ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज साईंस कॉलेज मैदान पहंुचकर वहां 3 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री आयोजन स्थल पर 2 घंटे से अधिक समय तक रहे। इस दौरान उन्होंने वहां मुख्य मंच, भोजन पंडाल, कृषि और सेवा ग्राम प्रदर्शनी, बस्तर संभाग के स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भोजन पंडाल में सांसद श्री राहुल गांधी गांधीवादी विचारकों और भूमिहीन कृषि मजदूरों के साथ भोजन करेंगे।
लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी 3 फरवरी को राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ करेंगे साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ तथा माना रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल चौथी बटालियन परिसर में स्थापित की जाने वाली ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का भूमिपूजन करेंगे। श्री राहुल गांधी दोपहर 12 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे और वहां से सीधे साईंस कॉलेज मैदान आएंगे। श्री राहुल गांधी कार्यक्रम के बाद अपरान्ह 3.40 बजे विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर और उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, जनसंपर्क सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।