Print this page

ताइवान के डिफेंस जोन में घुसे पांच चीनी विमान

By February 01, 2022 112

चीन ने अपने पांच सैन्य विमानों को ताइवान की ओर भेजा और ये वहां के एयर डिफेंस आइडेंटीफिकेशन जोनमें सोमवार को दाखिल हो गए। इस महीने का यह 24वां चीनी घुसपैठ है। बता दें कि चीनी सीमा में घुसने वाले तीन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स शेनयांग जे-16 फाइटर जेट और एक शेनयांग जे-16 डी इलेक्ट्रोनिक वारफेयर प्लेन और एक शांक्सी केजे-500 एयरक्राफ्ट है।इसके जवाब में ताइवान ने भी एयरक्राफ्ट भेजे, रेडियो वार्निंग जारी की और घुसपैठिए विमानों की मानिटरिंग के लिए हवाई सुरक्षा की तैनाती कर दी। इस माह चीन ने करीब हर दिन ताइवान के आइडेंटिफिकेशन जोन में अपने प्लेन को भेजा है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीन द्वारा भेजे गए विमानों में 24 ‘जे-16 लड़ाकू विमान’ और 10 ‘जे-10 विमान’, अन्य सहायक विमान और ‘इलेक्ट्रानिक’ लड़ाकू विमान थे।
ताइवान की वायु सेना ने इस गतिविधि का पता चलने पर अपने विमान भी फौरन रवाना किए और वायु रक्षा रडार प्रणाली से‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के विमानों पर नजर रखी। ताइवान की सरकार पिछले डेढ़ साल से नियमित रूप से इस संबंध में आंकड़े जारी कर रही है। उनके अनुसार, तब से चीनी पायलट लगभग रोज ताइवान की ओर उड़ान भर रहे हैं। इससे पहले चीन के सर्वाधिक 56 विमानों ने पिछले साल अक्टूबर में ताइवान की ओर उड़ान भरी थी।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 01 February 2022 15:41
newscreation

Latest from newscreation