Print this page

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने साइंस कालेज मैदान में की जा रही तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर. प्रदेश के मुख्य सचिवअमिताभ जैन ने आज रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में सांसद राहुल गांधी के तीन फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।  राहुल गांधी यहां राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ और नवा रायपुर में बनने वाले सेवाग्राम तथा छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का भूमिपूजन करेंगे।

मुख्य सचिव श्री जैन ने अधिकारियों के साथ रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में लगाए जा रहे विभिन्न स्टाल का निरीक्षण किया और तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य सचिव श्री जैन ने बस्तर डोम में बस्तर संभाग के जिलों द्वारा लगाई जा रही प्रदर्शनी और स्टॉल का अवलोकन किया है। यहां बस्तर की समृद्ध संस्कृतिक परंपरा और रहन-सहन को प्रदर्शित करते स्टाल लगाए जा रहे हैं। प्रदर्शनी में बस्तर डोम आकर्षण का मुख्य केंद्र है। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव सामान्य प्रशासन डॉ. कमलप्रीत सिंह, जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, गोधन न्याय योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, बस्तर कमिश्नर श्री श्याम धावडे़ सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 03 February 2022 12:22
newscreation

Latest from newscreation