महासंघ ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन बीईओ को सौंपा Featured

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ विकासखंड बलौदा के अध्यक्ष हरीश कुमार गोपाल के द्वारा  विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा श्याम रतन खाण्डे को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
इसमें मुख्य रूप से एक जनवरी 2019 से लंबित महंगाई भत्ते की एरियर्स राशि के साथ माह अक्टूबर 2019 का वेतन दीपावली के पूर्व भुगतान किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। इसमें यह भी निवेदित किया गया है कि जुलाई 2019 से संविलियन किए गए समस्त शिक्षकों का लंबित वेतन अति शीघ्र प्रदान किया जाए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्याम रतन खांडे के द्वारा महंगाई भत्ता को अतिशीघ्र भुगतान के लिए कहा गया जो दीपावली के पूर्व प्रदान किया जाएगा। इस पर रामस्वरूप साहू, उमेश राठौर, दिलीप कुमार मरावी, पूनम कुमार साहू, रामकुमार कश्यप, सुशील कंवर, शंकर कंवर, कृष्ण कुमार देवांगन आदि मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक