जेसन होल्डर ने रचा इतिहास, T20I में हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बने

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने रविवार रात बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेकर नया इतिहास रच दिया। होल्डर टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट चटकाकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इंग्लैंड को इस मैच में 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीत ली। 30 साल के होल्डर ने मैच में अपने करियर की बेस्ट गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 27 रन खर्च किए और 5 विकेट हासिल किया। कैरेबियाई ऑलराउंडर होल्डर ने क्रिस जॉर्डन (7), आदिल राशिद (0) और शाकिब महमूद (0) को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा उन्होंने सैम बिलिंग्स (41) और कप्तान मोईन अली (14) को पवेलियन भेजकर मैच में अपना पंजा खोला। उन्होंन अपनी ये हैट्रिक अंतिम ओवर में जाकर पूरी की। होल्डर ने पांच मैचों की सीरीज में 9.6 की औसत से पांच पारियों में कुल 15 विकेट लिए और उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए चुना गया। तेज गेंदबाज होल्डर इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 31 January 2022 15:39
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक