20वाँ राष्ट्रीय वुशू चैम्पियन शिप में सीधी के अंकित सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया Featured

सीधी । सीधी जिले से वुशू खिलाड़ी अंकित सेन पिता संतोष सेन निवासी सुभाष नगर बानिया कालोनी वार्ड क्र -4 सीधी जिला सीधी म0प्र0 में निवासरत हैं, जिसके द्वारा 20बी सब जूनियर नेशनल वुशू चैम्पियन शिप रांची (झारखण्ड) में 21 से 26 मार्च 2021 तक आयोजित हुई, जिसमें सीधी जिले से अंकित सेन के द्वारा 39 कि.ग्रा. में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम(गोल्ड) स्थान प्राप्त किया है, जो कि पुलिस लाईन सीधी प्रशिक्षणरत हैं, वुशू कोच श्री मानिन्द शेर अली खान के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, इनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करने पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत सीधी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अंजूलता पटले, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गायत्री तिवारी डा0 वंदना सिंह (आर आई), के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और इनके उज्जवल भविष्य कामना की और इसी तरह जिले का प्रतिनिधित्व अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर भी सीधी का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। जिला वुशू संघ की सचिव मानिषा मानिन्द खान, राहुल यादव, काजोल बनर्जी, वैष्णवी त्रिपाठी, माखन मिश्रा, सुरज जायसवाल, मुकेश मिश्रा, रितेश यादव, अम्बिकेश यादव, पवन यादव, आकाश यादव, स्मिता सिंह भदौरिया, विष्णु सिंह सेंगर, विक्रम सिंह चौहान, अमित सिंह चौहान, मनोज जायसवाल, मो0 जाहिर, नितिन जायसवाल, अजय शर्मा, विनोद प्रजापति, दिनानाथ केवट, सुरज वर्मा, महावीर यादव, सचिन सिंह परिहार, रोहित यादव, जगमोहन यादव ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13327/74 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक