ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
सहरसा । बिहार के सहरसा से आनंद विहार जा रही पुरबिया एक्सप्रेस बेगूसराय में अपनी रफ्तार के दौरान ही दो खंड में बंट गई। इसके बाद तेज आवाज व जोर के झटकों के साथ ट्रेन खड़ी हो गई। यात्रियों में किसी अनहोनी की आशंका से अफरातफरी मच गई। यात्री ट्रेन से कूद कर भागने लगे। कुछ पल के लिए ट्रेन चालक दल से लेकर यात्री, टीटीई व गार्ड भी परेशान हो गए। चालक दल पहले वैक्यूम की आवाज समझ रहे थे लेकिन जब ट्रेन से उतर कर देखा तो माजरा कुछ और ही था। आधी ट्रेन आगे तो आधी ट्रेन पिछे छूटी खड़ी है। दो पार्ट हुई ट्रेन करीब 40 मीटर एक दूसरे से अलग खड़ी थी। घटना रविवार की दोपहर बाद लाखो-बेगूसराय स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 162/25 पर बेगूसराय मंडल कारा के सामने हुई। ट्रेन के दो पार्ट होने की घटना के बाद देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के कर्मी भी पहुंचे। घटना की सूचना पर अप व डाउन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। हालांकि, कुछ देर बाद डाउन में परिचालन शरू कर दिया गया जबकि अप में परिचालन करीब दो घंटे तक बाधित रहा। ट्रेन के चालक एके मंडल व गार्ड मधुसूदन पांडेय ने बताया कि ट्रेन अपनी निर्धारित रफ्तार से ही चल रही थी। अचानक कपलिंग टूटने से ट्रेन झटके के साथ रुक गई। इससे यात्रियों में थोड़ी घबराहट हुई। ट्रेन के कोच नम्बर डी-7 व डी-8 दो भाग में बंट गया। फिलहाल कपलिंग को जोड़ किसी तरह बरौनी तक ट्रेन को ले जाने का प्रयास किया गया है।सहरसा से आनंद विहार जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस के स्लीपर कोच की कपलिंग खुलने और ट्रेन के दो भाग हो जाने के मामले की जांच होगी। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि किस टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ऐसा हुआ है, यह पता लगाया जाएगा। ट्रेन के आनंद विहार(दिल्ली) पहुंचने और वापस सहरसा लौटने पर दोनों जगह जांच होगी।