24 घंटे में एमपी में 6 लोगों की मौत, भोपाल में पाए गए 100 से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित

भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही मौतों का सिलसिला तेजी से बढ़ा है। पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई। मृतकों में इंदौर से 3, भोपाल-2 और एक खरगोन से है। वहीं बात करे पिछले 15 दिन की तो एमपी में 79 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 359 कोरोना मरीज मिले हैं। मंगलवार को 9 हजार 696 मरीज स्वस्थ भी हुए। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 53 हजार 951 पहुंच गई है। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 1112 कोविड पॉजिटिव केस मिले है। मरीजों में 100 से ज्यादा बच्चे हैं। इंदौर में 1438, जबलपुर में 390, ग्वालियर में 164 कोरोना संक्रमित मिले। इंदौर में बीते 24 घंटे में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटो में 1438 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 10762 मरीज के सैम्पलों की जांच में 1438 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज की संख्या 10,653 पहुची है। वहीं जबलपुर जिले में 24 घंटे में 390 केस मिले है। शहर में 4 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है। खंडवा में 33 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 451 है। छिंदवाड़ा में आज 68 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 03 February 2022 14:22
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक