देश में कोरोना के एक लाख 67 हजार नए मामले

कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ती दिख रही है। कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। कोरोना के आज 1,67,059 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी टेंशन बढ़ा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 1192 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 2,54,076 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। डेली पाजिटिविटी रेट भी अब 11.69 % हो गया है।

देश में अब कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 17,43,059 हो गए हैं। वहीं, इसके अब तक 4,14,69,499 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 3,92,30,198 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 4,96,242 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

20 दिन बाद दो लाख से कम केस

बता दें कि देश में लगभग 20 दिन बाद कोरोना के दो लाख से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले 10 जनवरी को करीब 1 लाख 94 हजार मामले सामने आए थे।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीआमआर) ने कहा है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,28,672 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं, अब तक कल तक कुल 73,06,97,193 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 01 February 2022 12:23
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक