सीएम बघेल के बयान पर पूर्व सीएम रमन का पलटवार, बोले- छोटी मानसिकता के हैं भूपेश, सावरकर को मिलना चाहिए भारत रत्न Featured

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सावरकर पर दिए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पलटवार किया है. रमन सिंह ने कहा भूपेश बघेल छोटी मानसिकता के हैं. उनके कहने से सावरकर के चरित्र पर कोई कीचड़ नहीं उछाल सकता है.

पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर ने 11 साल काला पानी की सजा काटी है. भूपेश बघेल एक दिन काट कर दिखाएं. सावरकर को भारत रत्न मिलना चाहिए. पिछली सरकार का दोष था कि उन्हें नहीं मिला.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि गोडसे सावरकर का शिष्य था और यह एक ऐतिहासिक तथ्य है जिसे कोई नकार नहीं सकता है. सावरकर महात्मा गांधी की हत्या की साजिश का हिस्सा था. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिलाने का वादा किया है. इस वादे के साथ ही सावरकर को लेकर चर्चाओं का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. पक्ष विपक्ष के नेता बयानबाजी कर रहे हैं.

 

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक