ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
किसान नेता राकेश टिकैत ने हैशटैग विश्वासघात_दिवस का इस्तेमाल कर एक ट्वीट में लिखा कि देश के किसानों के साथ वादाखिलाफी कर किसानों के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया गया है। किसानों के साथ हुए इस विश्वासघात से यह स्पष्ट है कि देश का किसान एक लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहें।
नयी दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को केंद्र सरकार पर एक भी वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। इसी के साथ ही किसान संगठन सोमवार को विश्वासघात दिवस मना रही है। दरअसल, केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का एक साल से अधिक समय तक आंदोलन चला था।
किसान नेता राकेश टिकैत ने हैशटैग विश्वासघात_दिवस का इस्तेमाल कर एक ट्वीट में लिखा कि देश के किसानों के साथ वादाखिलाफी कर किसानों के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया गया है। किसानों के साथ हुए इस विश्वासघात से यह स्पष्ट है कि देश का किसान एक लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहें।
इससे पहले राकेश टिकैत ने रविवार को कहा था कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में जो भी वादा किया है उसे पूरा करें। हम चुनाव से अलग हैं हमारा एक मत है हम भी किसी को दे देंगे। मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा। जनता सरकार से ख़ुश होगी तो उन्हें वोट देगी, नाराज़ होगी तो किसी और को वोट देगी।
गौरतलब है कि किसानों ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर एक साल से अधिक समय तक प्रदर्शन किया था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने अपना रुख बदलते हुए केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस ले लिया था और किसानों की समस्याओं के समाधान की बात कही थी।