ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
Indian Army chief General Upendra Dwivedi: कारगिल विजय दिवस पर शनिवार को पूरा देश शहीद वीर जवानों को याद कर रहा है। विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने बड़ा ऐलान किया है। आर्मी चीफ ने 'रुद्र' नाम की नई सर्व-शस्त्र ब्रिगेड की घोषणा की है। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कारगिल के द्रास में कहा कि आधुनिकीकरण और बदलाव की दिशा में सेना में 'रुद्र' और 'भैरव' नामक ब्रिगेड की भी स्थापना की जा रही हैं। ऑल आर्म ब्रिगेड और सबसे खतरनाक स्पेशल फोर्स की बटालियन तैयार की जा रही हैं।
गया । बिहार के गया में होमगार्ड भर्ती के लिए आई लडक़ी (26) के साथ एंबुलेंस में गैंपरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को ड्राइवर और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद आरोपियों ने पीडि़त को चुप रहने की धमकी दी थी। घटना गुरुवार की है। इसका खुलासा शुक्रवार देर रात हुआ है। लडक़ी बीएमपी-3 के मैदान में होमगार्ड भर्ती के लिए पहुंची थी। फिजिकल टेस्ट के दौरान दौड़ते समय बेहोश होकर गिर गई। मौके पर मौजूद एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक, चलती एंबुलेंस में पहले टेक्नीशियन ने रेप किया, फिर गाड़ी सुनसान जगह पर रोककर ड्राइवर ने दरिंदगी की। पीडि़त ने अस्पताल पहुंचकर महिला डॉक्टर को पूरी कहानी बताई। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन में लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव डमरु और झांझ मंजीरे बजाते हुए पूरे सवारी मार्ग पर चले पैदल
मुख्यमत्री की मंशानुरुप विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई
अलग-अलग स्थानों पर 8 जनजातीय दलों के द्वारा दी गई प्रस्तुति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को भगवान महाकाल की श्रावण माह की दूसरी सवारी में हुए शामिल
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गीता ज्ञान संस्थानम् की ओर से मनाया जाना वाला अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव इस बार अमेरिका में नहीं मनाया जाएगा। अब संस्थान उन देशों की तलाश में है, जहां ऑन-अराइवल वीजा की सुविधा हो और आयोजन में कोई राजनयिक रुकावट न आए।
गीता ज्ञान संस्थानम् के प्रमुख गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने बताया कि अमेरिका में गीता महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। वहां की कई संस्थाओं से बातचीत हो चुकी थी। अमेरिका में आधिकारिक और अनौपचारिक दोनों स्तरों पर आयोजन की सहमति मिल चुकी थी। लेकिन हाल के दिनों में अमेरिका में आंतरिक अशांति और वैश्विक कूटनीतिक के कारण वीजा को लेकर दिक्कतें सामने आईं। इसलिए अमेरिका में आयोजन को स्थगित किया गया है।
कई देशों से चल रही बात
स्वामी ज्ञानानंद ने बताया कि हालांकि, अगले साल अमेरिका में ही आयोजन करने की संभावना है, बशर्ते वहां की परिस्थितियां अनुकूल रहें। फिलहाल संस्था 2-3 ऐसे देशों से संपर्क में है, जहां वीजा आसानी से मिल सके। इसके लिए समय कम है, इसलिए ऐसे देशों को प्राथमिकता दी जा रही है जहां वीजा ऑन-अराइवल हो और वैश्विक या राजनयिक परेशानी न हो।
बेलगावी: ठेकेदार को मुआवजा देने में देरी के कारण कर्नाटक के बेलगावी जिले के कलेक्टर मोहम्मद रोशन की कार जब्त कर ली गई है. 30 साल पहले लघु सिंचाई विभाग के बैराज का निर्माण करने वाले ठेकेदार को अभी भी पूरा पैसा नहीं चुकाया गया है. तीन दशकों से बिल लंबित है.
मुआवजा देने में देरी के कारण अदालत ने जिला कलेक्टर की कार जब्त करने का आदेश दिया गया, जिसके बाद शुक्रवार 18 जुलाई को कार जब्त कर दी गई. जब जिला कलेक्टर मोहम्मद रोशन की कार उनके कार्यालय के सामने थी.
ठेकेदार की अदालत में अपील
1992-93 में, ठेकेदार नारायण गणेश कामत ने चिक्कोडी में दूधगंगा नदी पर एक बैराज का निर्माण किया था. इस दौरान, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बैराज निर्माण के लिए जरूरी सीमेंट की आपूर्ति में देरी की. इससे ठेकेदार कामत को काफी नुकसान हुआ. 1995 में, ठेकेदार कामत ने सशर्त अनुबंध के तहत पैसा न मिलने पर सिंचाई विभाग के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया.
बेलगावी के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायालय ने मामले में सुनवाई की और ठेकेदार को मुआवजा देने का आदेश दिया. बाद में, लघु सिंचाई विभाग ने इस आदेश के खिलाफ कर्नाटक उच्च न्यायालय में अपील दायर की. लेकिन फिर, जब मामला निचली अदालत में वापस आया, तो उसने ठेकेदार कामत को 11 अगस्त 1995 से 9% ब्याज सहित 1.31 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया. निचली अदालत ने 31 जुलाई, 2024 को मुआवजा देने का आदेश दिया था.
तीसरी बार, इसी साल अप्रैल में, न्यायालय ने 2 जून तक इस राशि का 50% भुगतान करने का आदेश दिया था. लेकिन अधिकारियों ने इस आदेश पर भी अमल नहीं किया. अदालत ने सिंचाई विभाग के सचिव, जिला कलेक्टर और लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी को तत्काल मुआवजा देने का निर्देश दिया था.
ठेकेदार के अधिवक्ता ओबी जोशी ने बताया कि चूंकि संबंधित अधिकारियों ने मुआवजा देने में अभी भी देरी की है, इसलिए जिला कलेक्टर की कार जब्त कर ली गई है.
कलेक्टर ने जज के समक्ष शिकायत की
ईटीवी भारत ने जब इस संबंध में जिला कलेक्टर मोहम्मद रोशन से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, "कार को अवैध रूप से जब्त किया गया है. मैंने इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीशों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है."
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को छात्राओं की सुरक्षा के लिए 'शक्तिश्री' योजना लॉन्च की. इस आठ सूत्री पहल में कॉलेजों में सुरक्षा सशक्तिकरण प्रकोष्ठों का गठन शामिल है, जिनका प्रबंधन महिलाओं द्वारा किया जाएगा. कलेक्टर प्रत्येक संस्थान में 5 महिला सलाहकार (शक्ति आपा) नियुक्त करेंगे.
इसके अलावा उत्पीड़न या मानसिक परेशानी की सूचना देने के लिए 24x7 मोबाइल ऐप शुरू किया जाएगा. इस पहल में 6-दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा मॉड्यूल और मनोवैज्ञानिक सहायता के लिए राष्ट्रीय टेली-मानस (Tele-MANAS) हेल्पलाइन के लिंक भी शामिल हैं.
मुख्यमंत्री माझी ने कहा, "राज्य में लड़कियों की सुरक्षा के लिए आज 'शक्ति श्री' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. इसे राज्य के 16 विश्वविद्यालयों और 730 सरकारी तथा अनुदान प्राप्त कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए लागू किया जाएगा. भविष्य में, इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारी छात्राएं सुरक्षित रहें. विश्वविद्यालयों में भी लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा."
उन्होंने कहा कि शक्ति श्री कार्यक्रमों को लागू करते समय 8 मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देना होगा. मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा. शक्ति श्री ऐप कैंपस में 24 घंटे काम करेगा. एक आंतरिक समिति बनाई जाएगी. शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए एक आचार संहिता विकसित की जाएगी. हर साल, सभी कॉलेज दिसंबर तक एक वार्षिक रिपोर्ट प्रदान करेंगे. सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी."
मुख्यमंत्री माझी ने कहा, "शक्तिश्री कार्यक्रम हमारे परिसरों को हमारी बेटियों के लिए सुरक्षित, समावेशी और सशक्त बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है. यह सिर्फ एक योजना नहीं है - यह लैंगिक समानता और सम्मान के लिए एक आंदोलन है."
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अंध विश्वास ने एक मासूम की जान ले ली। अपने मानसिक रूप से बीमार बेटे के इलाज के लिए पिता ने तीन साल के मासूम की बलि चढ़ा दी। पहले मिठाई-बिस्कुट खिलाने के बहाने बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। फिर घर में पूजा पाठ कर लोहे की छुरी से मासूम का गला काट दिया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सवा साल से पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी। इस बीच आरोपी राजू कोरवा (40) ने गांव में ही किसी को बता दिया कि, उसने ‘महापूजा’ की है। शक के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ा। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर बताया कि उसने बच्चे की हत्या की है। मामला सामरी थाना क्षेत्र के सुलुगडीह का है।
मंगलवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद लापता बच्चे का कंकाल नाले के पास से बरामद किया गया है। आरोपी ने बच्चे के सिर को पहले घर में छुपाया और धड़ को नाले के पास दफन कर दिया। इसके बाद डर के कारण सिर को भी नाले के पास दफना दिया। सुलुगडीह निवासी रसोइया बिरेंद्र नगेशिया (24) पत्नी दयामुनि के साथ इलबासा जंगल में झोपड़ी बनाकर रहता था। वह महुआ बीनने का काम कर रहा था। इस बीच उनका 3 साल का बेटा अजय नगेशिया 1 अप्रैल 2024 को जंगल से लापता हो गया और 6 अप्रैल को उसने बच्चे के गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।
बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने बुधवार को बताया कि गुमशुदगी के बाद लगातार खोजबीन की जा रही थी। इस बीच मृतक के दादा और एक सहयोगी को सूचना मिली कि राजू कोरवा ‘बड़ा पूजा’ की बात कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने राजू कोरवा को हिरासत में लिया। पहले तो उसने नशे में बात कहना बताकर टालने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने पूरी घटना स्वीकार कर ली।
पूछताछ में राजू ने बताया कि उसका बड़ा बेटा (12 साल) बचपन से मानसिक रूप से कमजोर है। उसे मिर्गी की बीमारी है। किसी ने उससे कहा था महादानी देवता को बच्चे की बलि देने से वह ठीक हो जाएगा। अंधविश्वास के चलते इस सोच ने उसे हैवान बना दिया। वह 1 अप्रैल 2024 को राजू कोरवा इलबासा के जंगल में गया था, जहां उसे अजय नगेशिया अकेले घूमते मिला। राजू कोरवा उसे मिठाई और बिस्कुट देने का लालच देकर अपने घर कटईडीह ले आया। उसने घर में महादानी देवता की पूजा की और अजय की गला काटकर उसकी बलि चढ़ा दी।
हत्या के बाद आरोपी ने बच्चे का सिर घर में सुरक्षित रखा, जबकि धड़ को गांव के बाहर नाले के पास दफन कर दिया। जब गांव में बच्चे की खोजबीन शुरू हुई, तो आरोपी ने डर के मारे सिर को भी नाले के पास दफन कर दिया। आरोपी के बताने पर एसडीएम कुसमी के आदेश और तहसीलदार की मौजूदगी में नाले के पास खुदाई कराई गई। पुलिस को वहां से सिर और धड़ की हड्डियां बरामद हुईं। हत्या में इस्तेमाल लोहे की छुरी भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 (अपहरण), 302 (हत्या), और 201 (सबूत मिटाना) के तहत केस दर्ज किया। सामरी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह की टीम ने आरोपी राजू कोरवा को कल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में भारत की ताकत पूरी दुनिया देख चुकी है। भारत का एयर डिफेंस सिस्टम पहले से ही काफी मजबूत है, लेकिन समय-समय पर इसमें कई चीजों को जोड़ा जाता है। अब इंडियन नेवी अपनी ताकत में बढ़ोतरी के लिए ‘निस्तार’ जहाज को शामिल करने जा रही है। यह पूरी तरह से स्वदेशी तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके निर्माण के सफर को कुछ दिन पहले ही नेवी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था। इसे 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। जानिए ये जहाज किस तरह से समुद्री सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा?
18 जुलाई को किया जाएगा लॉन्च
भारतीय नौसेना ने पहले निस्तार-श्रेणी के गोताखोरी सहायता पोत को नौसेना में शामिल करने की पूरी तैयारी कर ली है। 18 जुलाई को इसे विशाखापत्तनम के नेवल डॉकयार्ड से लॉन्च किया जाएगा। यह गहरे समुद्र में गोताखोरी प्रणालियों से लैस बनाया गया है। निस्तार हमारी ऑपरेशन्स के लिए फायदेमंद साबित होगा, जिससे ऑपरेशन को मजबूत मिलेगी। यह पनडुब्बियों से कर्मियों को बचाने का काम भी करेगा। यानी जो पनडुब्बियां समुद्र में फंसी होंगी उनको यह आसानी से ऊपर लाने की क्षमता रखता है। इसको 1000 मीटर की गहराई तक निगरानी करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है।
कहां से लिया गया निस्तार नाम?
जहाज का नाम ‘निस्तार’ संस्कृत भाषा से लिया गया है। इसका मतलब होता है- बचाव, मोक्ष या मुक्ति। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जहाज की लंबाई 118 मीटर तक है। इसका वजन करीब 10,000 टन बताया जा रहा है। इसमें खास बात ये है कि यह लगभग 300 मीटर तक समुद्र में सैचुरेशन डाइविंग कर सकता है। यह दुश्मनों से खतरे के बीच अपनी पनडुब्बियों पर पैनी नजर रखेगा।
इस जहाज में 4500 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है। 450 किलोमीटर लंबी केबल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस शिप को बनाने में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इंडियन नेवी के लिए ये एक अचीवमेंट है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गंदेरबल जिले में बालटाल से अमरनाथ यात्रा वाले मार्ग पर पत्थर गिरने से एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई। महिला तीर्थयात्री राजस्थान निवासी थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कल बालटाल मार्ग पर घटी, जो दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ मंदिर की ओर जाने वाले दो मार्गों में से एक है। मृतक तीर्थयात्री की पहचान सोना (52) के रुप में हुई है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर मरम्मत का काम ज़रूरी हो गया है। बाबा बर्फीनी के स्वनिर्मित शिवलिंग के दर्शन के लिए यात्रा पर दो दिनों के लिए रोक दी गई है। एक आधार शिविर पहलगाम के अनंतनाग में है और दूसरा गंदेरबल के बालटाल में पर है।
गौरतलब है कि कल शाम भारी बारिश के कारण रायलपथरी और ब्रारिमर्ग के बीच भूस्खलन के कारण यात्रा रुक गई है और भारी संख्या में तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। भारतीय सेना, पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और अन्य एजेंसियां ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों की सहायता के लिए पहुंच चुकी हैं। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ब्रारिमर्ग में तैनात सैन्य टुकड़ी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 500 यात्रियों को दस टेंटों में ठहरा कर चाय और पानी का इंतजाम किया। इसके अलावा लगभग 3000 हजार यात्रियों ने ब्रारिमर्ग और जेड़ मोड़ के बीच स्थित लंगरों में शरण ली। प्रवक्ता ने बताया कि एक गंभीर रूप से बीमार यात्री को खराब मौसम में भारतीय सेना के त्वरित कार्रवाई दल ने मैनुअल स्ट्रेचर की मदद से रायलपथरी पहुँचाया गया, वहां से उन्हें एंबुलेंस द्वारा आगे उपचार के लिए ले जाया गया।
आनी। श्रीखंड यात्रा के दौरान चंडीगढ़ के 33 वर्षीय श्रद्धालू अभय की मौत हो गई है। मृतक सेक्टर 15-डी चंडीगढ़ का रहने वाला था और अपने चचेरे भाई के साथ गत 11 जुलाई को यात्रा पर निकला था। जानकारी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम निरमंड अस्पताल में किया जाएगा। मृतक के भाई ने यात्रा के दौरान प्रशासन के इंतजामों पर सवाल उठाए हैं। आरोप लगाया कि किसी मजदूर ने शव को नीचे लाने के लिए 65 हजार रुपए मांगे। पैसा न दे पाने पर उनका मोबाइल व दूसरा सामान छीना। एसडीएम निरमंड मनमोहन ने बताया कि ऐसी शिकायत जरूर मिली है। इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार अभय अपने चचेरे भाई के साथ श्रीखंड महादेव यात्रा पर गया था और दोनों बीते मंगलवार को श्रीखंड से दर्शन कर वह वापस लौट रहे थे। पार्वती बाग के समीप अभय की तबीयत बिगड़ गई। जहां से रेस्क्यू टीम द्वारा उसे भीम-डवारी तक लाया गया।
जाओ पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा
प्राथमिक उपचार के बाद अभय की तबीयत में हल्का सुधार हुआ, जिसके बाद रेस्क्यू टीम द्वारा अभय को भीम-डवारी से बेस कैंप सिंहगाड होते हुए जाओ और फिर निरमंड के सिविल अस्पताल ला रही थी, लेकिन अभय ने सिंहगाड और जाओं के बीच ही दम तोड़ दिया। सडक़ बंद होने से अभी शव जाओ में ही है। कुछ देर बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए निरमंड लाया जाएगा।
महाराष्ट्र में विधायक कैंटीन के कर्मचारी को थप्पड़ मारने की घटना पर डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी के नेताओं को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि विधायक जो भी करते हैं, उसकी जिम्मेदारी मुझ पर आती है। इस वजह से सभी को अपने बर्ताव पर नियंत्रण रखना चाहिए।
शिंदे ने सोमवार को कहा कि नेता चाहे कितने भी बड़े पद पर हों, पहले खुद को पार्टी का कार्यकर्ता समझें। सफलता को सिर पर न चढ़ने दें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ने फिर से पार्टी की छवि खराब की, तो उन्हें कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
शिवसेना के बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड़ ने 8 जुलाई को एक कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया था। गायकवाड़ ने खुद इस घटना को स्वीकार किया और कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
हाल ही में राज्यसभा सदस्य मनोनीत हुए सीनियर एडवोकेट उज्ज्वल निकम ने कहा कि 1993 में मुंबई बम धमाके रोके जा सकते थे। अगर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त उस गाड़ी के बारे में पुलिस को बता देते जिससे उन्होंने AK-47 बंदूक उठाई थी, तो ये धमाके कभी नहीं होते।
उन्होंने कहा कि धमाकों से कुछ दिन पहले अबू सलेम (गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का आदमी) हथियारों से भरी एक वैन लेकर संजय दत्त के घर आया था। उसमें हथगोले और AK-47 थी। संजय ने उसमें से कुछ चीजें लीं और फिर लौटा दीं, लेकिन एक AK-47 अपने पास रख ली। इस बारे में पुलिस को जानकारी न देना धमाकों का कारण बना जिनमें इतने सारे लोग मारे गए। निकम ने ये बातें NDTV को दिए एक इंटरव्यू में कहीं।
12 मार्च, 1993 को मुंबई के अलग-अलग इलाकों में 13 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इसमें 267 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज में खुद को आग लगाने वाली 20 साल की स्टूडेंट ने देर रात दम तोड़ दिया। छात्रा 95 फीसदी झुलस चुकी थी और पिछले 3 दिनों से भुवनेश्वर के AIIMS में जिंदगी की जंग लड़ रही थी।
छात्रा फकीर मोहन कॉलेज में इंटीग्रेटेड BEd कोर्स में सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी। उसने 12 जुलाई को हेड ऑफ डिपार्टमेंट (HOD) के सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान होकर कॉलेज कैंपस में खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगा ली थी।
घटना से पहले वह प्रिंसिपल के पास गई थी, लेकिन प्रिंसिपल ने उसे अपनी शिकायत वापस लेने को कहा था। इसके बाद उसने आत्मदाह कर लिया। छात्रा को पहले बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने AIIMS भुवनेश्वर रेफर कर दिया था।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने छात्रा की मौत के बाद X पर कहा कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। छात्रा की मौत के बाद AIIMS पहुंची ओडिशा की उप मुख्यमंत्री प्रावती परिदा ने बताया कि पीड़िता की सोमवार रात लगभग 11:45 बजे मौत हो गई।
नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट एक्सएफजी ने फिर चिंता बढ़ा दी है। देश में अब तक 206 एक्सएफजी के केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (89) में हैं, फिर पश्चिम बंगाल (49), तमिलनाडु, केरल, गुजरात और दिल्ली में भी केस मिले हैं। सिर्फ मई महीने में 159 नए केस आए थे।
एक्सएफजी वेरिएंट मध्य प्रदेश में भी तेजी से फैल रहा है। एम्स भोपाल की रिपोर्ट के अनुसार 63 प्रतिशत से ज्यादा केस एक्सएफजी वेरिएंट के हैं। यहां कुल 44 में से 28 सैंपलों में एक्सएफजी वेरिएंट पहचाना गया है। कोरोना का एक्सएफजी वेरिएंट सबसे पहले कनाडा में मिला था और अब तक भारत सहित 38 देशों में फैल चुका है। कोविड के दूसरे वेरिएंट की तरह ही इससे भी सबसे ज्यादा बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को है।
एक्सएफजी वेरिएंट क्या है?
एक्सएफजी कोविड-19 वायरस का एक रिकॉंबिनेंट वेरिएंट है। इसका मतलब है कि यह वायरस के 2 पुराने वेरिएंट्स, एलएफ.7 और एलपी.8.1.2 के आपस में मिल जाने से बना है। जब कोई व्यक्ति एक साथ दो अलग-अलग वेरिएंट्स से संक्रमित होता है, वायरस उनके जीन को आपस में मिक्स कर सकता है। उसी से इसतरह के वेरिएंट बनते हैं। एक्सएफजी, ओमिक्रॉन फैमिली का ही हिस्सा है, जो 2021 के अंत से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फैलने वाला वेरिएंट रहा है। इसे पहली बार कनाडा में पहचाना गया था।