने तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 100 से अधिक टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले। वह टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण और फिर 2011 वर्ल्ड कप में भारत की विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। वह साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया ने अपने दो पड़ोसियों बांग्लादेश और पाकिस्तान जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. ग्रुप ए में उसे अब 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. कीवी टीम भी अंतिम-4 में पहुंच चुकी है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ग्रुप का आखिरी मैच एक तरह से वॉर्म-अप होगा. इस मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर नजरें रहेंगी.

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे विराट
कोहली के लिए यह टूर्नामेंट अब तक शानदार रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में शतकीय पारी खेली थी. विराट ने दुबई की भारी गर्मी में नाबाद 100 रन बनाए थे. इस दौरान सिर्फ 7 चौके लगाए थे. 36 साल के इस खिलाड़ी ने 72 रन दौड़कर पूरे किए थे. कोहली ने उस पारी के दौरान वनडे में अपने 14 हजार रन भी पूरे किए थे. इसके अलावा वह वनडे क्रिकेटर में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर भी बने थे.

गांगुली के रिकॉर्ड पर कोहली की नजर
एक मैच में इतनी सारी उपलब्धि हासिल करने वाले विराट की नजर अब एक और बड़े रिकॉर्ड पर है. वह भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन सकते हैं. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पहले स्थान पर हैं. गांगुली ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 12 कैच लिए थे. उनके बाद राहुल द्रविड़, विराट, सुरेश रैना और युवराज सिंह का नंबर आता है. इन चारों ने 8-8 कैच के साथ उनके बाद दूसरे स्थान पर है. विराट अगले मैच में एक कैच लेकर द्रविड़, रैना और युवराज को पीछे छोड़ सकते हैं. अब देखना है कि कोहली इस टूर्नामेंट के दौरान गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं.

दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम टॉस हारने का एक अनचाहा रिकार्ड बना है। रोहित पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी टॉस हार गये थे ये लागातर 12 वीं बार है जब रोहित टॉस हारे हैं। इस प्रकार का रिकार्ड कोई अन्य कप्तान नहीं तोड़ना चाहेगा। साल 2023 वनडे वर्ल्ड से लेकर ये अब तक लगातार 12वां ऐसा एकदिवसीय मुकाबला था, जिसमें भारतीय टीम टॉस जीतने में विफल रही है।
भारत से पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स की टीम के नाम था। नीदरलैंड्स टीम मार्च 2011 से लेकर अगस्त 2013 तक लगातार 11 एकदिवसीय मैचों में टॉस हारी थी। वहीं अब रोहित टॉस हारने के मामले में नंबर एक पर पहुंच गये हैं। पाक के खिलाफ भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के साथ उतरी। भारतीय टीम ने अपना पहला बांग्लादेश के खिलाफ जीता था । इस प्रकर अब उसे नॉकआउट में पहुंचने केवल एक जीत चाहिये है। वहीं पाक पहले मुकाबले में हारी थी। ऐसे में अब एक और हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।

 

मुंबई । पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जिंदगी पर बायोपिक बनने जा रही है। फिल्म को लेकर खुद सौरव गांगुली ने यह खुलासा किया है कि उनकी भूमिका कौन निभाने वाला है। मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि राजकुमार राव उनकी बायोपिक में लीड रोल हालांकि, फिल्म की शूटिंग और डेट्स को लेकर कुछ अड़चनें हैं, जिसके कारण इसे पूरा होने में एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है। सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले हैं और अपने इंटरनेशनल करियर में 18,575 रन बनाए। दादा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने कई यादगार जीत हासिल कीं, जिनमें 2003 का वर्ल्ड कप फाइनल भी शामिल है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाई और बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बने। इसके अलावा, उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के साथ बीसीसीआई की तकनीकी समिति में भी काम किया।
वहीं, अगर राजकुमार राव की फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही ‘भूल चूक माफ’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी। इसके अलावा, राजकुमार राव ‘मालिक’ नाम की फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसे कुमार तौरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। सौरव गांगुली की बायोपिक की आधिकारिक घोषणा और फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है।


चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को 242 रन का टारगेट दिया है। सऊद शकील ने टीम की ओर से इकलौती फिफ्टी लगाई। उन्होंने 62 रन बनाए और कप्तान मोहम्मद रिजवान (46 रन ) के साथ 104 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। जवाबी पारी में भारत ने 3 ओवर में बिना नुकसान के 20 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।

पाकिस्तान के ओपनर बाबर आजम (23 रन) और इमाम-उल-हक (10 रन) अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। लोअर मिडिल ऑर्डर भी भारतीय स्पिनर्स के आगे फेल हो गया। टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। जबकि हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले।

रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हर्षित राणा को 1-1 सफलता मिली। 2 बैटर रनआउट हुए। विराट कोहली सबसे ज्यादा 158 वनडे कैच पकड़ने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (156 कैच) को पीछे छोड़ा।

दुबई में रविवार को पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि टॉस से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। हालांकि, यह पिच बाद में धीमी हो सकती है।

प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

 

नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, लेकिन टीम लगातार चार वनडे सीरीज हारकर टूर्नामेंट में प्रवेश कर रही है। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी की जटिलताओं पर खुलकर बात की है।
रूट का मानना है कि वनडे क्रिकेट में सफलता पाने के लिए खिलाड़ियों को नियमित रूप से खेलने के अधिक अवसर मिलने चाहिए। रूट ने कहा, मैंने अपने करियर में ऐसी दो पारियों के बारे में नहीं सुना जो बिल्कुल एक जैसी रही हों। बल्लेबाजी की कला परिस्थितियों का आकलन करने, दबाव में सही निर्णय लेने और स्थिति के अनुरूप खेलने में है। उनका मानना है कि हर मैच नई चुनौती लाता है और बल्लेबाज को खुद को हर बार नए सिरे से ढालना पड़ता है। इंग्लैंड की वनडे टीम की हालिया विफलताओं के बावजूद रूट का मानना है कि वह अब भी इस प्रारूप में अधिक सफलता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 2023 वनडे विश्व कप में इंग्लैंड का सफर लीग चरण में ही खत्म हो गया था, जिसके बाद उनकी टीम की किस्मत वनडे में गिरावट की ओर गई। इसके बावजूद रूट ने कभी इस प्रारूप को छोड़ने की बात नहीं सोची। उन्होंने कहा, मैंने कभी संन्यास नहीं लिया और न ही यह कहा कि मैं इस प्रारूप में नहीं खेलना चाहता। मुझे लगता है कि किसी भी खिलाड़ी को टीम में चयन का दैवीय अधिकार नहीं होता। आपको अपने प्रदर्शन से इसे साबित करना होता है और यह सुनिश्चित करना होता है कि आप टीम को मजबूत बना रहे हैं, न कि उसे पीछे धकेल रहे हैं।रूट ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को 50 ओवर प्रारूप में खेलने और इसमें किस्मत बदलने के लिए अधिक अवसर देने की जरूरत पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, आज के समय में खिलाड़ियों को लगातार वनडे खेलने का मौका नहीं मिलता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सफल नहीं हो सकते। हमें इस प्रक्रिया को गति देने का तरीका खोजना होगा, जिसमें स्मार्ट रणनीति और अनुभवों को साझा करने की भूमिका अहम होगी। जब हम बड़े मैचों में निर्णायक क्षणों तक पहुंचें, तो हमें टीम को जीत दिलाने के लिए तैयार रहना होगा। रूट को भरोसा है कि इंग्लैंड के पास इस प्रारूप में फिर से मजबूत होने की क्षमता है। उन्होंने कहा, हमारे पास सही खिलाड़ी और भरपूर प्रतिभा है। हमें बस अपने खेल को बेहतर तरीके से लागू करने और एक मजबूत मानसिकता के साथ खेलने की जरूरत है।

Fakhar Zaman: बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस हार के अलावा फखर जमां की चोट ने पाकिस्तान की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ फखर जमां ओपनर करने नहीं आए. जिसके बाद फखर जमां की जगह सउद शकील बतौर ओपनर उतरे. अब सवाल है कि फखर जमां की फिटनेस कैसी है? क्या फखर जमां भारत के खिलाफ खेल पाएंगे?

मोहम्मद रिजवान ने फखर जमां की चोट पर क्या कहा?
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने फखर जमां की चोट पर अपडेट दिया. मोहम्मद रिजवान ने कहा कि भारत के खिलाफ फखर जमां के खेलने पर संशय बरकरार है. हम नहीं जानते कि भारत के खिलाफ मुकाबले तक फखर जमां ठीक हो पाएंगे या नहीं... बहरहाल, अगर भारत के खिलाफ फखर जमां नहीं खेल पाते हैं. तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि फखर जमां कब तक चोट से ऊबर पाते हैं. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब अगर पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ हारती तो टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो सकता है.

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 320 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लेथम ने सबसे ज्यादा 104 गेंदों पर 118 रन बनाए. जबकि ओपनर विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के 321 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 69 रन बनाए. बाबर आजम ने 90 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली.

 

Ravindra Jadeja: आज भारतीय टीम अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का आगाज करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी. बहरहाल, इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. अब सवाल है कि अगर रवींद्र जडेजा बाहर बैठते हैं, तो प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा? ऐसा माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है.

रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को मिलेगा मौका?
सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ रवींद्र जडेजा का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में गौतम गंभीर और रवींद्र जडेजा लंबी बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के आधार पर दावा किया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे, गौतम गंभीर संभवतः यही बात ऑलराउंडर को समझा रहे हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में काफी सारे लैफ्ट हैंडेड बैट्समैन हैं. लिहाजा भारतीय टीम को ऑफ स्पिनर की जरूरत होगी. ऐसे में रवींद्र जडेजा के ऊपर वाशिंगटन सुंदर को तरजीह मिल सकती है.

आंकड़े बताते हैं भारत का पलड़ा भारी
बताते चलें कि आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है? आंकड़े बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 41 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 32 बार हराया है. जबकि टीम इंडिया को 8 बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 1 मैच बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ. इसके अलावा भारत और बांग्लादेश की टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर कुल 10 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 8 बार बांग्लादेश को हराया है. जबकि बांग्लादेश को 2 बार जीत नसीब हुई है.

 

Page 5 of 319

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक