ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
कराची । पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज साइम अयूब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में टखने की चोट के कारण छह सप्ताह के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। इस चोट के कारण उन्हें आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा हो सकता है। साइम ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय अपने दाहिने टखने में चोट लगा ली थी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस चोट की पुष्टि की और बताया कि साइम का एमआरआई और अन्य परीक्षण किए गए हैं। चिकित्सकों ने उन्हें छह सप्ताह के आराम की सलाह दी है, जिसके कारण वह फरवरी में होने वाली क्रिकेट श्रृंखलाओं में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यह चोट साइम के लिए काफी दुखदायी साबित हो सकती है, क्योंकि उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें आगामी टूर्नामेंट्स में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद थी।
NZ vs SL 3rd T20I: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच 3 मैचों की T20 का आखिरी मैच 2 जनवरी को खेला गया। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने न्यूजीलैंड क 7 रन से हराया, जबकि 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। वहीं, 2006 के बाद ये पहला मौका रहा, जब न्यूजीलैंड में श्रीलंकाई टीम ने कोई T20I मैच जीता। तीसरे T20I मैच में श्रीलंका की जीत के हीरो कुसल परेरा रहे, जिन्होंने बल्ले से ताबड़तोड़ शतक जड़ा। कुसल ने नए साल पर सेंचुरी जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। 2025 में पहला इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड कुसल ने अपने नाम किया। आइए जानते हैं कुसल के सभी रिकॉर्ड्स के बारे में।
कुसल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच में श्रीलंकाई टीम के कुसल परेरा ने इतिहास रच दिया। वह श्रीलंका की तरफ से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़ा। 48 साल के दिलशान ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 गेंदों पर शतक ठोका था। वहीं, न्यूजीसैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच में महज 44 गेंदों में शतक पूरा करते हुए परेरा ने खास उपलब्धि हासिल की। कुसल की पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.57 का रहा। खास बात ये रही कि ये कुसल परेरा के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक रहा। वहीं, कुसल परेरा T20 इंटरनेशनल में 2000 प्लस रन बनाने वाले पहले श्रीलंकाई बैटर बने।
Dhyan Chand Khel Ratna Award: ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड का ऐलान कर दिया गया है। खेल मंत्रालय ने ये जानकारी दी। खेल मंत्रालय ने बताया कि ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर और शतरंज वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश सहित 4 एथलीटों को ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिलेगा। मनु भाकर और वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश के अलावा हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को भी ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड देश का खेलों में सर्वोच्च सम्मान है। इसके अलावा खेल मंत्रालय ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना जिसमें 17 पैरा एथलीट हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए 32 खिलाड़ियों में एक भी क्रिकेटर शामिल नहीं हैं।
Nazmul Hossain Shanto: नए साल के आगाज के साथ ही क्रिकेट जगत से बड़ी खबर आई है। ये खबर बांग्लादेश क्रिकेट से जुड़ी हुई है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि नजमुल हुसैन शांतो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। इस पर अब मोहर लग गई है। नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश की T20 टीम के कप्तान के पद से हटने का फैसला किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अधिकारी ने 2 जनवरी को पुष्टि की।
BCB अध्यक्ष ने पलटा फैसला
नजमुल ने पहले 2024 वर्ल्ड कप के बाद T20 कप्तानी से हटने का फैसला किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया और तीनों प्रारूपों से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की। किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करने के उनके फैसले को BCB अध्यक्ष फारुक अहमद के मामले में शामिल होने के बाद पलट दिया गया और बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया। वहां, उन्हें चोट लग गई।
शुभमन गिल चर्चा में है. उधर ऑस्ट्रेलिया में वो सुर्खियों में सिडनी टेस्ट में खेलने को लेकर हैं. तो इधर एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके 450 करोड़ के घोटाले में फंसने की खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल समेत गुजरात टाइटंस के कई और खिलाड़ी, जिनमें साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा का नाम है, वो भी स्कैम में शामिल हैं. 450 करोड़ रुपये का ये स्कैम गुजरात बेस्ड कंपनी BZ Group से जुड़ा है. इस मामले में गुजरात क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट यानी CID की तरफ से सभी क्रिकेटरों को समन भेजा गया है.
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट जारी है. इसका पहला दिन खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 68 रन और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. दरअसल, कंगारु टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. ओपनर्स ने इस सीरीज की सबसे बड़ी और मजबूत शुरुआत दी. 19 साल के युवा डेब्यूटांट सैम कॉन्स्टस के अटैक टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई थी. पहले और दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा. लेकिन अंतिम सेशन में जसप्रीत बुमराह के दम पर टीम इंडिया ने वापसी की.
कॉन्स्टस ने डेब्यू मैच में 65 गेंदों में 60 रन की पारी खेली
आज यानि 26 दिसंबर से चौथे टेस्ट की शुरुआत हुई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सैम कॉन्स्टस ने डेब्यू किया. उन्हें लेकर जैसी उम्मीद जताई जा रही थी, उन्होंने वैसा ही खेल दिखाया. कुछ गेंदों का सामना करने के बाद कॉन्स्टस ने सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज के खिलाफ अटैक किया और बाउंड्री की बरसात कर दी. उन्होंने महज 52 गेंद में 50 रन बना दिए और 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली. इस पारी से ऑस्ट्रेलिया की टीम को मजबूत शुरुआत मिली. फिर बाकी बल्लेबाजों का भी मनोबल बढ़ा और उन्होंने अर्धशतक ठोक दिए. कॉन्स्टस के अलावा खराब फॉर्म से गुजर रहे उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंद में 57 रन, मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंद में 72 रन और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 68 रन बनाए. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 112 रन ठोक दिए. वहीं दूसरे सेशन के 28 ओवर में 64 रन बनाए. इस दौरान उसने सिर्फ 2 विकेट गंवाए. दूसरे सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए थे और कंगारु टीम एक मजबूत स्थिति में खड़ी हो गई थी
AUS vs IND: भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर क्रिकेट प्रेमियों ने शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी। दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने अपनी फ्लॉपी हैट उतारकर वॉर्न को याद किया। मार्च 2022 में क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हो गया था। फ्लॉपी हैट उतारने की यह परंपरा 2022 के बॉक्सिंग डे टेस्ट से शुरू हुई थी।
350 नंबर के फ्लॉपी हैट के साथ सम्मान
3:50 बजे खेल एक मिनट के लिए रोका गया और दर्शकों ने वॉर्न को अपनी फ्लॉपी हैट उतारकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बड़ी स्क्रीन पर वॉर्न की एक वीडियो क्लिप भी चलाई गई, जिसका दर्शकों ने खूब आनंद लिया। 3:50 पर यह इसलिए किया गया क्योंकि वॉर्न का कैप नंबर 350 था। फ्लॉपी हैट वॉर्न की पहचान थी। वे अक्सर मैदान पर और मैदान के बाहर फ्लॉपी हैट पहने दिखते थे।
700वें विकेट की यादें ताजा हुईं
शेन वॉर्न के बेटे और बेटी ने ही बाउंड्री लाइन के पास खड़े होकर फ्लॉप हैट उतरी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड वॉर्न का होम ग्राउंड होने के साथ ही सबसे पसंदीदा मैदान भी था। इस मैदान पर 11 टेस्ट में उनके नाम 56 विकेट हैं। 1994 में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान वॉर्न ने इस मैदान पर हैट्रिक विकेट लिया था। 2006-07 एशेज सीरीज के दौरान शेन वॉर्न ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही एंड्रयू स्ट्रॉस को आउट कर उन्होंने अपना 700वां टेस्ट विकेट लिया था।
IND vs AUS: भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शानदार फॉर्म जारी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन बुमराह ने कुल तीन विकेट लिए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने ट्रेविस हेड को शून्य पर पवेलियन भेजकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाज ने मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा।
बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे हैं। उनके यहां विकेटों की संख्या 18 हो गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज था, जिन्होंने तीन मैचों में 15 विकेट झटके थे। रविचंद्रन अश्विन और कपिल देव तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से काबिज हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 14 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन 21 ओवर डाले। इस दौरान बुमराह ने 7 मेडन ओवर डाले जबकि 75 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बुमराह ने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया। बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने ख्वाजा का आसान कैच लपका।
इसके बाद बुमराह ने ट्रेविस हेड को खाता भी नहीं खोलने दिया और क्लीन बोल्ड किया। हेड ने मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम को परेशान कर रखा था, लेकिन बुमराह ने मेलबर्न में उनकी एक नहीं चलने दी। इसके बाद बुमराह ने मिचले मार्श को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा शिकार किया।
BBL 2024-25: आप जिस वक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में व्यस्त थे। उसी वक्त एक और मैच हो रहा था और इंग्लैंड के बल्लेबाज ने नया कारनामा कर दिया। एक ही ओवर में बैक 2 बैक 6 चौके लगाना कोई आसान काम नहीं होता। इस वक्त BBL जारी है और इसमें बेन डॉकेट ने विरोधी टीम की एक ही ओवर में हुलिया बिगाड़ दी। इतना ही नहीं, BBL में इस साल पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया।
BBL में सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला
BBL में आज सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वैसे तो मैच ठीक चल रहा था, लेकिन चौथे ओवर में कमाल हो गया। गेंदबाजी के लिए अकील हुसैन आए। बेन डॉकेट ने पहली बॉल को बाउंड्री के बाहर भेज दिया और चौका हो गया। इसके बाद दूसरी और तीसरी बॉल पर भी डॉकेट ने ऐसा ही कुछ किया। इसके बाद भी वे रुके नहीं और एक के बाद एक छह बॉल पर छह चौके लगा दिए। वैसे तो ये काम इससे पहले भी कई बल्लेबाज कर चुके हैं, लेकिन हाल ही दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है।
Champions Trophy 2025 Reserve Day: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अभी तक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. लेकिन आईसीसी जल्द ही इसकी घोषणा करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए यूएई को चुना है. इसके साथ ही एक और अहम जानकारी सामने आयी है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाल ही में ईसीबी के चेयरमैन के साथ मीटिंग की थी. इसके बाद यूएई के नाम पर मुहर लगी. अब भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच आयोजित हो सकता है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकती है.
फाइनल के दिन बारिश हुई तो कैसे निकलेगा रिजल्ट -
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जा सकता है. अगर फाइनल के दिन बारिश हुई तो इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. 9 मार्च को बारिश हुई तो मुकाबला 10 मार्च को खेला जाएगा. फाइनल मैच को लेकर और भी नियम हैं. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हुई तो ओवरों को कम करके मैच आयोजित हो सकता है.
Australian Players On BCCI, ICC And Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी इस बात को बखूबी जानते हैं कि बीसीसीआई सबसे ज्यादा अमीर और पॉवरफुर क्रिकेट बोर्ड है. इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम और आईसीसी को एक शब्द में बयां करते हुए रिएक्शन दिया. रिएक्शन देते वक्त ट्रेविस हेड ने तो मानिए महफिल ही लूट ली.
ABC स्पोर्ट पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बीसीसीआई, आईसीसी और भारतीय क्रिकेट को 'बड़ा' कहा. फिर ट्रेविस हेड ने बीसीसीआई को 'शासक', आईसीसी को 'दूसरा' और भारतीय क्रिकेट को 'मजबूत' कहा.
फिर उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी को 'पास' और भारतीय क्रिकेट को 'टैलेंटेड' कहा. फिर नाथन लियोन ने बीसीसीआई को 'बड़ा', आईसीसी को 'बॉस' और भारतीय क्रिकेट को 'जुनूनी' कहा. आगे बढ़ते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने बीसीसीआई को 'पॉवरफुल', आईसीसी को 'बॉस' और भारतीय क्रिकेट को 'कट्टर' कहा.
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट को 'पॉवरफुल' कहा. स्टीव स्मिथ ने बीसीसीआई को 'पॉवरहाउस', आईसीसी को 'लीडर' कहा.
मेलबर्न में खेला जाएगा चौथा टेस्ट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. 26 दिसंबर से शुरू होने वाला टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें मेलबर्न में अभ्यास कर रही हैं. सीरीज का पिछला टेस्ट गाबा में खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
1-1 से बराबरी पर सीरीज
गौरतलब है कि सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. फिर एडिलेड में खेले पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत अपने नाम की. इसके बाद गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ.
Sam Konstas Test Debut IND vs AUS Melbourne: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. अब दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बचे हुए दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें नाथन मैकस्वीनी को बाहर कर सैम कोनस्टास को टीम में शामिल किया गया है.
डेब्यू करने के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे कोनस्टास
सैम कोनस्टास को अगर मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा डेब्यूटेंट की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. 26 दिसंबर को सैम कोनस्टास 19 साल 85 दिन के हो जाएंगे. कोनस्टास, पैट कमिंस (18 साल 193 दिन) और इयान क्रेग (17 साल 239 दिन) के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे.
मुंबई । साउथ फिल्म इंडस्ट्री अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की आगामी फिल्म घाटी की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। अनुष्का शेट्टी के प्रशंसक फिल्म घाटी की रिलीज डेट आने से बेहद खुश हैं। अनुष्का की बहुप्रतीक्षित फिल्म घाटी इस साल नहीं बल्कि अगले साल की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में वो एक घाटी की रानी की तरह दुश्मनों के छक्के छुड़ाती नजर आएंगी। फिल्म घाटी में अनुष्का शेट्टी के हाव भाव से उनका किरदार काफी गुस्से वाला और रहस्यमयी नजर आ रहा है। अनुष्का शेट्टी कृष जगरलामुदी की आगामी निर्देशित फिल्म घाटी में दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अनुष्का को पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया गया है। हाल ही में, निर्माताओं ने एक शानदार पोस्टर के साथ रिलीज की तारीख का खुलासा किया। घाटी शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। इसकी घोषणा करते हुए, निर्माताओं ने एक्स पर लिखा, द क्वीन अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी। घाटी 18 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर में भव्य रिलीज होगी।
फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। अनुष्का शेट्टी की फिल्म कथानार साल 2025 में रिलीज होनी है। फिल्म की रिलीज को अभी समय है, लेकिन प्रशंसक अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को देखने के लिए उत्साहित हैं। इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन और लेखन कृष जगरलामुदी ने किया है। फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट के बैनर तले राजीव रेड्डी और साई बाबू जगरलामुदी द्वारा निर्मित इस फिल्म को यूवी क्रिएशंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
तकनीकी दल में फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में मनोज रेड्डी कटासानी, कला निर्देशक के रूप में थोटा थारानी और संगीत निर्देशक के रूप में नागवेली विद्या सागर शामिल हैं। संवाद साई माधव बुर्रा द्वारा लिखे गए हैं, जबकि कहानी चिंताकिंडी श्रीनिवास राव ने लिखी है। संपादन का काम चाणक्य रेड्डी तूरूपु और वेंकट एन स्वामी ने संभाला है, जबकि एक्शन कोरियोग्राफी राम कृष्ण ने की है। बता दें कि हाल ही में फिल्म का बेहद ही शानदार पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद प्रशंसकों का उत्साह फिल्म को लेकर और अधिक बढ़ गया है। वहीं फिल्म निर्माताओं ने अब घाटी की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।
भारत के सबसे बेहतरीन वनडे फॉर्मेट बॉलर में मोहम्मद शमी की गिनती होती है, लेकिन इस समय वह मैदान से दूर हैं. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि अब मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हैं, लेकिन नेशनल क्रिकेट अकादमी से क्लीयरेंस नहीं मिला है. भारतीय फैंस को उम्मीद हैं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हो जाएंगे, लेकिन क्या वास्तव में भारतीय टीम को मोहम्मद शमी को जरूरत है? या फिर जसप्रीत बुमराह समेत अन्य गेंदबाज काफी हैं?
क्या मोहम्मद शमी की वापसी है जरूरी?
अब तक मोहम्मद शमी ने 101 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें उन्होंने विपक्षी टीम के 195 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. मोहम्मद शमी ने वनडे फॉर्मेट में 5.55 की इकॉनमी और 23.68 की एवरेज से बल्लेबाजों को आउट किया है. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा होते हैं तो विपक्षी बल्लेबाजों की मुश्किलों में इजाफा तय है. बताते चलें कि मोहम्मद शमी आखिरी बार भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे.
इस समय मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं, लेकिन अगर मोहम्मद शमी की वापसी होती है तो भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी. भारतीय फैंस को उम्मीद हैं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी वापसी करेंगे. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी से मोहम्मद शमी को कब तक क्लीयरेंस मिलता है?