Print this page

यात्री ट्रेनों को कुसमुंडा से चलाने की मांग को लेकर 3 फरवरी को उग्र आंदोलन कर, माकपा रेल चक्काजाम करेगी Featured

कोरबा जिले के कुसमुंडा के गेवरा रेल्वे स्टेशन से बंद ट्रेनों को चालू करने की मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत पुतला दहन करने के बाद 3 फरवरी को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है जिसको लेकर बांकी मोंगरा कुसमुंडा दीपका और गांव गांव में बैठक आयोजित कर रेल्वे के खिलाफ चक्काजाम की तैयारी की जा रही है।
माकपा के जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला सचिव प्रशांत झा ,वी एम मनोहर, प्रताप दास,अशोक,जनाराम कर्ष,जवाहर सिंह कंवर, डी एल टंडन उपस्थित थे और गेवरा रोड से ट्रेन चालू कराने के लिए रेल रोको आंदोलन और चक्काजाम में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित कराने के साथ चक्काजाम को सफल बनाने की योजना बनाई गई।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation