जिलाधीश के नाम सौंपे ज्ञापन
दुर्ग। शिवसेना ने जनहित की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को निगम मुख्यालय के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकत्र्ताओं द्वारा निगम की लचर कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। धरना उपरांत शिवसैनिकों ने कलेक्टर व आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर जनहितों की समस्याओं का जल्द निराकरण की मांग की गई। यह प्रदर्शन शिवसेना नेता सौरभ लक्की शर्मा, शिवराम केशरवानी, डॉ. आनंद मल्होत्रा. पप्पू मानिकपुरी. रमेश गोस्वामी. राजेश ठावरे के नेतृत्व में किया गया। शिवसैनिकों की मांगों में गरीबों को व्यवसाय हेतु आबंटित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानों की जांच कर किराएदार बतौर दुकान पर कब्जा किए लोगों को बेदखल कर जरुरतमंद बेरोजगारों को उपलब्ध करवाने, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के सभी दुकानों के आबंटन रद्द करना, तालाबों के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य की जांच, अमृत मिशन योजना के अंतर्गत खुदाई कार्य को जल्द पूर्ण करने, पुष्पवाटिका को जीर्णोद्धार करके पुन: चालू किया जाए नहीं तो उसे मुक्तिधाम के साथ जोड़ा जाए। निगम में कार्यरत कर्मचारियों व भृत्य के लिए यूनिफ ार्म की व्यवस्था, निगम परिसर में भ्रष्टाचार पर रोक, 60 वार्डो में आंगनबाड़ी के लिए जगह उपलब्ध करवाना, संपत्ति कर एवं जलकर में की वृद्धि को कम करना, दुर्ग शहर की गंदगी से मुक्त कराना आदि शामिल है।