रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला IPL टाइटल जिताने वाले कप्तान रजत पाटीदार का नंबर छत्तीसगढ़ के एक युवक को अलॉट हो गया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला IPL टाइटल जिताने वाले कप्तान रजत पाटीदार का नंबर छत्तीसगढ़ के एक युवक को अलॉट हो गया। इतना ही नहीं, जब क्रिकेटर ने नंबर वापस करने के लिए उस युवक को फोन किया तो जवाब मिला- मैं एमएस धोनी बोल रहा हूं।

दरअसल, 2 हफ्ते पहले छत्तीसगढ़ के माडागांव के रहने वाले मनीष ने एक सिम खरीदी और उन्हें इंदौर के क्रिकेटर रजत पाटीदार का नंबर अलॉट हो गया। क्योंकि, किसी कारणवश रजत वह सिम बंद हो गई थी। नंबर एक्टिव होने के बाद से उनके पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और यश दयाल जैसे क्रिकेटर्स के फोन आने लग गए।

इस पूरे मामले पर रजत पाटीदार ने दैनिक भास्कर से कहा- 'हां, मेरा नंबर किसी और को अलॉट हुआ था, जो मैंने तुरंत बंद करा दिया था और मुझे वापस मिल गया। उस यूजर के पास क्रिकेटर्स के फोन वाली बात गलत है।'

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक