देश में डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना के मामले, छत्तीसगढ़ में राहत, लगातार घट रहा संक्रमण दर Featured

रायपुर। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले अब भी डेढ़ लाख से ऊपर बने हुए हैं। वहीं कोरोना के लिहाज से छत्तीसगढ़ में लगातार राहत मिल रही है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 3 हजार से भी कम मामले सामने आए। वहीं इस दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण में 1.72 लाख नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 1008 लोगों की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान 14 मरीजों की जान गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान 1,72,433 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,59,107 लोग स्वस्थ भी हुए। देश में लगातार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसके कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। देश में फिलहाल 15 लाख 33 हजार 921 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक देश में 3 करोड़ 97 लाख 70 हजार 414 लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक देश में  4 लाख 98 हजार 983 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 10.99% रही।

छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 6.15 प्रतिशत

इधर छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर में काफी कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 44 हजार 918 सैंपलों की जांच की गई। इस दौरान प्रदेश में कुल प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 6.15 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए में से 2764 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 11 लाख 31 हजार 868 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 2437 लोग डिस्चार्ज हुए इसके साथ ही स्वास्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 10 लाख 96 हजार 510 तक पहुंच गई है।

प्रदेश में हुई 14 मौतों के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 13883 तक पहुंच गया है वही प्रदेश में अब 21475 मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक मामले रायपुर से सामने आए। यहां 383 नए संक्रमित मिले हैं।  इसके अलावा दुर्ग से 280, कांकेर से 263, राजनांदगांव से 158, बिलासपुर से 159, कोंडागांव से 150, धमतरी से 139, रायगढ़ से 111, कोरबा से 113 व बस्तर 106 के सामने आए।

प्रदेश के 09 जिलों में 01 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए

प्रदेश के 9 जिलों में 1 से 50 के बीच कोरोना के मामले मिले। सुकमा से 4, गरियाबंद से 18, कोरिया से 27, महासमुंद से 30, दंतेवाड़ा से 33, मुंगेली से 34, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 37, बीजापुर से 42 व बलौदाबाजार से 45 मामले सामने आए। इसी प्रकार बलरामपुर से 57, बालोद से 61, कबीरधाम से 82, जांजगीर-चांपा से 83, बेमेतरा से 84, सूरजपुर से 84, जशपुर से 86 व सरगुजा से 95 कोरोना संक्रमित पाए गए।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक