Print this page

विकास प्रदर्शनी देख गदगद हुए : सुकमा स्टॉल के पास ठिठक गए सांसद राहुल गांधी, हाइड्रो पावर सिंचाई प्रणाली की जमकर सराहना की Featured

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ करने पहुंचे हैं।

सांसद राहुल गांधी ने इस दौरान साईंस कॉलेज के मुख्य कार्यक्रम स्थल में लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उसके बाद उन्होंने बस्तर अंचल के सुकमा जिले के गिरदाल पारा हाइड्रो पावर बेस्ड पंपिंग स्किम इरिगेशन प्रोजेक्ट देखकर इसकी सराहना की। डोम में विकास प्रदर्शनी देखकर सांसद गदगद हो गए। इस दौरान सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास प्रदर्शनी के स्टॉल में मिट्टी के दीए बनाकर देखे।

जल संसाधन विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी के डोम में इसका मॉडल प्रदर्शित किया गया है। जहां बताया गया कि यहां बिना बिजली और बिना अन्य ईंधन के 24 घंटे सिंचाई होती है। इससे सैकड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इस बात से सांसद राहुल गांधी काफी खुश हुए। इस दौरान उन्होंने इससे जुड़े सवाल भी पूछे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी इस मॉडल का अवलोकन किया।

बता दें कि लोकसभा सांसद राहुल गांधी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे पहुंचे। जहां से वे सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बस्तर के कलाकारों ने गौर मुकुट पहनाकर छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले राहुल गांधी ने गैलरी में बने दंतेश्वरी मंदिर में माथा टेका।

इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ राहुल गांधी का स्वागत किए। इसके बाद यहां से बस में सवार होकर सांसद राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अन्य मंत्रियों व विधायकों के साथ साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। इस दौरान छत्तीसगढ़ की अनेक विकासपरक योजनाओं की सीएम ने सांसद राहुल गांधी को जानकारी दी।

साइंस कॉलेज मैदान पहुंचने के बाद राहुल गांधी सीधे प्रदर्शनी स्थल पहुंचे। साइंस कॉलेज मैदान में सरकार द्वारा कृषि एवं सेवाग्राम प्रदर्शनी लगाई गई है। वहीं बस्तर संभाग के विभिन्न कलात्मक वस्तुओं का स्टाल भी लगाया गया है। राहुल गांधी ने प्रदर्शनी देखने के बाद बस्तर के कलाकारी की सराहना की। इस दौरान उन्होंने काफी देर तक कलाकारों के साथ बातचीत भी की।

राहुल गांधी ने प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान बस्तर डोम में दंतेवाड़ा के डेनेक्स के तहत कार्यरत महिलाओं-युवाओं से बात की। उन्होंने उनके अनुभव जाने और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें डेनेक्स से कई कंपनियों ने पांच साल में 75 लाख उत्पाद बनाने के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के MOU किये हैं।

लोकसभा सांसद राहुल गांधी कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ करेंगे। साथ ही वे महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ तथा माना रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल चौथी बटालियन परिसर में स्थापित की जाने वाली ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का भूमिपूजन करेंगे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation