ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
फिल्म 12th फेल से फैंस के दिल जीतने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने सोमवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से जमकर सुर्खियां बटोरीं। इस पोस्ट में उन्होंने एक्टिंग के फील्ड से दूरी बनाए रखने का एलान किया, जिसको एक्टर के बॉलीवुड रिटायरमेंट से जोड़ा गया। अब इस मामले को लेकर 24 घंटे बाद विक्रांत मैसी की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने अपने पोस्ट को लेकर सफाई दी है और बताया है कि क्या सच में वह एक्टिंग के फील्ड से नाता तोड़ रहे हैं या नहीं। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।
क्या एक्टिंग से सच में संन्यास ले रहे हैं विक्रांत मैसी
सोमवार को विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक और 2025 में अपनी आखिरी दो फिल्मों के लेकर बात कही थी। उनके इस पोस्ट के बाद ये चर्चा तेज हो गई कि विक्रांत एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। लेकिन अब अभिनेता की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।
अब विक्रांत मैसी के इस लेटेस्ट बयान से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह एक्टिंग को हमेशा-हमेशा के लिए नहीं छोड़ रहें हैं, बल्कि कुछ समय के लिए दूरी बना रहे हैं। हालांकि, नेटिजंस का ये भी मानना है कि ये उनका एक पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है।
विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्में
अपने 17 साल के एक्टिंग करियर में विक्रांत मैसी ने बतौर कलाकार छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी छाप छोड़ी है। इस दौरान उन्होंने छपाक, लुटेरा, 12th फेल, सेक्टर 36 और हाल ही में रिलीज होने वाली द साबरमती रिपोर्ट
गौर किया जाए विक्रांत की अपकमिंग फिल्मों (Vikrant Massey Upcoming Movies) की तरफ तो उनमें आंखों की गुस्ताखियां और जीरो से रिस्टार्ट शामिल हो सकती हैं। लेकिन अभी एक्टर की तरफ से इनकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।