Bhilai में जल्द शुरू होंगे दो और धनवंतरी मेडिकल स्टोर, शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला में तैयार हुआ स्ट्रक्चर Featured

भिलाई। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने शुरू की गई श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का क्रियान्वयन तेजी से हो रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम भिलाई क्षेत्र में दो नए मेडिकल स्टोर जल्द शुरू हो जाएंगे। इनमें से एक शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला व दूसरा जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सेक्टर 9 के बाद शुरू किया जाएगा।

शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला में श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर शुरू करने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेडिकल स्टोर के लिए स्ट्रक्चर भी तैयार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां जल्द ही मेडिकल स्टोर का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस स्टोर में लोगों को 55 फ़ीसदी छूट के साथ लोगों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भी है शास्त्री हॉस्पिटल में

शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला में प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र भी संचालित किया जा रहा है। जहां वर्तमान में लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अनुसार श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर का संचालन यहां होने से मरीजों को और अधिक लाभ मिलेगा। जो दवाइयां प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में नहीं मिल पाती वह दवाइयां श्री धनवंत्री मेडिकल स्टोर में मिल सकती हैं।

यहां एनओसी के इंतजार में निगम

इधर जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के पास श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर संचालन के लिए स्थल चयन कर लिया गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र का स्थल होने के कारण यहां एनओसी का इंतजार किया जा रहा है। सेक्टर 9 हॉस्पिटल के पास श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोले जाने को लेकर निगम द्वारा तैयारियां कर ली गई है। भिलाई इस्पात संयंत्र से क्लीयरेंस मिलते हैं यहां काम शुरू कर दिया जाएगा।

तैयारियां पूरी, जल्द शुरू होगा संचालन

नगर निगम भिलाई के जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की तैयारियां पूरी हो गई है। जल्द ही यहां सेवा शुरू कर दी जाएगी। वहीं सेक्टर-9 हॉस्पिटल में अभी स्थल चयन की प्रक्रिया जारी है। प्रक्रिया पूरी होते ही सेक्टर 9 हॉस्पिटल के पास भी स्टोर का संचालन शुरू किया जाएगा।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक