Print this page

J&K में युवती पर हुए तेजाब हमले को लेकर आक्रोशित दिखी जनता, दोषी को 'फांसी' दो के लगाए नारे Featured

By February 03, 2022 100

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में एक 24 वर्षीय महिला पर कथित तौर पर तेजाब फेंकने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी ने सगाई के प्रस्ताव को ठुकराने पर पीड़िता पर तेजाब फेंका। यह घटना मंगलवार को हवाल इलाके की है।

 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 24 वर्षीय महिला पर हुए तेजाब हमले की निंदा करते हुए शहर के लोगों ने जहांगीर चौक पर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां दिखाई दीं और उन्होंने 'हमें न्याय चाहिए' और 'अपराधी को फांसी दो' जैसे नारे भी लगाए। 

प्रभासाक्षी के संवाददाता ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि यह एसिड अटैक सिर्फ एक बेटी पर नहीं बल्कि पूरे समुदाय पर है। प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित कर सकें। यह एसिड अटैक सिर्फ एक बेटी पर नहीं बल्कि पूरे समुदाय पर है। अपराधी को फांसी दी जानी चाहिए।

वहीं अन्य प्रदर्शनकारी ने मांग की कि लड़की पर तेजाब फेंकने वाले को फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस लड़के (अपराधी) को सबके सामने फांसी दी जानी चाहिए, जैसे किसी दूसरे देश में दोषियों के साथ व्यवहार किया जाता है। सरकार को कानूनों में संशोधन करना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में एक 24 वर्षीय महिला पर कथित तौर पर तेजाब फेंकने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी ने सगाई के प्रस्ताव को ठुकराने पर पीड़िता पर तेजाब फेंका। यह घटना मंगलवार को हवाल इलाके की है। अन्य दो गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपराध में मुख्य आरोपी की सहायता की। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी एक दवा की दुकान पर काम करता है और मंगलवार शाम वह दुकान से छुट्टी लेकर स्कूटर पर उस जगह चला गया, जहां युवती काम करती थी। उसके साथ मोमिन नजीर शेख नाम का एक शख्स भी था। मंगलवार की शाम घर वापस जाते समय आरोपी ने युवती का पीछा किया और उस पर तेजाब फेंक दिया। इसके बाद वे दुकान पर वापस चला गया।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation