नाम वापसी के अंतिम दिन 31 उम्मीदवारों ने छोड़ा मैदान

गोवा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के रण में कुल 301 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। चुनाव के लिए 578 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। हालांकि, फार्म की जांच के बाद अब 301 उम्मीदवार रह गए हैं। बता दें कि सोमवार को नामाकंन वापस लेने का आखिरी दिन था।

गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि फॉर्म की जांच के बाद, 332 उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए मंजूरी दी गई थी। उन्होंने बताया, 'नाम वापस लेने के आखिरी दिन 31 जनवरी के बाद 301 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। अंतिम दिन 31 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है।'

सियोलिम में सबसे ज्यादा उम्मीदवार

सियोलिम विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तरी गोवा की इस सीट से 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की सीट सेंकलिम विधानसभा में कुल 12 उम्मीदवार हैं। दक्षिण गोवा की कंकोलिम से 10 उम्मीदवार इस बार चुनाव लड़ेंगे।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 01 February 2022 13:18
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक