कब्र खोदकर निकाला शव, पीएम के लिए भेजा Featured

मजदूर की संदिग्ध मौत के बाद शव को कर दिया था दफन
जैजैपुर क्षेत्र के खम्हारडीह का मामला
जांजगीर-चांपा। संदिग्ध स्थिति में मजदूर की मौत के बाद उसके शव को दफन कर दिया गया। मृतका की पत्नी की रिपोर्ट के बाद आज कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान रायगढ़ और जांजगीर चांपा जिले की पुलिस बड़ी संख्या में मौजूद थी।
जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम खम्हारडीह राजकुमार चन्द्रा अपनी पत्नी त्रिवेणी चन्द्रा और छोटे पुत्र ईश्वर चन्द्रा के साथ ग्राम पूंजीपथरा रायगढ़ में रहता था। वह अंजली पावर प्लांट उज्जवलपुर गिरवानी पूंजीपथरा में काम करता था। रोज की तरह बीते 12 सितंबर को राजकुमार चंद्रा काम करने कंपनी गया था। जब वह घर से काम पर निकला तो पूरी तरह स्वस्थ था। कुछ देर बाद राजकुमार चंद्रा की हार्ट अटैक में मौत होने और उसकी लाश  अस्पताल में होने की खबर परिजनों को दी गई। उसकी पत्नी तत्काल अस्पताल पहुंची, तब ठेकेदार नागेश्ववर बरेठ ने उसे वहां रोने से मना करते हुए किसी तरह की सहयोग राशि नहीं मिलने का हवाला दिया। इसके बाद ठेकेदार ने कुछ लोगों के सहयोग से शव को उसके गृहग्राम खम्हारडीह लाया गया। के बाद शव को दफन कर दिया गया। इधर, कंपनी से किसी तरह का सहयोग नहीं मिलने और मामला संदिग्ध लगने पर मृतक की पत्नी ने पूंजीपथरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
--------

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक